पत्रकार हत्याकांड: मुख्य साजिशकर्ता सीवान से गया जेल स्थानांतरित

पत्रकार हत्याकांड: मुख्य साजिशकर्ता सीवान से गया जेल स्थानांतरित

सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी लड्डन मियां को जिला प्रशासन ने गुरूवार को अहले सुबह गया जेल स्थानांतरित कर दिया.

गौरतलब हो कि लड्डन ने ही रोहित, रिशु, सोनू, विजय और एक अपराधी राजेश को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के लिये सुपारी दी थी. हत्यारों को लड्डन मियां ने जमीन का लालच भी दिया था. सभी आरोपियों ने मिलकर राजदेव रंजन की घर लौटने के क्रम में 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपित अभी जेल की हवा खा रहे हैं. इससे पूर्व आठ अगस्त को कोर्ट ने लड्डन मियां की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक सीवान के अनुमंडल पदाधिकारी व एएसपी के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि सीवान जेल में छापेमारी हुई थी. छापेमारी के दौरान जेल से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थी. हालांकि पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि छापेमारी में क्या मिला है. वही प्रशासन ने पचास हजार के इनामी अपराधी रईस खां को भी सीवान से बक्सर जेल भेजा है. रईस खां के पास से सेना का हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.

साभार: नारद मीडिया, सीवान

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें