बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

Patna: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे चरण में गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया। आईजीआईएमएस में टीका लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लेने की अपील की और टीका को पूरी तरह सुरक्षित बताया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में अब तक 29 लाख लोगों ने वैक्सीन ले लिया है। कई लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। 
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर विभाग सर्तक है। इसलिए अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है। स्टेशन, हवाई अडडा और बस अड्डों पर कोरोना की जांच की जा रही है। फिलहाल बिहार में कोरोना के 1580 मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares
A valid URL was not provided.