रजनीकांत को मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

रजनीकांत को मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

सुपरस्टार रजनीकांत को जल्द ही फिल्म जगत के सबसे बड़े पुरस्कार यानी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट कर लिखा-‘मुझे इस बात की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों में से एक रजनीकांत जी को दिया जा रहा है। ऐक्‍टर, प्रड्यूसर और स्‍क्रीनराइटर के तौर पर उनका योगदान आइकॉनिक है।’

इसके साथ ही प्रकाश जावेड़कर ने एक और ट्वीट के जरिये जूरी मेंबर्स में शामिल आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्‍वजीत चटर्जी जैसे प्रतिष्‍ठित लोगों का धन्‍यवाद दिया। इन 5 सदस्‍यों ने एकमत से रजनीकांत के नाम की सिफारिश की थी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-”कई पीढ़ियों तक लोकप्रिय रहे, एक ऐसे शख्स जो कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं और लोकप्रिय हैं… वो शख्स रजनीकांत आपके लिए। यह बेहद खुशी की बात है कि ‘थलाइवा’ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।’

रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने से उनके फैंस में खुशी की लहर है। रजनीकांत के तमाम चाहनेवाले उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। रजनीकांत ने 975 में के बालाचंदर की फिल्‍म अपूर्व रगंगाल से अपना फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आये और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता। रजनीकांत को दक्षिण सिनेमा में ‘थलाइवा’ यानी भगवान का दर्जा दिया जाता है और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें