राज्यपाल ने राजभवन में नई वेबसाइट को किया लॉन्च

राज्यपाल ने राजभवन में नई वेबसाइट को किया लॉन्च

पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में गुरुवार को बिहार के नये वेबसाइट को लॉन्च किया। एनआईसी-राजभवन के इस वेबसाइट में अनेक नये फीचर्स जोड़े गये हैं।

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों के आधार पर तैयार किया गया यह वेबसाइट हिन्दी एवं अंग्रेजी- दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें स्क्रीन रीडर की सुविधा उपलब्ध होने के कारण दिव्यांगजन भी इसका उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल एवं टैबलेट उपकरण के माध्यम से भी इस वेबसाइट को खोलकर देखा जा सकता है। इसका रिस्पांस टाइम और यूजर इंटरफेस पूर्व के वेबसाइट की तुलना में अत्यन्त ही सुगम है।

इस वेबसाइट पर राज्यपाल से संबंधित सूचनाएं, तिथिवार उनके भाषण एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों के चित्र उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त इसपर राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी किये गये अधिसूचना, परिपत्र, आदेश, प्रेस-विज्ञप्ति, विश्वविद्यालयों एवं उनके कुलपति, प्रतिकुलपति एवं रजिस्ट्रार से संबंधित अद्यतन जानकारियां इत्यादि भी उपलब्ध हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें