चोरी की आधा दर्जन बाईक, एक कार व दो मोटर सहित पाँच गिरफ्तार

चोरी की आधा दर्जन बाईक, एक कार व दो मोटर सहित पाँच गिरफ्तार

बेतिया:  नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर बिनटोली गाँव मे बुधवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाईक व एक कार तथा दो पानी के मोटर को बरामद किया है।वही मामले मे खरीद बिक्री करने वाले पाँच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने गुरुवार को  बताया कि शाम मे गशती के दौरान सअनि रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मंगलपुर ढाला पर थे।तभी पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बरियारपुर बिनटोली गाव निवासी अनिल कुमार जो बाईक मिस्त्री है।उसके घर चोरी की बाईक व कार है  तथा चार पांच लोग वहा उपस्थित होकर खरीद बिक्री की बात कर रहे है।

सुचना के आलोक मे पुलिस बरियारपुर बिनटोली पहुच उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया।घर की तलाशी लेने पर घर मे अनिल कुमार बरियारपुर बिनटोली, रविन्द्र कुमार सिरिसिया थाना के कौवाहा लक्ष्मीपुर, राजेश कुमार योगापट्टी फतेपुर निवासी बैठकर खरीद बिक्री की बात कर रहे है।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर घर की तलाशी लिया ।जहा से चार बाईक ,एक कार तथा दो पानी मोटर बरामद किया गया।कागजात मागने पर किसी का कागजात नही दे पाये।तीनों से पुछ ताछ पर पुलिस को पता चला कि सभी लोग बाईक चोरी कर अनिल के हाथो बेचते है।जहा वह पुरे सामान को अलग अलग कर बेच देता है।

पूछताछ मे गुड्डू राम व सुनील मुखिया बरियारपुर बिनटोली निवासी को एक एक बाईक बेचा है।पुलिस ने दोनों के घर छापेमारी कर दोनों चोरी की बाईक समेत दोनो को दबोच लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गये पाँचो आरोपियों से पुछ ताछ जारी है।ये आरोपी बाईक चोरी कर अनील मिस्त्री को बेचते थे।जहा मुख्य आरोपी अनील कुमार , के हाथो राजेश व रविन्द्र बाईक चोरी कर बेचते थे।वही मिस्त्री सभी चोरी की गाड़ियों को बेचकर किमत देता था।पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से और भी कुछ सुराग मिले है।पुलिस आगे की कारवाई मे जुट गईं हैं ।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें