भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन जनवरी को बिहार में, मुजफ्फरपुर-वैशाली में करेंगे सभाएं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन जनवरी को बिहार में, मुजफ्फरपुर-वैशाली में करेंगे सभाएं

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन जनवरी को बिहार आ रहे हैं। वे बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली में राजनीतिक सभा तथा सारण जिले के सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। तीन जनवरी को भाजपा अध्यक्ष बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह पटना के कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वैशाली के गोरौल तथा मुजफ्फरपुर के पारु स्थित उच्च विद्यालय में दिन के 12.15 बजे राजनीतिक सभा करेंगे। वे छपरा के सोनपुर हरिहर क्षेत्र में बाबा हरिहरनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर आने की सूचना जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर समिति को दी गई है, जिसके बाद से मंदिर समिति जेपी नड्डा के पूजा-पाठ संबंधित तमाम व्यवस्था करने में जुट गई है। हालांकि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं भेजी गई है लेकिन उनके हरिहरनाथ मंदिर में आगमन की औपचारिक जानकारी तत्काल मुहैया कराई गई है। जिसके बाद से बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड तमाम तरह की तैयारियों में जुट गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ये राजनीतिक कार्यक्रम पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है। जिस तरह से बिहार में भाजपा सत्ता से बेदखल हुई है। उसके बाद अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं। कुछ महीने पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आए थे। उसके बाद अमित शाह छपरा के दौरे पर भी आए थे। जेपी नड्डा का यह दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें