शत्रुघ्न सिन्हा ने की कन्हैया कुमार की तारीफ

नई दिल्ली: पटना साहिब से दूसरी बार भाजपा के लोकसभा सांसद चुने गए शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के उस भाषण की पतारीफ की जो उसने तिहाड़ जेल से अपनी रिहायी के बाद दिया था.

सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा कि ‘माननीय अदालत द्वारा कन्हैया को जमानत (यद्यपि सशर्त) प्रदान करने को लेकर प्रसन्न हूं और खुशी है कि उसे जेल से रिहा कर दिया गया है’. एक और अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि ‘उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह स्वयं को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ’.  सिन्हा ने कहा, ‘जेल से रिहा होने के बाद जब कन्हैया जेएनयू में भाषण दे रहा था तब वह ऊर्जा से ओतप्रोत था और उसकी भावभंगिमा प्रभावी थी’
भाजपा के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कन्हैया के समर्थन में इसलिए बोले क्योंकि उन्होंने युवक को देश के खिलाफ कुछ भी बोलते हुए नहीं देखा और इसलिए भी क्योंकि वह बिहार का रहने वाला है. सिन्हा ने कहा कि कहा कि ‘बिहार मेरी ताकत और बिहार मेरी कमजोरी है’.

PHOTO: GOOGLE

0Shares
A valid URL was not provided.