Patna: भाजपा के नेता और लखीसराय से विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए है. स्पीकर पद को लेकर हुए चुनाव में विपक्ष ने अवध किशोर चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था.
सदन में नोक झोक के बीच स्पीकर पद के लिए प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने प्रक्रिया शुरू करवाई. विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में 126 और विपक्ष में 114 सदस्यों ने मतदान किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव उन्हें आसन तक ले गए. जहाँ उन्होंने स्पीकर के आसन को ग्रहण किया.