Patna: बिहार की राजनीति में गहमा उस समय और बढ़ गई जब भाजपा में वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाला मामले में रांची में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो जारी किया.
इस ऑडियो में लालू प्रसाद यादव सत्तारूढ़ दल के एक विधायक से यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में वे शामिल ना हो और एब्सेंट हो जाए. हालांकि विधायक के द्वारा पार्टी में होने का हवाला दिया गया है. फिर भी लालू यादव उनसे अब्सेंट होने की बातें कहते सुने जा सकते हैं.
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
सुशील मोदी ने इस ऑडियो को जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि लालू यादव का असली चेहरा उजागर हो गया है.
इस ऑडियो के सामने आने के साथ ही बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. पक्ष के लोग लालू यादव पर सरकार अस्थिर करने का आरोप लगा रहें है. साथ ही जेल मैनुअल का उल्लंघन बात रहें है. वही राष्ट्रीय जनता दल ने इस ऑडियो को फर्जी करार दिया है.