अरविंद केजरीवाल 22 जून को ही आयेंगे बिहार, अध्यादेश पर समर्थन जुटाने की करेंगे कोशिश

अरविंद केजरीवाल 22 जून को ही आयेंगे बिहार, अध्यादेश पर समर्थन जुटाने की करेंगे कोशिश

पटना, 20 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिन पहले यानि 22 जून को पटना आ जायेंगे। बैठक में 17 राज्यों के बड़े नेताओं के आने की संभावना है। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी एक दिन पहले ही पटना पहुंचेंगे।

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि 22 जून को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत गाजे बाजे के साथ पटना एयरपोर्ट पर किया जायेगा। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। सभी तैयारी में जुट गये हैं।

अरविंद केजरीवाल स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल का पहला एजेंडा केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के लिए लाए गए अध्यादेश पर समर्थन जुटाना होगा। इसके बाद 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की सूची

राजधानी पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आयेंगे। इसके अलावा शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने के बाद सितंबर 2022 से ही विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं। वे कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है। आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तमिलनाडु के सीएम से मिल उन्हें बैठक में आने का निमंत्रण दिया है।

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें