मुंबई से दीपावली और छठ पूजा में घर आने वाले ध्यान दें, मध्य रेलवे चलाएगा 34 त्योहार स्पेशल ट्रेनें

मुंबई से दीपावली और छठ पूजा में घर आने वाले ध्यान दें, मध्य रेलवे चलाएगा 34 त्योहार स्पेशल ट्रेनें

मुंबई: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की सुचारु यात्रा के लिए मध्य रेल ने दीपावली और छठ पूजा पर 34 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वालों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, 01235 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार लको चलेगी। यह ट्रेन दो नवंबर से 23 नवंबर तक चार ट्रिप में 16.40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन 23.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01236 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 04 नवंबर से 25 नवंबर तक चार 4 ट्रिप तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से 04.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, पोखरायण, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-1 क्लास, तीन एसी-2 टीयर, 15 एसी-3 टीयर एवं एक पेंट्री कार की संरचना की गई है।

इसी प्रकार 01241 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 से 26 नवंबर तक चार ट्रिप तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 18.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 01242 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06 से 27 नवंबर तक चार ट्रिप में चलाई जायेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी 1- क्लास, 3 एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टियर और 6 सेकेंड सीटिंग के डिब्बे होंगे।

तीसरी ट्रेन 01243 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 से 15 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। यह गाड़ी 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं 01244 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 03 से 17 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक बुधवार समस्तीपुर से 07.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी- 1 क्लास, तीन एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टीयर और 6 सेकेंड सीटिंग डिब्बों की व्यवस्था होगी।

इसी प्रकार 01245 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 नवंबर से 15 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 01246 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर से 17 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक बुधवार को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-1 क्लास, दो एसी-2 टीयर, पांच एसी-3 टियर, 5 स्लीपर क्लास और 6 सेकेंड सीटिंग क्लास डिब्बे शामिल किए गये हैं।

अगली ट्रेन 01237 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 से 15 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक सोमवार को 20.50 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं 01238 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 03 से 17 नवंबर के बीच तीन ट्रिप में प्रत्येक बुधवार चलेगी। यह बनारस से 01.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, मानिकपुर और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 15 एसी-3 टियर और 3 स्लीपर क्लास कोच होंगे।

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें