नई दिल्ली और सहरसा के बीच चलेगी पूजा विशेष गाड़ी

नई दिल्ली और सहरसा के बीच चलेगी पूजा विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 01690/01689 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी तथा 01692/01691 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन एक-एक फेरें हेतु निम्नवत् किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01690 नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2021 को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.20 बजे, बरेली से 15.52 बजे, सीतापुर से 19.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 01.10 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.40 बजे, समस्तीपुर से 06.35 बजे, बरौनी से 07.50 बजे, बेगूसराय से 08.17 बजे, खगड़िया से 08.52 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 09.42 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01689 सहरसा-नई दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 15.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 15.57 बजे, खगड़िया से 16.52 बजे, बेगूसराय से 17.20 बजे, बरौनी से 18.00 बजे, समस्तीपुर से 19.05 बजे, मुजफ्फरपुर 20.00 बजे, हाजीपुर से 20.55 बजे, छपरा से 22.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे, सीतापुर से 07.10 बजे, बरेली से 10.27 बजे तथा मुरादाबाद से 13.15 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

01692 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे छूटकर दरभगा 21.05 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01691 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 29 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे, तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एसएलआरडी के01 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें