Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19)के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल के छपरा जं रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कोरोना की पहचान करने हेतु थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराए गए. इन स्कैनरों की मददत से किसी भी कोरोना सन्दिग्ध अथवा संक्रमित यात्री की पहचान की जा सकती है और उसे कोरोंनटाइन सेंटर अथवा अस्पताल भेजा जा सकता है.

यह स्टेशन पर प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों का थर्मल जाँच रिकार्ड भी संरक्षित रखेगा जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन के काम आयेगा. इसके पहले थर्मल स्कैनिंग का कार्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मैनुअली किया जाता था.

इसके साथ ही छपरा स्टेशन में प्रवेश करने के लिए कर्मचारियों को थर्मल स्कैनर से होकर गुजरना अनिवार्य किया गया है जो स्टेशन पर में काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों और संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का थर्मल रिकार्ड सुरक्षित रखेगा.

अब छपरा जं रेलवे स्टेशन एवं परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है , प्रवेश केवल मुख्य प्रवेश द्वार के माध्यम से हो रहा है अन्य सभी प्रविष्टियों को सील कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त स्टेशन पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है.

इसके साथ ही वीडियो संदेशों माध्यम से तथा स्टेशन पर लगे टेलीविजनों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने के प्रभावी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में कोरोना के प्रति जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया गया है.

Chhapra: छपरा में जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. कोरोनावायरस का कारण बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है. रविवार को सारण जिलाअधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छपरा में विभिन्न शर्तों के साथ निजी प्रतिष्ठानों और दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके तहत सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगी. फल एवं सब्जी की दुकानों को सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेता धूम धूम कर ही सब्जी बेचेंगे.

इसके अलावा शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे, रेस्टोरेंट ढाबा आदि में सिर्फ होम डिलीवरी तथा तथा टेक अवे सर्विस का संचालन होगा.

सभी प्रकार के वाणिज्य एवं निजी प्रतिष्ठान भी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. निजी कार्यालय में 50% कर्मियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा.

दुकान/ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन किया जाएगा. अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करके दुकानें बंद की जाएग. सर्दी जुकाम या खांसी के लक्षण वाले किसी व्यक्ति को काम करने का काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी

सभी प्रकार के परिवहन सेवा निलंबित रहेगी. टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा का परिचालन संपूर्ण जिला में होगा. सामान के परिवहन से जुड़े वाहनों का लोडिंग अनलोडिंग के साथ परिचालन की अनुमति होगी. सरकारी कार्यालय से जुड़े सभी सरकारी व निजी वाहन के परिचालन की अनुमति होगी. अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन से घर तक परिचालन की अनुमति होगी.

किसी भी दुकानदार द्वारा यदि नियम का उल्लंघन होता है तो दुकानदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तत्वावधान में बिहार के सभी अभियंत्रण विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए “इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई.ओ.टी)” विषय पर एक साप्ताहिक कार्यशाला दिनांक 01/08/2020 से शुरू हुई. टेक्विप के अन्तर्गत विश्वबैंक से संपोषित इस कार्यशाला के मुख्य समन्वयक प्रो०अंशु सिन्हा ने बताया कि अब तक राज्य भर से लगभग 400 छात्रों ने उक्त कार्यशाला में पंजीकरण करवाया है.

प्रो सिन्हा ने बताया कि छात्रों के उत्साह और ज्यादा संख्या को देखते हुए प्रतिदिन दो अलग अलग बैच में प्रशिक्षण दी जाएगी. प्रो सिन्हा पूर्व से ही संस्थान के छात्रों को आई.ओ.टी विषय पर सैद्धांतिक व्याख्यान देते आ रहे हैं, उक्त सैद्धांतिक व्याख्यान के समाप्ति के बाद इस हैंड्सऑन कार्यशाला का आयोजन हुआ है जिसमें यूनिअडीया इंटरनेशनल के प्रशिक्षकों के द्वारा संस्थान के छात्रों के साथ साथ अन्य महाविद्यालयों के छात्रों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.ऋषिकेश चौधरी ने समन्वयन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को संबोधन में कहा कि “इंटरनेट ऑफ थिंग्स” विषय 21वी सदी की सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी खोजों में से एक है, ये रोजमर्रा की वस्तुओं को ‘स्मार्ट’ बनाता है ताकि वे बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के डेटा को संचारित करने और कार्यों को स्वचालित करने में सक्षम हो सकें.

उन्होंने संस्थान के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रो ज़फर अयूब अंसारी को इस कार्यशाला को मूर्त रूप देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. संस्थान के प्राचार्य डॉ श्रीनारायण शर्मा ने छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम किये जाने की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि आई.ओ.टी वर्तमान तकनीकी क्षेत्र की सबसे ज्वलंत विषयों में से एक है जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इंटरैक्टिव स्मार्ट डिवाइस के रूप में कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है. बहुत सारे उद्योग अपनी उत्पादकता बढ़ाने और दक्षता में सुधार करने के लिए इस तकनीक को अपने संचालन में अपनाने लगे हैं. अतः अभियांत्रिकी के छात्रों के लिए इस विषय की प्रयुक्तता का ज्ञान अति आवश्यक है.
उक्त कार्यशाला के समन्वयन में संस्थान के अकादमिक इंचार्ज प्रो.सुधीर पाण्डेय व इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो.मनोज भास्कर, प्रो.के.के.चौबे, प्रो.शिवम कुमार, प्रो.श्रध्या सिंह, प्रो.नेहा निहारिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो रही है. जिले के पानापुर प्रखंड के अलावे मशरख, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर सहित अन्य प्रखंड में पहुंचा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया इस दौरान बाढ़पीड़ितों से हालचाल जाना गया.

डीएम ने बाढ़ पीड़ित से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया. वही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी. इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ भी मौजूद थे. A valid URL was not provided.

Chhapra: ईद उल अजहा व ईद-उल-जुहा का त्यौहार शनिवार को मनाया जाएगा. वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर बिहार में लॉकडाउन है जिसकी वजह से बकरीद का त्यौहार भी लॉकडाउन के साए में बीतेगा. लॉकडाउन को लेकर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बकरीद की नमाज ईदगाह एवं मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं कर अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है.

बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस को देखते हुए 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक के लिए अनलॉक तीन के तहत विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है. इसके अंतर्गत किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. केंद्र सरकार का अनलॉक 3 संबंधित दिशा-निर्देश बिहार राज्य में भी लागू माना जाएगा. बिहार सरकार ने भी 1 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक लॉक डाउन की घोषणा की है.

बताते चलें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 महीने की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. रमजान के पवित्र महीने के साथ में होने के लगभग 70 दिनों के बाद कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया जाता है. बकरीद पर कुर्बानी दी जाती है.

Chhapra: सारण के जलालपुर प्रखंड के निवासी संतोष तिवारी कि इलाहाबाद के हंडिया थाना क्षेत्र के एनएच पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. संतोष तिवारी दिल्ली में सीआरपीएफ की 122वी बटालियन में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे. घटना के वक्त वे कार से सीवान से दिल्ली जा रहे थे. तभी इलाहाबाद के हंडिया में नेशनल हाईवे पर उनकी कार एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार की मौत से 122वीं बटालियन में मातम पसरा है. बताते चलें कि मूल रूप से बिहार के सारण जिले के जलालपुर निवासी संतोष कुमार दिल्ली स्थित सीआरपीएफ 122 वी बटालियन में तैनात थे और वही परिवार के साथ रहते थे. 4 दिन पहले ही छुट्टी लेकर बिहार आए थे. बुधवार की रात अकेले कार से दिल्ली के लिए निकले थे. इस दौरान हाईवे पर सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. हाल ही में इनके पिता कृष्णा तिवारी असम राइफल से सहायक कमांडेंट से रिटायर हुए हैं.

संतोष कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल वहां खुद मौजूद थे. भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल समेत सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी.

Chhapra/ Panapur/ Taraiya: सारण में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई शुक्रवार को पानापुर में दो किशोरियों की डूबने से मौत हुई. वही तरैया में शौच करने गई युवती बाढ़ के पानी में बह गई, वहीं तरैया में एक अन्य युवक की भी डूबने से मौत हो गयी.

शौच के दौरान युवती बाढ़ की पानी में बह गयी, खोजबीन जारी

बताया जा रहा है कि तरैया निवासी व रेडिमेट कपड़े के व्यवसायी राघव सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार सिंह की बाढ़ की पानी में डूब गया. जानकारी के अनुसार नंदन कुमार का शव शुक्रवार की सुबह तरैया – मसरख एसएच किनारे नाले के बगल में बाढ़ की पानी में तैरते हुए मिला. एसएच किनारे शव मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने शव को पानी से निकाल कर दरवाजे पर लेकर गये. वहीं पचौड़र सब्जी मार्केट मंडी में स्थित बालेश्वर पांडेय की 18 वर्षीय पुत्री ऋतु पांडेय बाढ़ की पानी के तेज रफ्तार में बह गयी.जानकारी के अनुसार ऋतु पांडेय गुरुवार की रात्रि शौच के दौरान छत से गिर बाढ़ की पानी में बह गयी. परिजनों ने तुरंत ऋतु की खोजबीन करने लगे. लेकिन बाढ़ की पानी की तेजधार में बह जाने के कारण समाचार प्रेषण तक शव नही मिला था. स्थानीय लोगों ने पचौड़र में भी एनडीआरएफ की एक टीम की मांग किया है.

पानापुर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. मिली सूचना के अनुसार तुर्की गांव निवासी स्वर्गीय महमूद आलम की 16 वर्षीया पुत्री पम्पी खातून एवं रजाक मिया की 14 वर्षीया पुत्री रेहाना खातून घर से पानापुर बाजार जा रही थी कि गहरे पानी में डूब जाने से दोनो की मौत हो गयी. स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

Chhapra: सारण में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 924 कोरोनावायरस मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1610 हो गई है. शुक्रवार को सारण में 85 नए कोविड-19 मामले सामने आए. वही ज़िले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 676 है. इसमें छपरा शहर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं.

वहीं शुक्रवार को बिहार में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 50 हज़ार के पार चला गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 2986 नए मरीज मिले हैं. वही बिहार में अब तक 33000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 17000 के आसपास है. वहीं बिहार में रिकवरी रेट 66% है. विगत 24 घंटों में बिहार में कुल 22000 से अधिक सैंपल की जांच की गई, सरकार टेस्टिंग लगातार बढ़ा रही है.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा आज लगातार दुसरे दिन 31 जुलाई को “वन मल्टीपल- वन एक्टिविटी” के तहत HEALTH FOR ALL के रूप मे जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया गया.

आज इस “वनमल्टीपल- वन एक्टिविटी” अभियान के तहत स्थानीय ब्रह्मपुर पुल पर जरूरतमंद लोग जैसे ट्रक ड्राइवर, रिक्से वाले, ठेले वालो के बीच लगभग 150 पीस मास्क तथा 75 पीस (200 एम एल ) सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन राजीव दास ने कहा कि लायंस जिला 322 ई के लगभग 130 क्लब मल्टिपल जिला 322 के आह्वान पर लगातार 25 जुलाई से 31 जुलाई तक पुरे प्रदेश मे प्रचुर मात्रा मे जनमानस के बीच लायंस मास्क, हैंड सेनेटाइजर तथा साबुन का वितरण कर रहे है एवं साथ ही साथ लोगो के बीच कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता फैला रहे है.

इस अवसर पर सचिव लायन शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन नागेंद्र कुमार, लायन विजय सोनी, सुभाष कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी क्लब जन सम्पर्क पदाधिकारी लायन वासुदेव प्रसाद ने दी.

Chhapra: कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुऐ अंतरराष्ट्रीय महिला संगठन इनरविल क्लब सारण कि संस्थापक अध्यक्ष अनु जायसवाल के प्रयास से एक औक्सिजन गैस सिलेंडर औक्सी सेट के साथ उपलब्ध किया गया. जिसे आज क्लब कि वर्तमान अध्यक्ष रूपा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल को सौपा गया.

अनु जायसवाल ने बताया कि जिस प्रकार अभी कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या बढ़ रही है और कुछ मरीजो को सांस लेने मे तकलीफ होती है जिससे उन्हे आक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है. इसका संचालन रोटरी सारण और इनरविल सारण के द्वारा उचित सुविधा शुल्क ले कर किया जाएगा और वैसे कोरोना मरीज जो गरीब और असहाय उन्हे औक्सिजन गैस सिलेंडर की सेवा निःशुल्क दिया जाएगा.
इन नंबर पर संपर्क कर सकते है. इनरविल क्लब औफ सारण अनु जायसवाल- 7004143520, रूपा गुप्ता अध्यक्ष- 9304669302, रोटरी क्लब औफ सारण चन्द्रकान्त दुवेदी अध्यक्ष- 9431261601, सोहन गुप्ता सचिव- 9431216315.

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. मिली सूचना के अनुसार तुर्की गांव निवासी स्वर्गीय महमूद आलम की 16 वर्षीया पुत्री पम्पी खातून एवं रजाक मिया की 14 वर्षीया पुत्री रेहाना खातून घर से पानापुर बाजार जा रही है थी तभी गहरे पानी मे डूब जाने से दोनो की मौत हो गयी.

सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों के शव को बाहर निकाला. स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

Manjhi: सारण के मांझी के ऐतिहासिक गढ़ पर आकृतियुक्त पीतल का लगभग एक सौ अस्सी ग्राम वजन का एक बाजूबन्द बरामद किया गया है. सरयू नदी के किनारे करैले की खेती कर रहे किसानों द्वारा गढ़ पर खम्भा गाड़ने के लिए जमीन खोदने पर ढाई फुट नीचे सदियों पुराना बाजूबन्द मिला.

मेंहदीगंज निवासी शत्रुघ्न साह तथा धर्मेन्द्र साह ने गढ़ पर मिले बाजूबंद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बरामद धातु को पुरातत्व विभाग को सुपुर्द किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि यह धातु से बनी वस्तु तेरहवीं शताब्दी में गढ़ का अवशेष है. जो सदियों से उपेक्षित रहा है. वर्ष 1986 गढ़ की खुदाई की गई थी, इस दौरान मिट्टी के नीचे  भवन के अवशेष मिला था.

आपको बता दें कि पुरातत्व विभाग ने इलाके में खुदाई पर रोक काफी पहले से लगा रखी है. सरयू नदी के किनारे इस जमीन ऊपर लोग खेती करते है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राजा के ध्वस्त गढ़ को उसरायन के नाम से जाना जाता है. जो मांझी थाना से 100 मीटर की दूरी पर है.