नई दिल्ली: पुणे और गुजरात के बीच खेले गये मैच में गुजरात की टीम ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात के कप्तान रैना पुणे के कप्तान धोनी पर भारी पड़े. टॉस जीतकर पहले धोनी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. पहले 6 ओवर में पुणे की टीम ने 57 रन बनाये. शुरुआत अच्छी रही लेकिन अंत में अच्छी बल्लेबाजी नही करने के कारण पुणे की  टीम 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा फाफ डू प्लेसिस ने 69 रन की शानदार पारी खेली.

लक्ष्य का पिच्छे करने उतरी गुजरात की टीम ने 18 वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हाशिल कर लिया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज फिंच और मैकुलम ने धुआं धर बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में 62 रन ठोक डाले. फिंच ने 50 और मैकुलम ने 49 रनों की पारी खेली. आश्विन ने 2 और इशांत ने एक विकेट लिए.

नई दिल्ली: इस बार आईपीएल में दो धुरंधर जब एक दूसरे के आमने-सामने दिखे तो चौंकिएगा नही. जी हाँ, आईपीएल सीजन 9 में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब गुजरात और पुणे एक दूसरे से टकराएंगे. भारतीय वनडे टीम के कप्तान धोनी जब पुणे टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे तो वहीँ 8 सालों से एक साथ चेन्नई सुपर किंग में साथ खेल रहे सुरेश रैना नई टीम गुजरात टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

इस बार ऑक्शन में पुणे की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को ख़रीदा तो गुजरात की टीम ने सुरेश रैना को ख़रीदा. आईपीएल में अब तक दोनों टीम ने अपना अपना मैच जीता है.

कोलकाता: आईपीएल के पांचवे मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीम के कप्तान ने शानदार पारी खेली लेकिन गौतम गंभीर के पारी पर रोहित शर्मा की पारी भारी पड़ी.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले कोलकाता की टीम को बल्लेबाजी करने को कहा. कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 187 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य मुंबई के सामने रखा. कोल्कता की ओर से कप्तान गंभीर ने 64, मनीष 52, रुस्सेल ने 36 रन की पारी खेली. और बल्लेबाज दो अंक में भी नही पहुँच पाए. मिचेल ने 2 और हरभजन व पंड्या ने 1-1 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले 6 ओवर में 53 रन बना डाले. शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 84 रन की पारी खेली. पटेल ने 23 मिचेल ने 20, बटलर ने 41 रन की पारी खेली.

नई दिल्ली: अमेरिका से पहले भारत के सिनेमाघरों में आज रिलीज़ होगी फिल्म ‘द जंगल बुक’. इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ क्र दिया गया था. यह फिल्म 3डी एनिमेटड फिल्म है. यह फिल्म फिल्मकार जॉन फैवरियू की है. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी मोगली की भूमिका में नजर आएंगे जो कि 12 साल के हैं.

इस फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर में मोगली को जंगलों में जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते भागते दिखाया गया. इसमें मोगली काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है कि अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे.

बघीरा की आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान की आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है.

नई दिल्ली: सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट के एक अहम मैच में वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 5-1 की बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जापान को 2-1 से हराया था. दूसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा. भारत को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है. पहला गोल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुआ वही दूसरा गोल भारत ने किया और मैच में बराबरी की. फिर लगातार ऑस्ट्रेलिया ने 4 गोल दागकर जीत गया.

 

7 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं. अगले मैच में भारत की टक्कर वर्ल्ड नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद अहम महामुक़ाबला 12 अप्रैल को खेला जाना है. सुल्तान अज़लान शाह कप का ख़िताब वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार अपने नाम किया है जबकि भारत ने पांच बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) यह खिताब अपनें नाम किया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 अप्रैल को खेला जायेगा.

टूर्नामेंट में भारत के मैच
7 अप्रैल : भारत vs ऑस्ट्रेलिया,     ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया  
10 अप्रैल : भारत vs कनाडा, 6:05 PM
12 अप्रैल : भारत vs पाकिस्तान, 3:35 PM
13 अप्रैल : भारत vs न्यूज़ीलैंड, 1:35 PM
15 अप्रैल : भारत vs मलेशिया, 6:05 PM
16 अप्रैल : फ़ाइनल

नई दिल्ली: 9 अप्रैल से इंडिया का त्यौहार आईपीएल का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार 8 टीम के बीच होगा मुकाबला. दो नई टीम पुणे और गुजरात इस बार मुकाबले में होंगी. इस बार कई धुरंधर जो पिछले आईपीएल में जिस टीम का हिस्सा थे वो इस आईपीएल में उसी टीम से दो-दो हाथ करेंगे.
pune

Rising Pune SuperGiants
Players acquired in draft: Ajinkya Rahane, MS Dhoni, R Ashwin, Faf du Plessis, Steven Smith
Acquired in auction: Kevin Pietersen (3.5 Crore), Ishant Sharma (3.8 Crore), Irfan Pathan (1 Crore), Mitchell Marsh (4.8 Crore), RP Singh (30 Lakhs), Ankit Sharma (10 Lakhs), Rajat Bhatia (60 Lakhs), Ishwar Pandey (20 Lakhs), Murugan Ashwin (4.5 Crore), Ankush Bains (10 Lakhs), Peter Handscomb (30 Lakhs), Baba Aparajith (10 Lakhs), Deepak Chahar (10 Lakhs), Thisara Perera (1 Crore), Ashok Dinda (50 Lakhs), Scott Boland (50 Lakhs), Adam Zampa (30 Lakhs), Jaskaran Singh (10 Lakhs)

gujGujarat Lions
Players acquired in draft: Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Brendon McCullum, Dwayne Bravo, James Faulkner
Acquired in auction: Dwayne Smith (2.3 Crore), Dale Steyn (2.3 Crore), Dinesh Karthik (2.3 Crore), Dhawal Kulkarni (2 Crore), Praveen Kumar (3.5 Crore), Paras Dogra (10 Lakhs), Ishan Kishan (35 Lakhs), Ekalavya Dwivedi (1 Crore), Pradeep Sangwan (20 Lakhs), Pravin Tambe (20 Lakhs), Shivil Kaushik (10 Lakhs), Sarbajeet Ladda (10 Lakhs), Aaron Finch (1 Crore), Umang Sharma (10 Lakhs), Jaydev Shah (20 Lakhs), Andrew Tye (50 Lakhs), Shadab Jakati (20 Lakhs), Amit Mishra (10 Lakhs), Akshdeep Nath (10 Lakhs)
delDelhi Daredevils
Retention and transfers: Amit Mishra, Jayant Yadav, Mayank Agarwal, Mohammad Shami, Saurabh Tiwary, Shahbaz Nadeem, Shreyas Iyer, Zaheer Khan, Albie Morkel, Imran Tahir, Jean-Paul Duminy, Nathan Coulter-Nile, Quinton de Kock
Acquired in auction: Sanju Samson (4.2 Crore), Chris Morris (7 Crore), Carlos Brathwaite (4.2 Crore), Karun Nair (4 Crore), Rishabh Pant (1.9 Crore), Pawan Negi (8.5 Crore), Sam Billings (30 Lakhs), Joel Paris (30 Lakhs) Chama Milind (10 Lakhs), Pratyush Singh (10 Lakhs), Syed Khaleel Ahmed (10 Lakhs), Pawan Suyal (10 Lakhs), Akhil Herwadkar (10 Lakhs), Mahipal Lomror (10 Lakhs)
punjKings XI Punjab
Retention and transfers: Axar Patel, Anureet Singh, Gurkeerat Singh Mann, Manan Vohra, Murali Vijay, Nikhil Shankar Naik, Rishi Dhawan, Sandeep Sharma, Shardul Thakur, Wriddhiman Saha, David Miller, Glenn Maxwell, Mitchell Johnson, Shaun Marsh
Acquired in auction: Mohit Sharma (6.5 Crore), Marcus Stoinis (55 Lakhs), Kyle Abbott (2.1 Crore), KC Cariappa (80 Lakhs), Pardeep Sahu (10 Lakhs), Armaan Jaffer, (10 Lakhs), Swapnil Singh (10 Lakhs), Farhaan Behardien (30 Lakhs)
kkrKolkata Knight Riders
Retention and transfers: Gautam Gambhir, Kuldeep Yadav, Manish Pandey, Piyush Chawla, Robin Uthappa, Sheldon Jackson, Suryakumar Yadav, Umesh Yadav, Yusuf Pathan, Andre Russell, Brad Hogg, Chris Lynn, Morne Morkel, Shakib Al Hasan, Sunil Narine
Acquired in auction: Colin Munro (30 Lakhs), John Hastings (1.3 Crore), Jayadev Unadkat (1.6 Crore), Ankit Rajpoot (1.5 Crore), Jason Holder (70 Lakhs), Rajagopal Sathish (20 Lakhs), Manan Sharma (10 Lakhs)
mumiMumbai Indians
Retention and transfers: Akshay Wakhare, Ambati Rayudu, Harbhajan Singh, Hardik Pandya, J Suchitch, Jasprit Bumrah, Nitish Rana, Parthiv Patel, R Vinay Kumar, Rohit Sharma, Shreyas Gopal, Siddhesh Lad, Unmukt Chand, Corey Anderson, Keiron Pollard, Lasith Malinga, Lendl Simmons, Marchant de Lange, Mitchell McClenaghan
Acquired in auction: Jos Buttler (3.8 Crore), Tim Southee (2.5 Crore), Nathu Singh (3.2 Crore), Jitesh Sharma (10 Lakhs), Krunal Pandya (2 Crore), Kishore Pramod Kamath (1.4 Crore), Deepak Punia (10 Lakhs)
rcbRoyal Challengers Bangalore
Retention and transfers: Abu Nechim, Harshal Patel, Kedar Jadhav, Mandeep Singh, Sarfaraz Khan, Sreenath Arvind, Varun Aaron, Virat Kohli, Yuzvendra Chahal, AB de Villers, Adam Milne, Chris Gayle, David Wiese, Mitchell Starc
Acquired in auction: Shane Watson (9.5 Crore), Stuart Binny (2 Crore), Travis Head (50 Lakhs), Sachin Baby (10 Lakhs), Iqbal Abdulla (10 Lakhs), Akshay Karnewar (10 Lakhs), Samuel Badree (50 Lakhs), Kane Richardson (2 Crore), Vikramjeet Malik (20 Lakhs), Praveen Dubey (35 Lakhs), Vikas Tokas (10 Lakhs)

shSunRisers Hyderabad
Retention and transfers: Ashish Reddy, Bhuvneshwar Kumar, Bipul Sharma, Karn Sharma, KL Rahul, Naman Ojha, Parvez Rasool, Ricky Bhui, Shikhar Dhawan, Siddharth Kaul, David Warner, Eoin Morgan, Kane Williamson, Moises Henriques, Trent Boult
Acquired in auction: Ashish Nehra (5.5 Crore), Yuvraj Singh (7 Crore), Mustafizur Rahman (1.4 Crore), Barinder Sran (1.2 Crore), Abhimanyu Mithun (30 Lakhs), Aditya Tare (1.2 Crore), Deepak Hooda (4.2 Crore), Tirumalsetti Suman (10 Lakhs), Vijay Shankar (35 Lakhs), Ben Cutting (50 Lakhs)

नई दिल्ली: विश्व कप में भारत की हार के बाद खेल प्रेमियों के चेहरे पर जो उदासी थी वो अब कहीं ना कहीं 9 अप्रैल से शुरू हो रहे IPL से थोड़ी कम होती दिख रही है.

देश पर IPL का खुमार चढ़ने लगा है. बच्चे हो या बूढ़े, घर की महिलाएं हो या देश के युवा सभी IPL का एक साल सिद्दत से इंतज़ार करते है.

IPL तो 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन IPL वाली धुन ज्यादातर सुनने को मिल रही है. कोई अपने मोबाइल का रिंगटोन लगा चूका है तो कोई IPL वाली धुन को डाउनलोड करने में लगा है.

भारत की हार के बाद चौक चौराहों पर विश्व कप की चर्चाएं नही हो रही है. अगर चर्चाएँ हो भी  रही है तो है IPL और हो भी क्यूँ ना, क्यूंकि इंडिया का त्योहार जो आ रहा है.

 

मुंबई: वेस्टइंडीज ने गुरुवार को भारत को बेहद रेामांचक मुकाबले में सात विकेट से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा. पूर्व चैम्पियन कैरेबियाई टीम ने जीत के लिये 194 रन का मुश्किल लक्ष्य 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिमंस ने 51 गेंद में सात चौकों और पांच गगनभेदी छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल 20 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. इससे पहले जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों के साथ 52 रन बनाये.

इससे पहले विराट कोहली के 47 गेंद में 89 रन की मदद से 2007 के चैम्पियन भारत ने दो विकेट पर 192 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के आखिरी सुपर 10 मैच में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली और गेल का मुकाबला करार दिये जा रहे इस सेमीफाइनल में बाजी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने मारी. गेल दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा बैठे थे लेकिन उनकी टीम ने हार नहीं मानी और खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय दर्शकों के सामने संयम खोये बिना कठिन लक्ष्य को हासिल किया.

3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन पर होने वाले फाइनल में कैरेबियाई टीम इंग्लैंड से खेलेगी.

वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और तीसरे ओवर में उसके दो विकेट 19 रन पर गिर गए थे. इसके बाद चार्ल्स और सिमंस ने 97 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम का किस्मत ने भी साथ नहीं दिया क्योंकि वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज कैच थमा चुके थे लेकिन दोनों गेंद नो बॉल निकली. चार्ल्स और सिमंस की साझेदारी को 14वें ओवर की पहली गेंद पर विराट ने तोड़ा. अपने नियमित गेंदबाजों को सफलता नहीं मिलती देख धोनी ने विराट को गेंद सौंपी जो भरोसे पर खरे भी उतरे. तीसरा विकेट गिरने के बावजूद सिमंस और रसेल ने संयम नहीं खोया और टीम को जीत तक ले गए.

इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को मजबूत शुरूआत दी थी. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये नई सलामी जोड़ी शर्मा (31 गेंद में 43 रन) और रहाणे (35 गेंद में 40 रन) ने 62 रन की साझेदारी की. रहाणे और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े. इसके बाद कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 15) ने 27 गेंद में 64 रन जोड़कर भारत को बड़ा स्कोर दिया.

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के पहला सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह मैच फिरोह शाह कोटला, डेल्ही में खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. नेव्जीलंद के टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन मनरो ने बनाये. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट बेन स्टॉक्स ने लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. पहले पांच ओवेरों में 67 रन बनाये और कोई विकेट भी नही खोये. रॉय ने 44 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 78 रन की पारी खेली. न्यूज़ीलैण्ड की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोधी ने लिए.

इंग्लैंड का विश्व कप में सफ़र
इंग्लैंड ने सुपर 10 मुकाबला में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के हांथों 6 विकेट से हार गयी थी. दुसरे ही मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. तीसरे मैच में अफगानिस्तान पर 15 रन की जीत तो हासिल इंग्लैंड ने कर ली थी लेकिन आसानी से जीत नही मिली थी. वहीँ अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 10 रन से हराया था.

न्यूजीलैंड का विश्व कप में सफ़र
न्यूजीलैंड सुपर 10 में एक भी मुकाबला नही हारा, चार के चारो मैच अपने नाम किये. पहले ही मैच में मेज़बान भारत को 47 रनों से हराया था. दुसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया. तीसरे मैच में पाकिस्तान को 22 रनों से पठ्खनी दी थी. वहीँ अंतिम मैच में 75 रन से बांग्लादेश को हराया था.

New Zealand Squad

Ross Taylor, Nathan McCullum, Tim Southee, Grant Elliott, Luke Ronchi, Martin Guptill, Kane Williamson, Mitchell McClenaghan, Adam Milne, Colin Munro, Trent Boult, Ish Sodhi, Corey Anderson, Mitchell Santner, Henry Nicholls

England Squad

Liam Plunkett, Eoin Morgan, Adil Rashid, Jos Buttler, Chris Jordan, Jason Roy, Ben Stokes, David Willey, Liam Dawson, James Vince, Moeen Ali, Alex Hales, Sam Billings, Joe Root, Reece Topley

बंगलुरु: टी20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हरा दिया. बेहद ही रोमांचक मैच का निर्णय अंतिम गेंद पर हुआ.

पहले खेलते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य  दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम ओवर में जीत के लिए 1 बॉल पर दो रनों की जरुरत थी पर धोनी ने रन आउट कर दिया. अंतिम ओवर में हार्दिक पंडया ने 2 विकेट लिए और मैच भारत के पक्ष में आ गया.

इसके पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. वही दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की थी.

Team:
Bangladesh (From): Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Sabbir Rahman, Shakib Al Hasan, Shuvagata Hom, Mahmudullah, Mushfiqur Rahim(w), Mohammad Mithun, Mashrafe Mortaza(c), Al-Amin Hossain, Mustafizur Rahman, Saqlain Sajib, Abu Hider, Nurul Hasan, Nasir Hossain

India (From): Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, MS Dhoni(w/c), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah, Harbhajan Singh, Mohammed Shami, Pawan Negi, Ajinkya Rahane

वो साल 2012 था जब हमने Chhapra Today नाम के फेसबुक पेज के ज़रिए आप तक ख़बरें पहुंचाने की एक छोटी की कोशिश की थी. मक़सद सिर्फ एक था कि क्यों ना छपरा और इस ज़िले के आसपास हो रही घटनाओं को एक माध्यम के ज़रिए उन लोगों तक पहुंचाया जाए जो अपने घर और अपने इलाके से दूर किसी अन्य राज्य या देश में रह रहे हों.

ct first logo
छपरा टुडे के शुरूआती दिनों में हमारा लोगो 

 जल्द ही हमारी इस छोटी सी कोशिश को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिलने लगी. धीरे-धीरे इस फेसबुक पेज से काफी लोग जुड़ने लगे. इस पेज के ज़रिए हमें जो प्रतिक्रियाएं मिली वो काफी चौंकाने वाली थीं. सबने इस प्रयास की भरपूर सराहना की और इसे और विस्तार देने के सुझाव आने लगे. लोगों से मिल रही प्रतिक्रियाओं और सुझावों ने हमारे इरादों को और मज़बूती दी. 

ये वो दौर था जब छपरा जैसे शहरों में दैनिक खबरों के लिए लोग या तो टीवी चैनल या अखबारों पर निर्भर होते थे. ज्यादातर लोगों को डिजिटल मीडिया के बारे में पता नहीं था. लोग प्रादेशिक और अपने शहर की खबरों के लिए अखबार में आने वाले शहर के दो पन्नों पर निर्भर होते थे. शहर से या देश से बाहर रहने वाले छपरावासियों तक तो ये खबरें पहुंच भी नहीं पाती थीं.

उस दौर में हमने ये फैसला किया कि छपरा टुडे के इस फेसबुक पेज को और विस्तार दिया जाना चाहिए. 22 मार्च 2013 को पहली बार छपरा टुडे की वेबसाइट www.chhapratoday.com लॉन्च हुई. शहर के कई गणमाण्य लोगों और समाज के वरिष्ठ लोगों ने हमारे इस प्रयास की काफी सराहा. धीरे-धीरे शहर और प्रखंडों से भी हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी.

12118801_909028152486343_5142607071480681208_n
मौजूदा लोगो

 छपरा टुडे वेबसाइट और फेसबुक पेज के ज़रिए शहर और ज़िले की खबरें देश-विदेश तक पहुंचने लगी. देश के बाहर रह रहे कई छपरावासियों ने भी हमारे इस प्रयास की काफी सराहना की और हमें कई सुझाव भी भेजे. हमारे पाठकों ने हमारे कई कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया. जैसे जैसे वक्त बीतता गया हमारी पहुंच और पकड़ और मज़बूत होते चली गई. प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी छपरा टुडे एक नई पहचान के रूप में उभरा.

हमने इस दौरान कई ऐसी खबरें लोगों के सामने रखी जिसे समााजिक रूप से लोगों के सामने लाना ज़रूरी था. हमने शहर और ज़िले से जुड़ी कई समस्याओं को लोगों के सामने लाया और प्रशासन तक लोगों की आवाज़ पहुंचाने का माध्यम बने. हम हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहे और आगे भी करते रहेंगे.

हमारा मकसद कभी किसी की नकल करना या किसी को फॉलो करना नहीं रहा. हमने हमेशा पत्रकारिता के स्तर और ताकत को ध्यान में रखते हुए काम किया. इस दौरान हमें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन हम अपने पाठकों के प्यार और स्नेह की वजह से डटे रहे और उम्मीद है कि आगे भी ये जज्बा बरकरार रहेगा.

पाठकों की ज़रूरतों और सुझावों का सम्मान करते हुए बीते साल नंवबर में हम छपरा टुडे की वेबसाइट को एक नए अवतार में लेकर आए. जिसमें हमने शहर के साथ साथ देश, राज्य, प्रखंड, ऑटो, टेक्नोलॉजी, खेल, मनोरंजन, संपादकीय और छात्रों से जुड़ी खबरों को विशेष तौर पर जगह दी. हमारा मकसद था कि हमारे शहर और ज़िले के लोग किसी भी तरह की खबर और जानकारी से अछूते ना रहें.

इस सफ़र में हमने पत्रकारिता के कई आयाम देखे है. इस दौरान संघर्ष और असफलताएँ हमने भी कई बार देखी. इस बदलती दुनिया से हमने बहुत कुछ सीखा पर हमने ख़बरों की सच्चाई से कभी समझौता नहीं किया. संवेदनशील ख़बरें और भावनाओं से ओत-प्रोत हमारी रिपोर्ट्स को सबने सराहा.

साक्षात्कार और स्पेशल स्टोरी के माध्यम से हमने उन लोगों को समाज से रूबरू कराया जो वाकई प्रतिष्ठा और सम्मान के साथ-साथ सुविधाओं के हकदार थे.

कुष्ठ बस्ती का सुशील कुमार हो या अपने कैंसर पीड़ित पिता के ईलाज के लिए ठेले पर पकौड़े बेचती लक्ष्मी की स्टोरी हमने बड़ी प्रमाणिकता और दृढ़ता के साथ समाज के सामने इनके संघर्ष को एक परिणाम में परिवर्तित करने का प्रयत्न किया.

अब हमें देखते देखते तीन साल बीत गए. थोड़ा वक्त बदला है, थोड़े हम बदले हैं लेकिन ‘आपको’ हमेशा आगे रखते हुए हमने सफलतापूर्वक तीन साल पूरे कर लिए. आने वाले समय में भी हम उम्मीद करते हैं कि हम इसी तरह आपकी सेवा में लगे रहेंगे.

यकीन मानिए, हमारी पूरी टीम पूरी निष्ठा के साथ इस काम में लगी हुई है, आप यूं ही अपना स्नेह हम पर बनाए रखिए. चाहे आप दुनिया के किसी कोने में रहते हों, छपरा टुडे, आपके शहर को आप तक पहुंचाता रहेगा. हमारे बीच बस एक क्लिक की दूरी है. 🙂

छपरा टुडे की पूरी टीम की ओर से आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया.

सुरभित दत्त सिन्हा
मैनेजिंग एडिटर, छपरा टुडे (www.chhapratoday.com)

अपने बहुमूल्य सुझाव आप हमें editor@chhapratoday.com, chhapratoday@gmail.com पर भेज सकते है.

छपरा: जेपी विश्व विद्यालय के प्रांगण वीरू ट्राफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तेलपा टाउन क्लब की टीम ने घेघटा की टीम की 4 विकेट से रौंद दिया. 20-20 ओवर के इस मैच में घेघटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का लक्ष्य छपरा टाउन क्लब के सामने रखा. जिसको 6 विकेट खोकर 17वें ओवर में छपरा टाउन क्लब ने हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी छपरा टाउन क्लब के सलामी बल्लेबाज रामजीवन और बिक्की ने टीम को शानदार शुरुआत दी. मध्य कर्म में सन्नी ने ताबरतोड़ नाबाद 100 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. सन्नी को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. पुरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले रामजीवन को मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाज़ा गया.   12721977_1733214373631858_1337413630_n