T20 WC 2016: न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड ने 7 विकेट हराकर फाइनल में बनाई जगह

T20 WC 2016: न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड ने 7 विकेट हराकर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के पहला सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह मैच फिरोह शाह कोटला, डेल्ही में खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. नेव्जीलंद के टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन मनरो ने बनाये. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट बेन स्टॉक्स ने लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. पहले पांच ओवेरों में 67 रन बनाये और कोई विकेट भी नही खोये. रॉय ने 44 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 78 रन की पारी खेली. न्यूज़ीलैण्ड की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोधी ने लिए.

इंग्लैंड का विश्व कप में सफ़र
इंग्लैंड ने सुपर 10 मुकाबला में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के हांथों 6 विकेट से हार गयी थी. दुसरे ही मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. तीसरे मैच में अफगानिस्तान पर 15 रन की जीत तो हासिल इंग्लैंड ने कर ली थी लेकिन आसानी से जीत नही मिली थी. वहीँ अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 10 रन से हराया था.

न्यूजीलैंड का विश्व कप में सफ़र
न्यूजीलैंड सुपर 10 में एक भी मुकाबला नही हारा, चार के चारो मैच अपने नाम किये. पहले ही मैच में मेज़बान भारत को 47 रनों से हराया था. दुसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया. तीसरे मैच में पाकिस्तान को 22 रनों से पठ्खनी दी थी. वहीँ अंतिम मैच में 75 रन से बांग्लादेश को हराया था.

New Zealand Squad

Ross Taylor, Nathan McCullum, Tim Southee, Grant Elliott, Luke Ronchi, Martin Guptill, Kane Williamson, Mitchell McClenaghan, Adam Milne, Colin Munro, Trent Boult, Ish Sodhi, Corey Anderson, Mitchell Santner, Henry Nicholls

England Squad

Liam Plunkett, Eoin Morgan, Adil Rashid, Jos Buttler, Chris Jordan, Jason Roy, Ben Stokes, David Willey, Liam Dawson, James Vince, Moeen Ali, Alex Hales, Sam Billings, Joe Root, Reece Topley

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें