Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09041/09042 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार उधना से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.34 बजे, बारडोली से 11.55 बजे, नंदुरबार से 13.50 बजे, अमलनेर से 15.12 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.32 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.12 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.35 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, अमलनेर से 03.17 बजे, नंदुरबार से 04.30 बजे, बारडोली से 05.57 बजे तथा चलथान से 06.17 बजे छूटकर उधना 06.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

नगर भाजपा का एक दिवसीय सदयस्ता कार्यशाला का आयोजन

Chhapra: नगर भाजपा का एक दिवसीय सदयस्ता कार्यशाला शिव शंकर विवाह भवन मौना में  नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला का प्रारम्भ पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए, वन्दे मातरम शुरू हुआ।

इस कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा आगामी सितम्बर माह से पूरे देश मे भाजपा का सदयस्ता अभियान की शुरुआत होगी। छपरा नगर मण्डल सारण जिला का सबसे बड़ा मण्डल है छपरा शहर में सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा सदयस्ता करनी है। आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर बिहार में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा करनी है।

पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि हम प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर सभी को सदस्य बनाना है। खासकर महिलाओं दबे समाज को जोड़ने की जरूरत है। भाजपा एक मात्र पार्टी संगठन वाली पार्टी है। विश्व के सबसे बड़ी सदस्यों वाली पार्टी है।

नगर अध्यक्ष राजेश फैशन ने कहा कि सारण जिला द्वारा दिये गय सदस्यता का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

कार्यशाला में संबोधित करने वालो में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र साह, जिला मन्त्री सत्यानन्द सिंह, जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, वरिस्ठ कार्यकर्ता सुशील गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह, शांतनु कुमार, चुनाव प्रबन्धन समिति जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, प्रदेश भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी चरण दास, नगर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ममता मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद,मण्डल महामंत्री अनूप यादव, चंदू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अजित सोनी, अनिल यादव,अंकुर श्रीवास्तव,शालू मिश्रा, कमलेश कुमार, विक्की श्रीवास्तव, अजय साह, उषा देवी,बबली देवी,चंदा देवी, लभली कुमारी, गणेश गोकुल, सुनील कुमार सहित नगर मण्डल भाजपा के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, डॉक्टर ड्रग स्टोर में उपलब्ध दवाओं/ जेनेरिक दवाओं को ही करें प्रेस्क्राइब: जिलाधिकारी

आयुष्मान भारत के तहत सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के लिये विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा वाले अस्पताओं के गैप को करें चिन्हित, इस आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा वाले योग्य निजी अस्पताओं को किया जायेगा सूचिबद्ध: डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं के के एएनसी एवं प्रसव से संबंधित समीक्षा आशावार की गई। बताया गया कि जुलाई माह में जिला में कुल 4810 प्रसव के मामले दर्ज किये गए। इनमें से सदर अस्पताल में 292, अनुमंडलीय अस्पतालों में 229, पीएचसी/सीएचसी में 3070 प्रसव कराये गये। निजी अस्पतालों में 354 मामले दर्ज किये गये। घरों में प्रसव के भी कुछ मामले दर्ज किये गये।

जिलाधिकारी ने घरों में प्रसव के सभी मामलों का सत्यापन कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक कर गर्भवती महिलाओं के एएनसी एवं प्रसव की नियमित रूप से समीक्षा करें।

लक्ष्य के अनुरूप 85 आशा की रिक्ति बताई गई जिसे एक महीने के अंदर चयनित करने का निदेश दिया गया।

अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में बताया गया कि सदर अस्पताल में कुल 344 तरह की दवाइयां तथा पीएचसी में लगभग 240 तरह की दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिये। इन सभी दवाइयों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिये सभी अस्पतालों से निर्धारित समय पर ऑनलाइन मांग सुनिश्चित की जानी चाहिये। यह मांग त्रैमासिक रूप से अगले त्रैमास के लिये एडवांस में की जाती है। दवाइयों की निरंतर उपलब्धता की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की होगी। उन्हें उपलब्ध स्टॉक एवं आवश्यकताओं का आकलन कर ससमय मांग करनी होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईलाज करने वाले चिकित्सक ड्रग स्टोर में उपलब्ध दवाओं/जेनेरिक दवाओं को ही प्रेस्क्राइब करें। इसकी प्रत्येक सप्ताह जाँच कराई जायेगी। जाँच में अगर पाया गया कि स्टोर में उपलब्ध दवाओं की जगह उसी कम्पोजीशन की अन्य दवाओं को बाजार से क्रय करने के लिए प्रेस्क्राइब किया गया है, तो संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (सी एच सी) के NQAS सर्टिफिकेशन हेतु सात दिनों के अंदर सभी सेंटर का बेसलाइन सर्वे विशेषज्ञ टीम के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पार्टनर संस्थाओं के अपेक्षित दायित्व को स्पष्टता से उल्लेखित कर उनके कार्यों की भी नियमित रूप से समीक्षा करें।

आयुष्मान भारत के तहत विभिन्न निजी अस्पतालों को भी इमपैनल किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा हेतु सभी सूचिबद्ध अस्पतालों की समीक्षा कर किस बीमारी के विशेषज्ञ इलाज हेतु कोई भी अस्पताल सूचिबद्ध नहीं है, इस गैप को चिन्हित करें। ऐसी बीमारियों के ईलाज हेतु सक्षम एवं योग्य निजी अस्पतालों को भी सूचिबद्ध करने हेतु कार्रवाई की जायेगी।

परिवार नियोजन के उद्देश्य से नसबंदी एवं बंध्याकरण हेतु आशा के माध्यम से पुरुषों एवं महिलाओं को मोबलाइज करें।

डेंगू के संदर्भ में जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से सितंबर एवं अक्टूबर माह तक इसका संभावित चरम समय होता है। इसके लिये सभी नगर निकायों के माध्यम से निरंतर फॉगिंग कराया जायेगा। चिन्हित हॉट स्पॉट पर विशेष रूप से फोकस करने को कहा गया।

सम्पूर्ण टीकाकरण के तहत अप्रैल-जून त्रैमास में जिला में लगभग 87 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई है। इस संदर्भ में आगामी 15 दिनों में आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सर्वे कराने को कहा गया। इसके लिये सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देंगी तथा इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगी। सभी एमओआईसी आरआई की नियमित समीक्षा करें तथा कमियों को चिन्हित कर उसे दूर करने के लिये लक्षित पद्धति से काम करें।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

10 नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिका को मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्र

Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इन सब महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी- किशोर प्रसाद सुमन, बबीता कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह,अर्चना देवी,कुसुम शर्मा, विजया रानी, रितु कुमारी, कुमारी अंजली, कुमारी मुदिता रानी एवं ज्योति नवीन को मंगलवार को नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा।

ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का हुआ विस्तार, 35 फेरों के लिए बढ़ाया गया

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

– पूर्व से ग्वालियर से चलाई जा रही 04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 सितम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

– पूर्व से बरौनी से चलाई जा रही 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 सितम्बर से 30 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं शेष सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

 

बलिया सियालदह और टाटानगर थावे का ठहराव बढ़ा

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव मननपुर एवं बड़हिया स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 21.05 बजे पहुँचकर 21.07 बजे प्रस्थान करेगी।

– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 17.00 बजे पहुँचकर 17.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 06.49 बजे पहुँचकर 06.51 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 21.09 बजे पहुँचकर 21.11 बजे प्रस्थान करेगी।

 

जिला एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा अमनौर

Chhapra: 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 21 और 22 सितंबर को अमनौर में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स संघ के पत्रांक तीन दिनांक 14 अगस्त के अनुसार अमनौर को मेजबानी सौंपी गयी है। स्टुडेंट स्पोर्ट्स क्लब इसका आयोजन करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टुडेंट क्लब की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष नवीन पूरी, सचिव ब्रजकिशोर सिंह समेत चमन तिवारी, दिनेश प्रसाद, कमलजीत, अंबिका बाबु, संतोष, निशांत सिंह, पप्पू सिंह, चंद्रकेत जी आदि उपस्थित थे।

मौके पर जिला भर से जुटने वाले खिलाडियों के आवासन, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ आने का निर्देश दिया गया है।

जनता बाजार के होटल में चल रहा था देह व्यापार, 3 गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार के शिकार 03 युवतियों को कराया गया मुक्त

इस धंधे में संलिप्त 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: जनता बाजार पुलिस टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार के दृष्टिगत विषेष अभियान चला रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनताबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 युवतियों को मुक्त कराकर इस धंधें में शामिल 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि होटल संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर इस कार्य के लिए प्रताड़ित करते है। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनताबाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. चितरंजन कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-जगत प्रसाद, सा0-सोहई, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

2. बिक्की कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता-तेरस दास, सा0-हमिन्दपुर, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज।

3. राहुल कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता-तुफानी साह, सा0-रामगढ़ा, थाना-दुरौधा, जिला-सिवान।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

राज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, पु0अ0नि0 निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना, प्र0पु0अ0नि0 दिलीप चैधरी, जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

नगरा थानान्तर्गत मवेशी चोर को अवैध हथियार व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विगत रात्रि में नगरा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अफौर में कुछ अपराधी हथियार का भय दिखाकर मवेशी चोरी कर रहे है।

प्राप्त सुचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए 01 अपराधी को 01 अवैध आग्नेयास्त्र, 02 कारतूस एवं 01 मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में नगरा थाना कांड संख्या-84/24, दिनांक-17.08.2024, धारा-25(1-बी)ए /26(2)/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता

1. विजेन्द्र नट, उर्फ विरेन्द्र उर्फ राजा नट, उम्र-27 वर्ष, पिता कुमार नट, सा0 कादीपुर बंगरा, थाना नगरा, जिला-सारण।

जप्त सामानों का विवरणी

1. देशी कट्टा-01, 2. जिंदा कारतूस-02, 3. मोटरसाईकिल-01।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु0अ0नि0 विजय रंजन थानाध्यक्ष, नगरा थाना, प्र0पु0अ0नि0 जर्नादन कुमार प्रजापति, नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी.

सारण में BPSC से नियुक्त 41 शिक्षकों पर लटकी विभागीय तलवार, जा सकती है नौकरी

Chhapra: बिहार लोक सेवा द्वारा नियुक्त किए गए विद्यालय अध्यापक के सर्टिफिकेट में फर्जी पाए जाने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रतिदिन किसी ना किसी जिले से प्रमाण पत्रों से संबंधित जांच के मामले सामने आ रहे है जिसमे प्रमाण पत्रों के फर्जी तथा गलत प्रमाण पत्रों पर नियुक्ति का मामला सामने आ रहा है. पिछले दिनों भी लगभग हजारों की संख्या में शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी निकले थे जिनकी सेवा लगभग समाप्त कर दी गई है और कई का सर्टिफिकेट की घटा पूर्वक जांच की जा रही है

सारण जिला में 41 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं इसको लेकर जिला के शिक्षा पदाधिकारी ने 48 घंटे के अंदर संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है साथी सेवा समाप्ति करने का आदेश भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है.

जिले के विभिन्न विद्यालयों के पदस्थापित बिहार लोक सेवा आयोग के TRE 1 और TRE 2 के 41 विद्यालय अध्यापकों से सर्टिफिकेट फर्जी निकले जाने पर जवाब तलब किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर व स्थापना डीपीओ धनंजय कुमार पासवान के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी कार्यालय आदेश में 41 सहायक विद्यालय अध्यापकों की सूची जारी की गई है और कहा गया है कि उच्च न्यायालय पटना में दायर वाद में पारित आदेश के आलोक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा में बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या व अनुशासित विद्यालय अध्यापकों के द्वारा प्रतिस्थापन एवं उपरांत संबंधित विद्यालय में योगदान किया गया है.

सूची में शामिल शिक्षकों की शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अवलोकन से स्पष्ट है कि उनकी योग्यता विद्यालय अध्यापक के लिए समुचित नहीं है. इसलिए सभी विद्यालय अध्यापकों को आदेश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के साथ नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्र शिक्षक पात्रता की अधिसूचना में स्पष्ट है कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60% या अधिक अंक प्राप्त करने पर उन्हें योग्य घोषित किया जाएगा. इस बारे में स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के साथ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

मकेर थानान्तर्गत पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 15.08.2024 को मकेर थाना को एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब लाये जाने तथा जिलान्तर्गत शराब कारोबारियों को सप्लाई किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आधार पर मकेर पुलिस टीम द्वारा एन0एच0-722 स्थित दादनपुर बांध के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में 01 पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप एवं 24 बंडल नारियल का रस्सी जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में मकेर थाना कांड संख्या-216/24, दिनांक-15.08.2024, धारा-30(ए) बि0म0नि0 उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. छोटु कुमार, पिता-नगीना राय, सा0-महुआ, थाना-महुआ, जिला-वैशाली।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01. विदेशी शराब:-792 ली0, 02. पिकअप-01 03. नारियल का रस्सी-24 बंडल।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु0अ0नि0 रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष, मकेर थाना, पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, मकेर, एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

एकमा थानांतर्गत अपहृत युवक माहिल कुमार को बरामद कर अपहरणकर्ता बंटी सिंह को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का सफल उद्वेदन

chhapra: विगत 15 अगस्त को एकमा थानान्तर्गत ग्राम बिशुनपुरा कलां निवासी माहिल कुमार, पिता-विगन प्रसाद का अपहरण करने की घटना घटित हुई। इस संबंध में इनके परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या-297/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-137/140(3) बी०एन०एस० दर्ज कर घटना के उद्‌भेदन एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु एकमा थाना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एकमा थाना द्वारा उक्त घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुए अपहरणकर्ता बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा० निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार कर अपहृत माहिल कुमार को सिसवन थाना, सिवान से सकुशल बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि अपहृत माहिल कुमार बंटी सिंह के लिए Online App में काम करता था। माहिल कुमार के द्वारा बंटी सिंह का मोबाईल / लैपटॉप तथाकथित रूप से कुछ दिन पहले किसी को लाइनिंग करके छिनवाया गया था. जिसमें बंटी सिंह का Online App का डीटेल और पैसा था। मोबाईल/लैपटॉप को प्राप्त करने के नियत से बंटी सिंह के द्वारा अपहृत को कल दिनांक 15.08.2024 को शाम 04.00 बजे एकमा हाई स्कूल के पास हेलमेट लेकर बुलाया गया एवं वहीं से उक्त अपहृत को जबरदस्ती अपने साथ घर ले जाकर कैद कर दिया गया था तथा रिहाई के बदले मोबाईल/लैपटॉप की मांग की जा रही थी।

अपहृत का नाम एवं पता

माहिल कुमार, पिता विगन प्रसाद, सा०-बिशुनपुरा कलां, थाना-एकमा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा०-निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला- सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०नि०

उदय कुमार, थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० शंकर दास, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार, एकमा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।