जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड हेतु 7 केन्द्रों का किया गया नवीनीकरण, 4 नये केन्द्रों को दी गई स्वीकृति

जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड हेतु 7 केन्द्रों का किया गया नवीनीकरण, 4 नये केन्द्रों को दी गई स्वीकृति

जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड हेतु 7 केन्द्रों का किया गया नवीनीकरण, 4 नये केन्द्रों को दी गई स्वीकृति

नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले केन्द्रों का नहीं होगा नवीनीकरण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में PC & PNDT ( प्री कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक) एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहुत की गई।

बैठक में नये अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के संचालन एवं पूर्व से संचालित केन्द्रों के नवीनीकरण हेतु कुल 19 आवेदनों पर विचार किया गया। सभी आवेदक एवं केंद्र से सम्बद्ध रेडियोलॉजिस्ट से एक एक कर आवश्यक जानकारी ली गई। सभी तरह से उपयुक्त पाये गये आवेदनों एवं साक्षात्कार के उपरांत 4 नये केन्द्र तथा 7 केन्द्रों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

नये डायग्नोस्टिक केंद्र के रूप में रामकृष्णा स्कैन सेंटर मालखाना चौक छपरा, श्रीराम अल्ट्रासाउंड सेंटर मढ़ौरा, माँ डायग्नोस्टिक सेंटर सोनपुर एवं दि हरिओम अल्ट्रासाउंड सोनपुर को स्वीकृति दी गई। पूर्व से संचालित तारा अल्ट्रासाउंड छपरा, सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स छपरा, कुमार हेल्थकेयर रिसर्च सेंटर छपरा, नारायणी अल्ट्रासाउंड सेंटर छपरा, संजीवनी अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटर छपरा, वैशाली अल्ट्रासाउंड छपरा एवं श्रीराम एम० आर० आई० स्कैन सेंटर भगवान बाजार को स्वीकृति दी गई। कुछ आवेदनों को रेडियोलॉजिस्ट के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित रखा गया तथा प्रावधानों के तहत अनुपयुक्त पाये गये आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्त्ता निपुण कुमारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें