Chhapra: आगामी बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सारण की बालिका कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कैम्प गरखा प्रखंड के संत जोसफ अकादमी में चल रहा है.
कैम्प का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं संघ के सचिव पंकज कश्यप ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन के साथ किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने उन्हें अनुशासन के महत्व को समझाते हुए खेल में आत्मसात करने पर जोर दिया. डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने सारण के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए एक नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.
बताते चलें कि यह कैम्प अगले 5 दिनों तक आवासीय रहेगा. जहां उक्त टीम का ट्रेनिंग सीनियर खिलाडी रोहित सिंह , आनंद सिंह एवं अमन कुमार को सौपा गया है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संघ के सचिव पंकज कश्यप ने उन्हें संघ की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा उन्हें खेल की बारीकियों एवं कोच तथा कप्तान की भूमिका के बारे मे बताया. सभी अगत अतिथि का स्वागत डॉ देव कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैम्प जिले की 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जहां खिलाड़ियों के रहने, खेलने एवं स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
कैम्प में ये खिलाड़ी शामिल है
बुची कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, वैभवी कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, तृष्णा राय, भावना सिंह, निधि कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, मोनी कुमारी.