बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम करही से कुल- 130 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में  शुक्रवार को बनियापुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई ग्राम- करही स्थित विश्वकर्मा चौधरी के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर बनियापुर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर कुल- 130 लीटर देशी शराब, 02 गैस चुल्हा, 02 सिलेन्डर, 02 स्टील का ड्रम एवं 02 तस्ला बरामद किया साथ ही 1. कन्हैया राय, पिता- लाल बिहारी राय, साकिन- रामपुर मठिया, थाना- एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड संख्या- 408/24, दिनांक- 06.09.2024, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी शराब:- 130 लीटर 2. गैस चुल्हा-02 3. गैस सिलेन्डर-02 4. स्टील का ड्रम-02 एवं 5. तस्ला-02

Chhapra: आगामी बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सारण की बालिका कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कैम्प गरखा प्रखंड के संत जोसफ अकादमी में चल रहा है.

कैम्प का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं संघ के सचिव पंकज कश्यप ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन के साथ किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने उन्हें अनुशासन के महत्व को समझाते हुए खेल में आत्मसात करने पर जोर दिया. डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने सारण के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए एक नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

बताते चलें कि यह कैम्प अगले 5 दिनों तक आवासीय रहेगा. जहां उक्त टीम का ट्रेनिंग सीनियर खिलाडी रोहित सिंह , आनंद सिंह एवं अमन कुमार को सौपा गया है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संघ के सचिव पंकज कश्यप ने उन्हें संघ की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा उन्हें खेल की बारीकियों एवं कोच तथा कप्तान की भूमिका के बारे मे बताया. सभी अगत अतिथि का स्वागत डॉ देव कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैम्प जिले की 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जहां खिलाड़ियों के रहने, खेलने एवं स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

कैम्प में ये खिलाड़ी शामिल है 

बुची कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, वैभवी कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, तृष्णा राय, भावना सिंह, निधि कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, मोनी कुमारी.

सरकारी विद्यालयों को सुविधायुक्त बनाने के लिये आधारभूत संरचनाओं का प्राथमिकता से होगा निर्माण: जिलाधिकारी

अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण,शौचालय निर्माण एवं मरम्मती, शुद्ध पेयजल (बोरिंग) से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर जनवरी 2025 तक करें पूर्ण

सभी कार्यों को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1 एवं 2, भवन प्रमंडल, लोकस्वास्थ्य प्रमंडल तथा बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से क्रियान्वित कराया जायेगा

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के आधार पर सभी सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इस उद्देश्य से सारण जिला के विद्यालयों में अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण, शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मती, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिये लगभग 2500 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इन योजनाओं का कार्य तेजी से पूरा हो इसके लिये विभिन्न तकनीकी विभागों के सहयोग से इनका क्रियान्वयन कराया जायेगा। भवन प्रमण्डल, एलएईओ-1 एवं 2, पीएचईडी तथा बिहार शिक्षा परियोजना के बीच योजनाओं का बंटवारा कर क्रियान्वित कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं संबंधित तकनीकी विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक किया। बताया गया कि पेयजलापूर्ति से संबंधित सभी 476 योजनाओं का क्रियान्वयन पीएचईडी द्वारा किया जाना है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को एक सप्ताह के अन्तर्गत सभी योजनाओं की निविदा प्रकाशित कराकर क्रियान्वित कराने को कहा गया।

अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण एवं नये शौचालय निर्माण की योजनाओं का क्रियान्वयन भवन प्रमण्डल एवं एलएईओ 1 एवं 2 द्वारा कराया जायेगा। शौचालय मरम्मती की योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को एक सप्ताह के अंतर्गत सभी योजनाओं की निविदा प्रकाशित कराकर त्वरित अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। सभी योजनाओं का कार्य 31 जनवरी 2025 तक पूरा करने का स्पष्ट रूप से लक्ष्य निर्धारित किया गया।

बैठक में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन/एलएईओ/पीएचईडी एवं बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता उपस्थित थे।

सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 17 फेरों के लिए बढ़ाया गया

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 नवम्बर, 2024 को तथा गोरखपुर से 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 तथा 01 दिसम्बर, 2024 को 17 फेरों के लिए किया जायेगा।

गाड़ी सं-03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 20.05 बजे, दुर्गापुर से 20.57 बजे, आसनसोल से 21.35 बजे, चितरंजन से 22.05 बजे, मधुपुर से 22.42 बजे, जसीडीह से 23.17 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.52 बजे, मोकामा से 01.27 बजे, बख्तियारपुर से 02.00 बजे, पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे छूटकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13.25 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.05 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.55 बजे, मोकामा से 21.38 बजे, किऊल से 22.12 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.30 बजे, मधुपुर से 01.00 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, आसनसोल से 02.27 बजे, दुर्गापुर से 03.07 बजे तथा बर्धमान से 04.12 बजे छूटकर सियालदह 06.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा में रेलवे की कार्यवाई, फर्जी टिकट के साथ चार गिरफ्तार

Chhapra:  मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान के निर्देश के नेतृत्व में टिकट जालसाजों पर अंकुश लगाने हेतु सक्रियता बढ़ाते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 04.09.2024 को छपरा मुख्य टिकट निरीक्षक /छपरा (आईसीपी), अन्य टिकट जाँच सदस्यों के द्वारा ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्तिगंगा एक्सप्रेस में 04 व्यक्तियो को विरूपित टिकट के साथ पकड़ा गया तथा पकड़े गये सभी व्यक्तियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे मंडल के छपरा, बलिया, मऊ, वाराणसी एवं बनारस इत्यादि स्टेशनों के टिकट जांच परीक्षक तथा स्लीपर, (आईसीपी), एवं रेड की टीमों को विशेष रूप से लगाया गया है । रेलवे सुरक्षा बल टीमों द्वारा भी स्टेशन एवं टिकट काउंटरों पर लगे क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है तथा संधिग्द्ध यात्रियों से पूछ-ताछ की जाती है ।

उक्त फर्जी निरुपित UTS टिकट की वाणिज्य विभाग द्वारा की गयी जाँच में पाया गया कि में इसमें फेर बदल किया गया है जिसके आधार पर मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा इस तरह के मामलों को पकड़ने हेतु स्पेशल ड्राइव चलायी जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड हेतु 7 केन्द्रों का किया गया नवीनीकरण, 4 नये केन्द्रों को दी गई स्वीकृति

नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले केन्द्रों का नहीं होगा नवीनीकरण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में PC & PNDT ( प्री कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक) एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहुत की गई।

बैठक में नये अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के संचालन एवं पूर्व से संचालित केन्द्रों के नवीनीकरण हेतु कुल 19 आवेदनों पर विचार किया गया। सभी आवेदक एवं केंद्र से सम्बद्ध रेडियोलॉजिस्ट से एक एक कर आवश्यक जानकारी ली गई। सभी तरह से उपयुक्त पाये गये आवेदनों एवं साक्षात्कार के उपरांत 4 नये केन्द्र तथा 7 केन्द्रों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

नये डायग्नोस्टिक केंद्र के रूप में रामकृष्णा स्कैन सेंटर मालखाना चौक छपरा, श्रीराम अल्ट्रासाउंड सेंटर मढ़ौरा, माँ डायग्नोस्टिक सेंटर सोनपुर एवं दि हरिओम अल्ट्रासाउंड सोनपुर को स्वीकृति दी गई। पूर्व से संचालित तारा अल्ट्रासाउंड छपरा, सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स छपरा, कुमार हेल्थकेयर रिसर्च सेंटर छपरा, नारायणी अल्ट्रासाउंड सेंटर छपरा, संजीवनी अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटर छपरा, वैशाली अल्ट्रासाउंड छपरा एवं श्रीराम एम० आर० आई० स्कैन सेंटर भगवान बाजार को स्वीकृति दी गई। कुछ आवेदनों को रेडियोलॉजिस्ट के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित रखा गया तथा प्रावधानों के तहत अनुपयुक्त पाये गये आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्त्ता निपुण कुमारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

इसुआपुर में झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

इसुआपुर : प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर पर मनाए जाने वाले जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले का 48 वां आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अचितपुर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, आतानगर, डटरा पुरसौली के सांस्कृतिक मंचों के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक जनक सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र, प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह अखाड़ों के लाइसेंसधारी शत्रुघ्न प्रसाद चौरसिया, पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, मदन सिंह, नागेंद्र सिंह, विजय सिंह, अमरनाथ प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद बिस्कोमान अध्यक्ष प्रबीन सिंह ,राजेश राय,जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, ढोलन सिंह,पप्पू सिंह, झलटू सिंह, श्याम प्रसाद, मुकेश चौरसिया, बिशेश्वर चौरसिया, अमित चौरसिया, मदन सिंह, किशोर कुशवाहा, आमिर साह, अरबिंद सिंह, रमेश राय, बीडीसी रणधीर सिंह पंचायत के मुखिया गणों, बीडीसी सदस्यों, गणमान्य लोगों समेत दर्जनों लोगों को पगड़ी व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।

इसुआपुर बाजार पर दोपहर बाद से ही 14 लाइसेंसी अखाड़े हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ गंवारा घूमते एकत्र होने लगे। जिनके लिए महावीरी पूजा समिति द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर युवाओं ने कुश्ती के साथ-साथ लाठी गदका, ढ़ाल-तलवार जैसे पारंपरिक हथियारों से अपने रण कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं दूर-दूर से आए कलाकारों ने अपने विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाए। मेले में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देवी-देवताओं के रुप में निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

सांस्कृतिक मंचों पर दूर-दराज से आए कलाकार अपने कला के प्रदर्शन से पूरी रात एक दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ में लगे रहे। डॉक्टर अमरेश कुमार, सुशीला हमियो केयर, सीएचसी इसुआपुर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं सैनिक कैंटीन इसुआपुर तथा प्रशासन की तरफ से भी शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई थी।

एसडीएम मढ़ौरा डॉक्टर प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ मसरख अमरनाथ, एसडीपीओ मढ़ौरा, डीएसपी ट्राफिक छपरा , डीएसपी प्रशिक्षु छपरा,सीओ सह बीडीओ इसुआपुर करुण करण, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय समेत दर्जनों मजिस्ट्रेट तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी भारी महिला व पुरुष बल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय दिखे। जिससे मेले में पहुंचे बेकाबू जुलूस को कंट्रोल किया जा सका।

इसुआपुर में झण्डा मेला को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, यहां पढ़ें क्या है यातायात प्लान…

मेले में वाहनों का प्रवेश वर्जित, बनाए गए रूट चार्ट

Chhapra: इसुआपुर मेले में भीड़ के मद्देनजर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। छपरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा मोड़ खैरा से मढ़ौरा की तरफ रूट बदल लेंगे । वहीं मलमलिया तथा सतरघाट से आने वाले भारी वाहन मसरख से तरैया की तरफ रूट बदल लेंगे। जबकि छपरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन भकुरा भिठ्ठी बाजार से तथा मसरख की ओर से आने वाले छोटे वाहन चहपुरा देवी स्थान से बेला, अमरदह गांवों की तरफ रूट बदल लेंगे। मेले में साइकिल, मोटरसाइकिल के प्रवेश पर भी रोक रहेगा।

इसुआपुर में बिजली रहेगी गुल 

झंडा मेला के दौरान बिजली सेवा बाधित रहेगी। विभागीय जेई मनोज कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े तथा मेले में प्रयुक्त कच्चे बांस के झंडे, मेटल के पाइप, सामानों व अन्य हथियारों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मध्य मद्देनजर टाउन फीडर की बिजली दिन के 2 बजे से अगले दिन 4 सितंबर के 7 बजे सुबह तक बाधित रहेगी। जिसमें आता नगर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, तथा डटरा पुरसौली के ग्रामीणों को असुविधा होगी। वहीं बाकी चार फीडरों शामकौड़िया, मुड़वां, पिपरहियां तथा निपनिया फीडर की बिजली 3 सितंबर के दिन के 2 बजे से रात के 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जिससे इन फीडरों से संबंधित ग्रामीणों को असुविधा होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिजली से सबंधित किसी भी दुर्घटना की आशंका होने पर उनके विभागीय मोबाइल नंबर 7763818721 पर शीघ्र सूचित करेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया है कि वे समय रहते बिजली मोटर से संबंधित पानी की टंकी भरने जैसे कार्य कर लेंगे।

इसुआपुर में झंडा मेला मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद

इसुआपुर । प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर पर 3 सितंबर को मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद है। ड्रोन कैमरे से जहां मिले की निगरानी होगी।

वहीं अचितपुर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, आता नगर तथा पुरसौली के सांस्कृतिक मंचों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 14 लाइसेंसी अखाड़े जुलूस के लिए रूट चार्ट भी बनाए गए हैं।

वहीं प्रत्येक अखाड़े के साथ पांच पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारीयों के अलावे जिला से 20 मजिस्ट्रेट 50 महिला पुलिस बल तथा 200 पुरुष बल मंगाए गए हैं। प्रत्येक सांस्कृतिक मंच के पास पुलिस प्वांइट बनाए गए हैं।

जहां 20 पुलिस बल के साथ दो मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मेले में प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र, दंगा निरोधक वाहन, फायर ब्रिगेड की गड़ियां, एम्बुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर, चलंत शौचालयों, डस्टबिन, शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक अखाड़े द्वारा 20-20 वॉलिंटियर की तैनाती की गई है। जो आई कार्ड के साथ प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए होंगे।

अजय सिंह बने सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

स्टेट को भेजा जाएगा एजीएम आयोजित करने का प्रस्ताव 

Chhapra:  समाजसेवी अजय कुमार सिंह को सारण जिला एथलेटिक्स संघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि तकनीकी पदाधिकारी निलाभ गुंजन उर्फ राका को कार्यकारी सचिव बनाया गया है. उक्त निर्णय रविवार को प्रभुनाथ नगर अवस्थित अजय सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में संघ की गतिविधियों को तेज करने, प्रत्येक प्रखंड इकाई को सक्रिय करने, विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब को गतिमान करने तथा अमनौर में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. अपने मनोनयन पर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने जो विश्वास मुझपर दिखाया है उसपर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी.

अमनौर के जिला प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाने में हर सम्भव मदद की जाएगी. पुराना एथलीट होने के नाते मैं जिला के हर प्रखंड इकाई को सक्रिय करने का कार्य सर्वप्रथम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल भी कैरियर बनाने का एक माध्यम है. इसलिए नए खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता की जाएगी.

प्रारम्भ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सह राज्य अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संघ का कार्य समय-समय पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशानुसार प्रतियोगिता और मीट का आयोजन करना, विभिन्न इकाई और क्लबों को पंजीकृत करना, खिलाड़ियों को पूरे देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भेजना और उचित सहायता प्रदान करना है. नए खिलाड़ी बनाने के साथ विभिन्न स्पर्धा के चुनिंदा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड इकाई और क्लबों को सक्रिय करना आवश्यक है.

उन्होंने राज्य संघ में अपनी व्यस्तता के कारण जिला संघ को आ रही परेशानियों के मद्देनजर कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव मनोनीत करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने जिला सचिव गजेंद्र सिंह को वार्षिक आम सभा (एजीएम) कराने के लिए राज्य संघ को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया. ताकि स्थायी रूप से संघ की नई कमेटी का गठन किया जा सके.

बैठक में श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, अमित सौरभ, राजेश कुमार, सुरज कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार, विनय पंडित, प्रसाद बंटी सुरेंद्र, किशोर कुनाल, राजेश कुमार सिंह, सुरज कुमार समेत अमनौर अध्यक्ष नवीन कुमार पूरी, सचिव बृजकिशोर सिंह, संयोजक चंदन सिंह, कोच कमलजीत कुमार, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे.

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा विगत 25 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय पार्टी जोन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, अजय गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया.

दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जिसके जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिनव राज चौहान, द्वितीय स्थान पर आशी और तृतीय स्थान पर अंशिका कुमारी को पुरस्कार के रूप में साइकिल, स्मार्ट वॉच और पंखा देकर पुरस्कृत किया गया.

वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रितु कुमारी, द्वितीय स्थान पर उज्जवल प्रकाश सिंह एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सलोनी राय को साइकिल, मोबाइल और आयरन देकर पुरस्कृत किया गया.

सफल प्रतिभागियों को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, समाजसेवी चांदनी प्रकाश, अमरेंद्र कुमार सिंह, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, सहित कई मुख्य अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया,

वहीं इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता के में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों वर्गों के 15- 15 छात्र छात्राओं को संतावना पुरस्कार देकर भी पुरस्कृत किया गया.

क्लब के सचिव गुलाम जिलानी ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस वर्ष 480 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. क्लब किया सोच है कि हमारे जिले की वैसी प्रतिभा जो छिपी है उसे खोज कर उन्हें उचित स्थान मुहैया कराते हुए उनकी प्रतिभा को और निखारा जाए.

इस मौके पर अध्यक्ष अवध बिहारी, सचिव गुलाम जिलानी, अभिषेक श्रीवास्तव, निकुंज कुमार, इरशाद, अविनाश श्रीवास्तव, महताब आलम, अजित कुमार, राजा, सैनिक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05109/ 05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 11 फेरों हेतु किया जायेगा ।

05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.03 बजे तथा मुरादाबाद से 08.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्री में 05110 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 28 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली जं0 से 17.07 बजे, सीतापुर जं0 से 20.45 बजे, बुढ़वल से 22.20 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 01.25 बजे, खलीलाबाद से 02.00 बजे, गोरखपुर से 03.05 बजे, देवरिया सदर से 04.05 बजे तथा सीवान से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।