अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे रेस्टुरेंट के मैनेजर और दो अन्य व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे रेस्टुरेंट के मैनेजर और दो अन्य व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि जनता बाज़ार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पप्पू कुमार कुशवाहा, पिता-कृष्णा प्रसाद सा० – लहलादपुर , थाना जनताबाज़ार, जिला सारण द्वारा ग्राम जनता बाज़ार में रॉयल रेस्टुरेंट होटल में कुछ औरत लड़की को बहला फुसलाकर अपने होटल के अंदर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए थाना पुलिस टीम के साथ रॉयल रेस्टुरेंट होटल में छापामारी कर चार युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.

उसमें दो युवक गोल्डन गुप्ता, पिता – राजकिशोर गुप्ता, साकिन- पटेधा , थाना – महराजगंज, जिला-सिवान,  उमेश कुमार , पिता- शंकर साह , साकिन – परसा, थाना – एकमा जिला – सारण एवं होटल के मैनेजर अमित कुमार, पिता – अमीरलाल प्रसाद, साकिन- परसा बाजार, थाना – एकमा, जिला – सारण को गिरफ्तार किया गया.

इस सन्दर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या- 183/24 दिनांक – 06/09/2024 धारा – 3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention Act 1956 & 3/4 पोस्को एक्ट दर्ज किया गया एवं इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर जाँच कर अग्रतर करवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम एवं पता

1. गोल्डन गुप्ता , पिता – राजकिशोर गुप्ता , साकिन- पटेधा , थाना – महराजगंज , जिला – सिवान

2. उमेश कुमार , पिता- शंकर साह , साकिन – परसा, थाना – एकमा, जिला – सारण

3. अमित कुमार, पिता – अमीरलाल प्रसाद , साकिन- परसा बाजार, थाना – एकमा , जिला – सारण

बरामद सामानों की विवरणी

  1. मोबाइल – 3 , 2.सिम – 3 , 3. कंडोम – 2 पैकेट 8 पिस 

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु०अ०नि० निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष जनता बाजार थाना  प्र०पु०अ०नि० मनी कुमार, प्र०पु०अ०नि० भरत राय जनता बाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें