अवैध बालू के खनन के विरुद्ध चला विशेष अभियान, पासिंग गैंग के 05 सदस्य गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात्रि में अवैध बालू के खनन, परिवहन, संग्रहण पर विशेष समकालीन अभियान पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर चलाया गया, जिसमे 12 ट्रक, 04 ट्रेक्टर जप्त करके कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं इस सम्बन्ध में विभिन्न थानों में कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज की गई।
छापेमारी के क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ पासिंग गैंग के द्वारा ट्रकों को पास करवाया जा रहा है । प्राप्त आसूचना पर पुनः दिनांक 13.09.24 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सारण कनिर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में जिला एस०आई०टी० के साथ टीम गठित करके अवैध बालू परिवहन में संलिप्त पासिंग गैंग के विरूद्ध छापेमारी की गई जिसमे पासिंग गैंग के 05 सदस्य 1. राजकरौली 2. मुकेश कुमार पे० जयकृष्ण राय सा० लोदीपुर 3 नीरज कुमार पे० लालदेव राय सा० लोदीपुर 4. निलेश कुमार पे० कामेश्वर प्रसाद सा० लोदीपुर 5. नीरज मांझी पे० स्व० लगन मांझी सा० चिरांद सभी थाना डोरीगंज जिला सारण को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्तियों के पास से मोबाईल बरामद हुए जिसके वाट्सएप्प चैट देखने से पता चलता है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर और फोटो प्राप्त करके इनके द्वारा अवैध बालू वाहनों को पास कराया जाता था और इसके लिए वाहन मालिको से रुपये लिए जाते थे ।