सारण में अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव 2025 की घोषणा

Chhapra: कला, साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्थान “कलाग्राम फाउंडेशन” के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव एवं कवि सम्मेलन के लिए छपरा जिला कार्यकारिणी समिति का गठन एवं पोस्टर का विमोचन समिति के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। छपरा सारण के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मेलन का आयोजन आगामी फरवरी 2025 में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें साहित्य, सिनेमा, संगीत और कला के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कलाकार शिरकत करेंगे।

इस क्रम में कलाग्राम फाउंडेशन के छपरा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व मेयर राखी गुप्ता एवं उद्यमी विनोद गुप्ता को मनोनीत किया गया। समिति के सचिव के पद पर कला धर्मी विजय मिश्र (निदेशक, विमला संगीत महाविद्यालय) को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी परिषद और समिति में विकास सिंह (सी.पी.एस), राजेश मिश्रा, संजीव कुमार चौधरी (दधीचि देह दान समिति), सुधाकर भारद्वाज (निदेशक,विद्या विहार कॉलेज), सिद्धार्थ सेंगर (निदेशक, एस एस सेंट्रल स्कूल), प्रणव सिंह (उपाध्यक्ष,इंडियन रेड क्रॉस), चंदन कुमार, राजू उपाध्याय(ज्योतिष शास्त्री), चिकित्सक हर्षित कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा मीडिया प्रभारी के तौर पर बिहारी पल्सर के निदेशक महाकाल ऋषव सहित बैठक में मौजूद रहे सदस्यों द्वारा सभी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

इस बैठक में, संरक्षक के तौर पर डॉ हरेंद्र सिंह (निदेशक, सीपीएस), अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, तथा प्रमुख सदस्यों में तबला वादक शंकर सिंह, गायक प्रदीप सौरभ एवं गौतम प्रसाद के अतिरिक्त प्रमिला पत्रिका के संपादक अभिनन्दन द्विवेदी की भी उपस्थिति रही।

कलाग्राम फाउंडेशन के संस्थापक और देश के उभरते युवा लेखक व चित्रकार प्रखर पुंज ने वार्ता के दौरान संस्था के बहुउद्देशीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, कलाग्राम फाउंडेशन भारत की प्राचीन कला, साहित्य और सांस्कृतिक विरासतों को आधुनिक तरीके से ब्रांडिंग और उच्च प्रबंधन व्यस्था के साथ क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से मौलिक, अल्पचर्चित और श्रेष्ठ कलाकारों को दुनियाभर के कलाप्रेमियों तक पहुंचाने के लिए ही संकल्पित व प्रतिबद्ध है, और हमेशा रहेगी।

कलाग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रख्यात लेखक व रेख़्ता फाउंडेशन के एडिटर राहुल झा तथा कोषाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शायरा एवं अंक ज्योतिषाचार्य सपना एहसास ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से एक राष्ट्रीय (नई दिल्ली), एक अंतरराष्ट्रीय (दुबई) और देश के 12 कला, साहित्य व सांस्कृतिक केंद्र वाले महानगरों और क्षेत्रीय शहरों में 12 महीने साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकारों को उचित सम्मान और मानदेय के साथ प्रतिवर्ष केंद्र व राज्य सरकार के कला संस्कृति मंत्रालयों तथा प्रशासनिक व व्यावसायिक संस्थाओं के साझेदारी और सहयोग से क्रमशः आयोजित व प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। जिसके क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकारिणी समिति का गठन और अधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति व्यापक स्तर पर की जा रही है।

इस संस्था में सिनेमा, साहित्य, संगीत, व चित्रकला जगत के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और विभूतियों को संरक्षक और प्रचारक के तौर पर अनुशंसित किया जाएगा, जिनमें प्रख्यात फिल्म अभिनेता और लेखक श्री आशुतोष राणा, दिग्गज शायर फरहत एहसास, संगीत मार्तंड श्री राम प्रकाश मिश्र, पद्मश्री अस्थाना सिस्टर्स (कत्थक), अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, आदि संस्था के संरक्षक एवं मार्गदर्शक के तौर पर कलाग्राम की नींव को मजबूती देने का काम करते रहेंगे ताकि दुनिया में मौलिक कला, संस्कृति एवं कलाकारों का विकास हो सके क्यूंकि कलाकारों से कला, कला से संस्कृति, और संस्कृति से सभ्यता का निर्माण एवं विकास होता है।

इस बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार की भी घोषणा की गई। छपरा कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष राखी गुप्ता व सचिव विजय मिश्र ने बैठक में बताया कि अगले महीने दिसंबर माह में आधिकारिक प्रेस वार्ता बुलाई जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की तिथि, प्रारूप, कलाकारों एवं अतिथियों की सूची आदि विषयों की घोषणा कार्यकारिणी के परिषद एवं सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी साथ ही परिषद में शामिल विद्या विहार कॉलेज के निर्देशक सुधाकर भारद्वाज व दधीचि देहदान समिति के संजीव कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छपरा में अपनी तरह का एक बेहतरीन और उच्चस्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें कलाकारों एवं अतिथियों के साथ साथ दर्शक और श्रोता भी प्रबुद्ध एवं कलाप्रेमी ही होंगे।

छपरा शहर में खुला जॉनसन टाइल्स का शो रूम, आकर्षक और गुणवत्ता टाइल्स की विस्तृत रेंज एक छत के नीचे

Chhapra: शहर के नेहरू चौक नंदलाल टोला गड़खा रोड स्थित भवानी टाइल्स में जॉनसन टाइल्स स्क्वायर का नया शो रूम ग्राहकों के लिए खुल चुका है.

शुक्रवार को जॉनसन टाइल्स कंपनी के स्टेट हेड ने फीता काटकर उसका उद्घाटन किया. 

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रोपराइटर नितेश रंजन ने बताया कि टाइल्स मार्केट में वर्षों अपनी गुणवत्ता के बल पर ग्राहकों का विश्वास जीतने वाले जॉनसन टाइल्स का शो रूम का आज उद्घाटन हो चुका है. जहां सभी तरह के टाइल्स एक स्थान पर मिलने जा रहा है. शो रूम में अपने पसंद के टाइल्स की फिटिग के अनुसार ग्राहक खरीद सकते है.

उन्होंने बताया कि जॉनसन टाइल्स सभी प्रकार के टाइल्स की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता हुआ जिससे कि आपके घर को नया रूप दिया जा सकता है.

सारण में एक्सक्लूसिव शो रूम के खुलने से अब यहां के ग्राहकों को दूसरी जगह नहीं जाना होगा.

Chhapra: जिले के अख्तियारपुर गरखा में सारण जिला जूनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद गड़खा अजय माझी के द्वारा हुआ.

सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी एवं संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने जिला परिषद गड़खा अजय माझी को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया. वही आयोजन अध्यक्ष साहिल पांडे ने सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इन्दु कुमारी संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, राजन प्रसाद यादव, रिजवी राज को शॉल और माला पहनाकर कर सम्मानित किया. मैच दिघवारा क्रिकेट अकेडमी बनाम कुन्दन क्रिकेट अकेडमी के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं. दिघवारा क्रिकेट अकादमी 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें आर्यन अशरफ 28 छोटु विराट 8 प्रफुल्ल 7 रनों का योगदान दिया.

गेंदबाज़ी करते हुए कुन्दन क्रिकेट अकेडमी के तरफ से रंजन राय 3 राज गौरव 2 अंकित कुमार 2 और सचिन, अनूप, प्रिंस ने एक एक विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी कुन्दन क्रिकेट अकेडमी ने 11 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें शशांक कुमार 24 पीयूष 17 शिवम 16 रन का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए दिघवारा क्रिकेट अकेडमी के तरफ से रविरंजन 2 एवं छोटू विराट 2 विकेट लिए ये मैच कुन्दन क्रिकेट अकेडमी ने दिघवारा क्रिकेट अकेडमी को 6 विकेट से हराया. इस अवसर पर साहिल पांडे, नीतीश कुमार, सुधीर पांडे, शिवम् कुमार, गुलशन कुमार, मनोज पांडे, सोनू कुमार, गुड्डू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे.

छपरा-यशवन्तपुर-छपरा वाया कप्तानगंज, पडरौना पूजा विशेष गाडी का संचलन छपरा से 16 नवम्बर को

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05183/05184 छपरा-यशवन्तपुर-छपरा वाया कप्तानगंज, पडरौना पूजा विशेष गाडी का संचलन छपरा से 16 नवम्बर, 2024 को तथा यषवन्तपुर से 19 नवम्बर, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

05183 छपरा-यषवन्तपुर पूजा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर, 2024 को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर मसरख से 06.32 बजे, दिघवा दुबौली से 06.50 बजे, थावे से 08.20 बजे, पड़रौना से 09.25 बजे, कप्तानगंज से 10.05 बजे, गोरखपुर से 11.15 बजे, खलीलाबाद से 11.50 बजे, बस्ती से 12.20 बजे, मनकापुर से 13.20 बजे, गोण्डा से 13.45 बजे, बाराबंकी से 14.42 बजे, बादशाहनगर से 15.30 बजे, ऐषबाग से 16.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.55 बजे, ऊरई से 19.36 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 21.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, नागपुर से 09.50 बजे, बल्हारषाह से 13.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 13.40 बजे, काजीपेट से 16.45 बजे, काचीगुड्डा से 20.10 बजे, महबूबनगर से 21.50 बजे, तीसरे दिन करनूल सिटी 00.10 बजे, अनन्तपुर से 04.15 बजे तथा धर्मावरम् से 05.20 बजे छूटकर यशवन्तपुर से 10.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05184 यशवन्तपुर-छपरा पूजा विषेष गाड़ी 19 नवम्बर, 2024 को यशवन्तपुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर धर्मावरम् से 11.40 बजे, अनन्तपुर से 12.27 बजे, करनूल सिटी से 15.02 बजे, महबूबनगर से 18.22 बजे, कांचीगुड्डा से 20.50 बजे, काजीपेट से 23.17 बजे, दूसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 02.42 बजे, बल्हारषाह से 04.50 बजे, नागपुर से 08.20 बजे, इटारसी से 13.20 बजे, भोपाल से 16.00 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 20.20 बजे, ऊरई से 21.42 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.10 बजे, ऐशबाग से 02.05 बजे, बादशाहनगर से 02.27 बजे, बाराबंकी से 03.12 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, मनकापुर से 05.42 बजे, बस्ती से 06.55 बजे, खलीलाबाद से 07.30 बजे, गोरखपुर से 08.35 बजे, कप्तानगंज से 09.22 बजे, पड़रौना से 09.58 बजे, थावे से 11.30 बजे, दिघवा दुबौली से 12.15 बजे तथा मसरख से 12.33 बजे छूटकर छपरा 13.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 12, शयनयान श्रेणी के 04 तथा द्वि़तीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

इसुआपुर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल परिजनो ने 3 घंटे तक एसएच 90 को रखा जाम

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर एसएच 90 पर देर शाम लगभग 8 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के 55 बर्षीय बिश्वास राम पिता स्वर्गीय राम इकबाल राम के रूप में हुई है। मृतक बाइक से बहरौली से वापस अपने घर गम्हरिया आ रहे थे। अंधेरा होने के वजह से सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आँखें चौधियाने के कारण गलत ढंग से ट्रैक्टर पर लदे लंबी-लंबी बासों से बचने के लिए जैसे ही दाहिने साइड लिया कि सामने से आ रही तेज गति की ट्रक के चपेटे में आ गए। जिससे घटना स्तर पर उनकी मृत्यु हो गई।

ट्रक चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा। वही उनके साथ बाइक पर सफर कर रहे राम जी राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनके दुर्घटना की खबर सुनते हैं परिजन तथा सगे संबंधी घटनास्थल पहुंचे जहां गलत ढंग से बांस लदी ट्रैक्टर को देखकर भड़क गए तथा सड़क को जाम कर दिया।  तथा समाहर्ता सारण को बुलाने की मांग करने लगे।

हालांकि दुर्घटना की खबर पाते हैं थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया था। परिजन घटना का कारण गलत ढंग से खड़ी ट्रैक्टर को समझ रहे थे तथा उसे जलाने की कोशिश भी करने लगे लेकिन थानाध्यक्ष के सूझबूझ से ट्रैक्टर जलने से बच गया। वहीं परिजनों को भी समझाने बुझाने लगे।

थोड़ी देर बाद मौके पर आए अंचल अधिकारी करुण करण भी परिजनों को समझाना शुरू किया लेकिन परिजन समाहर्ता के आने तक सड़क जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे।

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम बीडीसी सदस्य हरेराम राम रामबाबु राय पैक्स अध्यक्ष राजेश राय अंचल अधिकारी करुण करण थाना अध्यक्ष कमल राम के समझाने बुझाने पर लगभग 3 घंटे बाद शांत हुये तथा सड़क पर से हट गये और अवागमन बहाल हो गया। तब थानाध्यक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.परिजन रोते बिलखते लगभग साढ़े ग्यारह बजे रात्रि में अपने घर लौट गए।

छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Chhapra: त्योहारों के अवसर पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में छठ पर्व बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी संख्या 05011छपरा -नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल 10.11.2024 को छपरा से 14.15 बजे खुलकर सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, गाज़ियाबाद पर रुकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05012 नई दिल्ली-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से 11.11.24 को 10.30 खुलकर गाज़ियाबाद, कानपुर, लखनऊ,, गोंडा, बस्ती, ख़लीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा पहुचेगी।

प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, दम-खम के साथ तैराकों का दिखा जज्बा और जुनून

• ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता हमारे देश के नौजवान छात्रों के हुनर को प्रदर्शित करता है: रुडी

• रविवार को भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और निशा उपाध्याय होंगी मुख्य अतिथि

• खेलो इंडिया के तहत सांसद रुडी कराते है प्रतियोगिता का आयोजन

• SAI के राकेश कुमार तैराकी कोच और श्री अशिम नाथ लाइफगार्ड है

• प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 02 एसडीआरएफ मोटर वोट के साथ 6 जवानों है प्रतिनियुक्त

• फ्री-स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई विधा में 25 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर के इवेंट कराए गए

• रुडी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिट इण्डिया अभियान से ग्रामीण स्तर पर खेलों को नयी पहचान मिली

• बालक एवं बालिका तैराकों को मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह और डीएसपी नरेश पासवान ने उत्साहित किया

अमनौर: सारण के अमनौर प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र प्राचीन पोखरा अमृत सरोवर परिसर में शनिवार को दो दिवसीय प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ हुआ। ग्रामीण स्तर पर पहली बार वर्ष 2023 में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके इस प्रतियोगिता में इसबार तैराक प्रतिभागियों को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं की होड़ लगी हुई थी। राज्य के विभिन्न जिला के विभिन्न गांव से आये सैकड़ों युवाओं ने इस प्रतियोगिता में चढ़-बढ़ के भाग ले रहे है।

खेल का उद्घाटन भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने किया वहीं उनकी पुत्री अतिशा प्रताप ने पूरे इवेंट को संचालित कर रही थी। खेल प्रतियोगिता को फ्री-स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई विधा में 25 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर के इवेंट कराए गए। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) से राकेश कुमार तैराकी कोच और श्री अशिम नाथ लाइफगार्ड के लिए आये है।

प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 02 एसडीआरएफ मोटर वोट के साथ 6 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। एक बार मे दस प्रतिभागी भाग ले रहे थे। समन्वयक के भिसिल बजते ही खिलाड़ी पानी में प्रवेश कर जाते है, एक दूसरे के पराजित करने के लिए दम खम के साथ तैर रहे थे। इधर दर्शक अपने चहेते खिलाड़ियों को शोर मचाकर हौसला अफजाई कर रहे थे।

प्रतियोगिता के संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन और उन में प्रतिभागिता हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसी भारतीय विरासत को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत नयी पहचान मिली। जन सामान्य में खेलों के प्रति अभिरुचि जगाने और जन-जन को स्वस्थ, सबल और सक्षम बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है। इसी कड़ी में सारण में तैराकी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। तैराकी केवल खेल ही नहीं, बाढ़ जैसी आपदा के समय प्राणरक्षक भी साबित होती है।

खेलो इंडिया के तत्वधान सांसद राजीव प्रताप रुडी हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन करते है। विजेता प्रभिागियों को नकद पुरस्कार के साथ अन्य पुरस्कार भी दिये जाते है। प्रतियोगिता में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह जो आयोजन है यह अपने आप में एक अनोखा प्रयास है और आज तक अभी शहरी क्षेत्र में स्विमिंग पुल में होता है वहां तैराकी प्रतियोगिता करते है। ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता हमारे देश के नौजवान छात्रों के हुनर को प्रदर्शित करता है। यह अभियान खेलो इंडिया के तत्वधान में देश के प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान है जो नौजवानों का नया रास्ता दिखाने के लिए है। इस मौके पर अमनौर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह, मीणा अरूण समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जनताबाजार थानान्तर्गत हरपुर कोठी के पास से कुल 30 किलो गांजा जप्त, 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जनताबाजार पुलिस टीम के द्वारा हरपुर कोठी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में जनताबाजार के तरफ से आ रही 01 कार पुलिस चेकिंग को देख गाड़ी घुमाकर हरपुर कोठी गांव की तरफ भागने लगा। जिसे

जनताबाजार पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 30 कि०ग्रा० गांजा जप्त कर अरविंद सिंह, साकिन-सकरी, थाना- भगवानपुर हाट, जिला सिवान को गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या- 234/24, दिनांक 08.11.2024 धारा- 8/20 (बी) (ii) (सी) / 29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. अरविंद सिंह, साकिन-सकरी, थाना- भगवानपुर हाट, जिला- सिवान।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. गांजा 30 कि0ग्रा0, 2. चार पहिया वाहन-01, 3. मोबाइल-02

छपरा जंक्शन से वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया गया

Chhapra; छठ महापर्व के सम्पन्न होने के पश्चात छठ यात्रियों की वापसी यात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए पूरी सुरक्षा के साथ छठ यात्रियों एवं वरिष्ठ रेल यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही में अपनी सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं।

इसी क्रम में 22 नवम्बर,2024 तक छपरा जं स्टेशन होकर विभिन्न महानगरो के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं हैं। वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है। टिकट काउंटर पर रस्सियों से बैरिकेट बनाकर पंक्तियों में टिकट दिलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ का ओवरफ्लो रोकने के लिए अस्थाई बैरिकेट एवं रस्सियों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यन्त्रो की सहायता से यात्रियों को प्रबंधन निर्देश दिये जा रहे है और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

छठ पूजा के बाद अपने-अपने काम पर लौट रहे छठ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

छपरा स्टेशन परिसर में छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया में स्पेशल गाड़ियों के समय से पूर्व आये यात्रियों को रखा जा रहा है , स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष से स्टेशन ,गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर होने वाली गतिविधियों पर सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम से नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता अनुसार भीड़ प्रबंधन हेतु निर्देश दिए जा रहे है।

छपरा स्टेशन में एकल प्रवेश एवं एकल निकास मार्ग निर्धारित किया गया है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं। स्टेशन पर 8 घण्टे की तीन शिफ़्ट में साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के पश्चात छपरा से आवागमन करने वाले यात्रियों का रिकार्ड मेनटेन किया जा रहा है ।

छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम ,सुखद और सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित हुआ है।

वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।

यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।

पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है ।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बाहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

यथा संभव वापसी यात्रा हेतु छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है ।

छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

छपरा स्टेशन पर छठ यात्रियों का प्रबंधन करने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह कैम्प कर रहे है जो सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री मुकेश पवार एवं स्टेशन डाइरेक्टर श्री राजेश प्रसाद के सहयोग से प्रबंधन कर रहे हैं।

तरैया में बड़ा हादसा: पोखर में नाव पलटने से 2 युवकों की मौत

छपरा: तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव स्थित पोखर में युवकों से भरी नाव पलट गई। इस नाव पर 10 युवक सवार थे, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। पोखर में डूबने वाले मृतकों की पहचान दसई मांझी के पुत्र सुरज कुमार (18) व वैद्यनाथ सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार (20) के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार की सुबह घटी। घटना के बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

सुचना के अनुसार, पचभिंडा गांव स्थित सरकारी पोखरा पर छठ पूजा के दूसरे दिन सूर्य को अर्घ्य देने छठ व्रती पहुंचे थे। इसी बीच एक नाविक कुछ युवकों को नाव में बैठा कर पोखर में घुमाने लगा। तभी अचानक नाव पोखर के गहरे पानी में पलटने लगी। इस घटना को कुछ युवक अपने मोबाइल पर कैद कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसने स्पष्ट दिख रहा है कि नाव सीधे पानी में डूब रहा है। कुछ युवक कूद रहे है। साथ में एक युवक के गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है।

हादसे के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पानी में कूदकर लोगों की जान बचाई, लेकिन दो युवक इस हादसे में नहीं बच पाए. इस घटना से छठ घाट के पास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. वहीं आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने पर ग्रामीण व परिजनों ने किया हंगामा रेफरल अस्पताल तरैया के चिकित्सकों के दोनों युवकों को मृत घोषित करते ही स्वजनों की चीख रोने में बदल गई। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। इसी बीच एक युवक के शव को निजी एम्बुलेंस से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। दूसरे शव को भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता शनिवार से, मुख्य अतिथि होंगी जानी मानी भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव

जानी मानी भोजपुरी गायिक निशा उपाध्या की भी होगी विशिष्ट उपस्थिति

अमनौर स्थित पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा अमृत सरोवर पर आयोजन

दूसरी बार आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 5000 से अधिक प्रतिभागी

ग्रामीण क्षेत्रों की तैराकी प्रतिभा को निखारेगी यह प्रतिस्पर्धा

खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण खेल भी शामिल ताकि युवा अपना कैरियर बनाए

खेल से जुड़े खिलाड़ी और विशेषज्ञ भी है प्रतियोगिता में आमंत्रित

जीतने वाले प्रतिभागी को मिलेगा नकद पुरस्कार

Amanur: ग्रामीण क्षेत्रों की तैराकी प्रतिभाओं को निखारने और उनको प्रतिस्पर्धा के लिए उचित मंच दिलाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अमनौर स्थित पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा में शनिवार को इसका आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में तमाम भारतीयों को स्वस्थ्य और सबल बनाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया की परियोजना भी जारी है। इसके अंतर्गत परंपरागत खेलों के अलावा गाँव-गाँव में खेले जाने वाले खेलों को भी शामिल किया गया है। खेल से न केवल स्वास्थ्य सबल और सुदृढ़ होता है बल्कि मन को भी शांति मिलती है, यानी मानसिक और शारीरिक दोनों लाभ खेलने कूदने से होते हैं। जन-जन को इस लाभ से अवगत कराने के उदेश्य से खेलो इंडिया अभियान के तहत ही सारण में भी ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद श्री रुडी ने बताया कि 09 एवं 10 नवम्बर को आयोजित यह प्रतियोगिता अमनौर अमृत सरोवर पर होगी। बतौर मुख्य अतिथि जानी मानी भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव आमंत्रित की गई है, जबकि भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा खेलों से जुड़े हुए खेल विशेषज्ञ और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे युवा खिलाड़ियों को न केवल स्वास्थ्य तक खेल को सीमित रख सकें बल्कि इसे अपना पैशन और कैरियर भी बना सके, इस तरीके से उनको उत्प्रेरित करने के लिए खेल स्टार की भी उपस्थिति होगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेलकूद के प्रतिस्पर्धा को जागृत करेगी। प्रतिस्पर्धा में खेलकूद से जुड़ाव रखने वाले सारण संसदीय क्षेत्र सहित जिला के सभी वर्ग के युवा व युवतियां भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत दर्ज करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता – ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिहार में पहली ऐसी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिस में मछुआरे या नदी किनारे रहनेवाले, नदी-तालाब में तैरनेवाले हैं। यह शहरी स्विमिंग पुल नहीं है। प्रतियोगिता में 5000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

डीआरएम ने वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा का किया निरीक्षण

Chhapra:  पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण छठ पर्व के अवसर पर छठ यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छठ पर्व के दिन 07 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण एवं छठ मेला स्टेशनों का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा एवं छपरा-सीवान रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग कर रेल पथ, सिगनलों की दृश्यता, नदियों एवं जलाशयों के निकट गति नियंत्रण के सतर्कता

आदेशों का संज्ञान लेते हुए रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए सीवान स्टेशन पहुँचे ।
उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन पर छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु किये गए सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया (यात्री विश्रामालय), छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, सूचना बोर्ड,प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुट ओवर ब्रिज क्लियरेंस, सर्कुलेटिंग एरिया , प्रवेश एवं निकास मार्ग, अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन की साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सीवान स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के दौरान सीवान से आवागमन करने वाले यात्रियों का ब्यौरा लिया।

सीवान से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है । इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद कर रहा है।

वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ।

छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पानी, बैठने एवं आराम करने तथा यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए एल ई डी स्क्रीन पर डिसप्ले के साथ साथ स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है । राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निकट समन्वय रखा जा रहा है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।

यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए सीवान, छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।

पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है । इस दौरान इन स्थलों से गुजरने वाली ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है ।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

यथा संभव छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है ।

छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।