छपरा शहर में खुला जॉनसन टाइल्स का शो रूम, आकर्षक और गुणवत्ता टाइल्स की विस्तृत रेंज एक छत के नीचे
Chhapra: शहर के नेहरू चौक नंदलाल टोला गड़खा रोड स्थित भवानी टाइल्स में जॉनसन टाइल्स स्क्वायर का नया शो रूम ग्राहकों के लिए खुल चुका है.
शुक्रवार को जॉनसन टाइल्स कंपनी के स्टेट हेड ने फीता काटकर उसका उद्घाटन किया.
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रोपराइटर नितेश रंजन ने बताया कि टाइल्स मार्केट में वर्षों अपनी गुणवत्ता के बल पर ग्राहकों का विश्वास जीतने वाले जॉनसन टाइल्स का शो रूम का आज उद्घाटन हो चुका है. जहां सभी तरह के टाइल्स एक स्थान पर मिलने जा रहा है. शो रूम में अपने पसंद के टाइल्स की फिटिग के अनुसार ग्राहक खरीद सकते है.
उन्होंने बताया कि जॉनसन टाइल्स सभी प्रकार के टाइल्स की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता हुआ जिससे कि आपके घर को नया रूप दिया जा सकता है.
सारण में एक्सक्लूसिव शो रूम के खुलने से अब यहां के ग्राहकों को दूसरी जगह नहीं जाना होगा.