छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Chhapra: त्योहारों के अवसर पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में छठ पर्व बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
गाड़ी संख्या 05011छपरा -नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल 10.11.2024 को छपरा से 14.15 बजे खुलकर सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, गाज़ियाबाद पर रुकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05012 नई दिल्ली-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से 11.11.24 को 10.30 खुलकर गाज़ियाबाद, कानपुर, लखनऊ,, गोंडा, बस्ती, ख़लीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा पहुचेगी।