Chhapra: जिले के अख्तियारपुर गरखा में सारण जिला जूनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद गड़खा अजय माझी के द्वारा हुआ.
सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी एवं संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने जिला परिषद गड़खा अजय माझी को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया. वही आयोजन अध्यक्ष साहिल पांडे ने सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इन्दु कुमारी संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, राजन प्रसाद यादव, रिजवी राज को शॉल और माला पहनाकर कर सम्मानित किया. मैच दिघवारा क्रिकेट अकेडमी बनाम कुन्दन क्रिकेट अकेडमी के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं. दिघवारा क्रिकेट अकादमी 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें आर्यन अशरफ 28 छोटु विराट 8 प्रफुल्ल 7 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाज़ी करते हुए कुन्दन क्रिकेट अकेडमी के तरफ से रंजन राय 3 राज गौरव 2 अंकित कुमार 2 और सचिन, अनूप, प्रिंस ने एक एक विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी कुन्दन क्रिकेट अकेडमी ने 11 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें शशांक कुमार 24 पीयूष 17 शिवम 16 रन का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए दिघवारा क्रिकेट अकेडमी के तरफ से रविरंजन 2 एवं छोटू विराट 2 विकेट लिए ये मैच कुन्दन क्रिकेट अकेडमी ने दिघवारा क्रिकेट अकेडमी को 6 विकेट से हराया. इस अवसर पर साहिल पांडे, नीतीश कुमार, सुधीर पांडे, शिवम् कुमार, गुलशन कुमार, मनोज पांडे, सोनू कुमार, गुड्डू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे.