प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता शनिवार से, मुख्य अतिथि होंगी जानी मानी भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव
जानी मानी भोजपुरी गायिक निशा उपाध्या की भी होगी विशिष्ट उपस्थिति
अमनौर स्थित पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा अमृत सरोवर पर आयोजन
दूसरी बार आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 5000 से अधिक प्रतिभागी
ग्रामीण क्षेत्रों की तैराकी प्रतिभा को निखारेगी यह प्रतिस्पर्धा
खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण खेल भी शामिल ताकि युवा अपना कैरियर बनाए
खेल से जुड़े खिलाड़ी और विशेषज्ञ भी है प्रतियोगिता में आमंत्रित
जीतने वाले प्रतिभागी को मिलेगा नकद पुरस्कार
Amanur: ग्रामीण क्षेत्रों की तैराकी प्रतिभाओं को निखारने और उनको प्रतिस्पर्धा के लिए उचित मंच दिलाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अमनौर स्थित पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा में शनिवार को इसका आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में तमाम भारतीयों को स्वस्थ्य और सबल बनाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया की परियोजना भी जारी है। इसके अंतर्गत परंपरागत खेलों के अलावा गाँव-गाँव में खेले जाने वाले खेलों को भी शामिल किया गया है। खेल से न केवल स्वास्थ्य सबल और सुदृढ़ होता है बल्कि मन को भी शांति मिलती है, यानी मानसिक और शारीरिक दोनों लाभ खेलने कूदने से होते हैं। जन-जन को इस लाभ से अवगत कराने के उदेश्य से खेलो इंडिया अभियान के तहत ही सारण में भी ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सांसद श्री रुडी ने बताया कि 09 एवं 10 नवम्बर को आयोजित यह प्रतियोगिता अमनौर अमृत सरोवर पर होगी। बतौर मुख्य अतिथि जानी मानी भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव आमंत्रित की गई है, जबकि भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा खेलों से जुड़े हुए खेल विशेषज्ञ और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे युवा खिलाड़ियों को न केवल स्वास्थ्य तक खेल को सीमित रख सकें बल्कि इसे अपना पैशन और कैरियर भी बना सके, इस तरीके से उनको उत्प्रेरित करने के लिए खेल स्टार की भी उपस्थिति होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेलकूद के प्रतिस्पर्धा को जागृत करेगी। प्रतिस्पर्धा में खेलकूद से जुड़ाव रखने वाले सारण संसदीय क्षेत्र सहित जिला के सभी वर्ग के युवा व युवतियां भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत दर्ज करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता – ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिहार में पहली ऐसी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिस में मछुआरे या नदी किनारे रहनेवाले, नदी-तालाब में तैरनेवाले हैं। यह शहरी स्विमिंग पुल नहीं है। प्रतियोगिता में 5000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।