छपरा-यशवन्तपुर-छपरा वाया कप्तानगंज, पडरौना पूजा विशेष गाडी का संचलन छपरा से 16 नवम्बर को
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05183/05184 छपरा-यशवन्तपुर-छपरा वाया कप्तानगंज, पडरौना पूजा विशेष गाडी का संचलन छपरा से 16 नवम्बर, 2024 को तथा यषवन्तपुर से 19 नवम्बर, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत् किया जायेगा।
05183 छपरा-यषवन्तपुर पूजा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर, 2024 को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर मसरख से 06.32 बजे, दिघवा दुबौली से 06.50 बजे, थावे से 08.20 बजे, पड़रौना से 09.25 बजे, कप्तानगंज से 10.05 बजे, गोरखपुर से 11.15 बजे, खलीलाबाद से 11.50 बजे, बस्ती से 12.20 बजे, मनकापुर से 13.20 बजे, गोण्डा से 13.45 बजे, बाराबंकी से 14.42 बजे, बादशाहनगर से 15.30 बजे, ऐषबाग से 16.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.55 बजे, ऊरई से 19.36 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 21.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, नागपुर से 09.50 बजे, बल्हारषाह से 13.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 13.40 बजे, काजीपेट से 16.45 बजे, काचीगुड्डा से 20.10 बजे, महबूबनगर से 21.50 बजे, तीसरे दिन करनूल सिटी 00.10 बजे, अनन्तपुर से 04.15 बजे तथा धर्मावरम् से 05.20 बजे छूटकर यशवन्तपुर से 10.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05184 यशवन्तपुर-छपरा पूजा विषेष गाड़ी 19 नवम्बर, 2024 को यशवन्तपुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर धर्मावरम् से 11.40 बजे, अनन्तपुर से 12.27 बजे, करनूल सिटी से 15.02 बजे, महबूबनगर से 18.22 बजे, कांचीगुड्डा से 20.50 बजे, काजीपेट से 23.17 बजे, दूसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 02.42 बजे, बल्हारषाह से 04.50 बजे, नागपुर से 08.20 बजे, इटारसी से 13.20 बजे, भोपाल से 16.00 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 20.20 बजे, ऊरई से 21.42 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.10 बजे, ऐशबाग से 02.05 बजे, बादशाहनगर से 02.27 बजे, बाराबंकी से 03.12 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, मनकापुर से 05.42 बजे, बस्ती से 06.55 बजे, खलीलाबाद से 07.30 बजे, गोरखपुर से 08.35 बजे, कप्तानगंज से 09.22 बजे, पड़रौना से 09.58 बजे, थावे से 11.30 बजे, दिघवा दुबौली से 12.15 बजे तथा मसरख से 12.33 बजे छूटकर छपरा 13.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 12, शयनयान श्रेणी के 04 तथा द्वि़तीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।