सारण में अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव 2025 की घोषणा

सारण में अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव 2025 की घोषणा

सारण में अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव 2025 की घोषणा

Chhapra: कला, साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्थान “कलाग्राम फाउंडेशन” के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव एवं कवि सम्मेलन के लिए छपरा जिला कार्यकारिणी समिति का गठन एवं पोस्टर का विमोचन समिति के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। छपरा सारण के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मेलन का आयोजन आगामी फरवरी 2025 में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें साहित्य, सिनेमा, संगीत और कला के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कलाकार शिरकत करेंगे।

इस क्रम में कलाग्राम फाउंडेशन के छपरा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व मेयर राखी गुप्ता एवं उद्यमी विनोद गुप्ता को मनोनीत किया गया। समिति के सचिव के पद पर कला धर्मी विजय मिश्र (निदेशक, विमला संगीत महाविद्यालय) को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी परिषद और समिति में विकास सिंह (सी.पी.एस), राजेश मिश्रा, संजीव कुमार चौधरी (दधीचि देह दान समिति), सुधाकर भारद्वाज (निदेशक,विद्या विहार कॉलेज), सिद्धार्थ सेंगर (निदेशक, एस एस सेंट्रल स्कूल), प्रणव सिंह (उपाध्यक्ष,इंडियन रेड क्रॉस), चंदन कुमार, राजू उपाध्याय(ज्योतिष शास्त्री), चिकित्सक हर्षित कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा मीडिया प्रभारी के तौर पर बिहारी पल्सर के निदेशक महाकाल ऋषव सहित बैठक में मौजूद रहे सदस्यों द्वारा सभी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

इस बैठक में, संरक्षक के तौर पर डॉ हरेंद्र सिंह (निदेशक, सीपीएस), अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, तथा प्रमुख सदस्यों में तबला वादक शंकर सिंह, गायक प्रदीप सौरभ एवं गौतम प्रसाद के अतिरिक्त प्रमिला पत्रिका के संपादक अभिनन्दन द्विवेदी की भी उपस्थिति रही।

कलाग्राम फाउंडेशन के संस्थापक और देश के उभरते युवा लेखक व चित्रकार प्रखर पुंज ने वार्ता के दौरान संस्था के बहुउद्देशीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, कलाग्राम फाउंडेशन भारत की प्राचीन कला, साहित्य और सांस्कृतिक विरासतों को आधुनिक तरीके से ब्रांडिंग और उच्च प्रबंधन व्यस्था के साथ क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से मौलिक, अल्पचर्चित और श्रेष्ठ कलाकारों को दुनियाभर के कलाप्रेमियों तक पहुंचाने के लिए ही संकल्पित व प्रतिबद्ध है, और हमेशा रहेगी।

कलाग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रख्यात लेखक व रेख़्ता फाउंडेशन के एडिटर राहुल झा तथा कोषाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शायरा एवं अंक ज्योतिषाचार्य सपना एहसास ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से एक राष्ट्रीय (नई दिल्ली), एक अंतरराष्ट्रीय (दुबई) और देश के 12 कला, साहित्य व सांस्कृतिक केंद्र वाले महानगरों और क्षेत्रीय शहरों में 12 महीने साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकारों को उचित सम्मान और मानदेय के साथ प्रतिवर्ष केंद्र व राज्य सरकार के कला संस्कृति मंत्रालयों तथा प्रशासनिक व व्यावसायिक संस्थाओं के साझेदारी और सहयोग से क्रमशः आयोजित व प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। जिसके क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकारिणी समिति का गठन और अधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति व्यापक स्तर पर की जा रही है।

इस संस्था में सिनेमा, साहित्य, संगीत, व चित्रकला जगत के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और विभूतियों को संरक्षक और प्रचारक के तौर पर अनुशंसित किया जाएगा, जिनमें प्रख्यात फिल्म अभिनेता और लेखक श्री आशुतोष राणा, दिग्गज शायर फरहत एहसास, संगीत मार्तंड श्री राम प्रकाश मिश्र, पद्मश्री अस्थाना सिस्टर्स (कत्थक), अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, आदि संस्था के संरक्षक एवं मार्गदर्शक के तौर पर कलाग्राम की नींव को मजबूती देने का काम करते रहेंगे ताकि दुनिया में मौलिक कला, संस्कृति एवं कलाकारों का विकास हो सके क्यूंकि कलाकारों से कला, कला से संस्कृति, और संस्कृति से सभ्यता का निर्माण एवं विकास होता है।

इस बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार की भी घोषणा की गई। छपरा कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष राखी गुप्ता व सचिव विजय मिश्र ने बैठक में बताया कि अगले महीने दिसंबर माह में आधिकारिक प्रेस वार्ता बुलाई जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की तिथि, प्रारूप, कलाकारों एवं अतिथियों की सूची आदि विषयों की घोषणा कार्यकारिणी के परिषद एवं सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी साथ ही परिषद में शामिल विद्या विहार कॉलेज के निर्देशक सुधाकर भारद्वाज व दधीचि देहदान समिति के संजीव कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छपरा में अपनी तरह का एक बेहतरीन और उच्चस्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें कलाकारों एवं अतिथियों के साथ साथ दर्शक और श्रोता भी प्रबुद्ध एवं कलाप्रेमी ही होंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें