बोधगया में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पटना। बिहार के बोधगया में एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है। वह अपनी असली पहचान छुपा कर चोरी छुपे बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ गश्ती कर रहे थे। यहां स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच की गई। बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान एक बौद्ध भिक्षु छुपने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान 62 वर्षीय प्रापूल चकमा पिता गानेश्वर चकमा घर अरुणाचल प्रदेश का बताया, लेकिन पुलिस काे शक हुआ कि वह अपनी असली पहचान छुपा रहा है। पुलिस उसे बोधगया थाना लेकर आयी और फिर पूछताछ की। इसके बाद उसने अपनी असली पहचान पवन कांति बरुआ पिता सुकेंदु विकास बरुआ निवासी थाना काठ खाली, बांग्लादेश बताई। पुलिस ने असली पहचान छुपाकर रहने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया।

बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

बांग्लादेशी नागरिक ने कुछ दिन पूर्व बंग्लादेश से बिना वीजा पासपोर्ट के भारत में प्रवेश किया था और अरुणाचल प्रदेश में जाकर अपना एक फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया। इसके बाद बोधगया के बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन (स्लीपिंग बुद्धा) में रहने लगा।

बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक पिछले 15 दिनों से अपनी असली पहचान छुपा कर यहां रह रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर जब पूछताछ की तो उसकी असली पहचान सामने आ गई। अग्रतर करवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की वर्दी में यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते 6 गिरफ्तार

वर्दी और नकली हथियार के साथ कैमरा जब्त

पूर्वी चंपारण:  जिले लखौरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सरसौला-झिटकहिया रोड स्थित सरसौला स्कूल के समीप छह युवकों को बिना अनुमति के गलत तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते पकड़ा है।

गिरफ्तार युवको की पहचान अमरनाथ कुमार, अंदल कुमार, अमल कुमार, सुमन कुमार, अफरोज गोहग्गद और संजय कुमार सभी निवासी लखौरा थाना के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से नकली वर्दी, प्लास्टिक और लकड़ी की बंदूकें, पुलिस की टोपी, ‘सिंघम’ नाम की नेमप्लेट, निकोन कैमरा और एक वैन बरामद किया है।

बताया गया है,कि सभी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे।पुलिस के अनुसार बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना संगीन अपराध है।लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी आरोपी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। जिसके लिए पुलिस की वर्दी और हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे।इनके पास से बरामद सामान को जब्त कर इनके यूट्यूब चैनल की तकनीकी जांच की जा रही है।

सोलहवें पुण्य तिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर

डोरीगंज : सोलहवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर। सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद पंचायत में पत्रकार रणधीर के पैतृक आवास पर उनके सोलहवीं पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकार सह चिरान्द विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज मीडिया के कारण ही लोगों की समस्याएं हल हो रही हैं तथा आम जनता इन्हीं के सहयोग से अपनी समस्याएं सुलझाते हैं।
ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा पिछले वर्ष एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया। वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे।

माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए। उनकी माता काफी भावुक हो गई। पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में श्रीराम तिवारी, अर्पित कुमार, संजीव कुमार, बबलू सिंह, रणजीत सिंह सहित कई शामिल थे।

बिहार कैबिनेट : कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़ाकार 55 प्रतिशत किया

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया का नाम बदलकर गया जी रख दिया गया है। आज की बैठक में कुल 69 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट ने बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए 53 प्रतिशत से बढ़ाकर इसे 55 प्रतिशत कर दिया है।

बिहार सरकार पर सप्तम केंद्रीय पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को 53 प्रतिशत से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) करने पर 1070 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

1 जनवरी 2025 के प्रभाव से 455 प्रतिशत के स्थान पर 466 प्रतिशत महंगाई भत्ता

मंत्रिमंडल ने पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से 455 प्रतिशत के स्थान पर 466 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है।

षष्टम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से 246 प्रतिशत के स्थान पर 252 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

कैबिनेट में गया शहर का नाम को बदलकर गया जी करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा किसान सलाहकार योजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2025- 26 में एक अरब 25 करोड़ 95 लाख 23 हजार रुपये निकासी और खर्च की स्वीकृति दी गई है।

बिहार के गया शहर का नाम बदला, अब ‘गया जी’ नाम से जाना जाएगा, नीतीश कैबिनेट का फैसला

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया का नाम बदलकर गया जी रख दिया गया है।

मंत्रिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में 50 लख रुपये देने की स्वीकृति दी गई है। पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के अंतर्गत बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र बोधगया के निर्माण के लिए 165 करोड़ 44 लाख 30000 रुपये की स्वीकृति दी गई। बिहार राज्य उड्डयन प्रशिक्षण संवर्ग भर्ती नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

कैबिनेट में गया शहर का नाम को बदलकर गया जी करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा किसान सलाहकार योजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2025- 26 में एक अरब 25 करोड़ 95 लाख 23 हजार रुपये निकासी और खर्च की स्वीकृति दी गई है।

पटना उच्च न्यायालय में विभिन्न बहुमंजिलीय भवनों तथा प्रशासनिक एवं आईटी भवन ऑडिटोरियम एवं मल्टी लेवल कर पार्किंग और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए 302 करोड़ 56 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

राज्य में कैंसर की रोकथाम चिकित्सा एवं समुचित प्रबंधन के लिए बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन की स्वीकृति दी गई है। बिहार मत्स्य लिपिकीय सेवा संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के आधार पर बिहार मत्स्यलिपिकीय संवर्ग में 170 पदों के पुनर्गठन किया जाने की स्वीकृति दी गई है।

एयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर जारी , ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ की तर्ज पर बनेगा एयरपोर्ट: डीएम

पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण अब अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है और जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में यह कार्य दिन-रात जारी है। ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ एयरपोर्ट की परिकल्पना को साकार करने के लिए जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में सभी विभागीय एजेंसियों को साप्ताहिक लक्ष्य के साथ काम सौंपा गया है, जिसकी भौतिक समीक्षा स्वयं डीएम द्वारा एयरपोर्ट स्थल पर जाकर की जा रही है। हवाई अड्डे के लिए मुख्य सड़क से सिविल एनक्लेव को जोड़ने वाली सड़क, पावर सब स्टेशन, जल निकासी के लिए कल्वर्ट, अप्रोच पथ, और अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण हिस्सों पर काम तेजी से प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 70 में से 69 पिलर की खुदाई पूर्ण हो चुकी है, 50 खुदाई वाले गड्ढों में एंटी टर्माइट ट्रीटमेंट, पीसीसी कार्य, बार बॉन्डिंग और शटरिंग कार्यों को लगभग 70% से अधिक तक पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा, 221 मीटर टाई बीम में से 40 मीटर तक बार बांइडिंग हो चुकी है। एयरपोर्ट के बॉक्स कॉलम और एच कॉलम का निर्माण कानपुर की फैक्ट्री में किया जा रहा है, जिनमें से 24 बॉक्स कॉलम और सभी 12 एच कॉलम बनकर पूर्णिया भेजे जा चुके हैं।

अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के अंतर्गत एयरलाइन कार्यालय, सुरक्षा जांच क्षेत्र, सेल्फ चेक-इन एरिया, बैगेज क्लेम, प्रतीक्षा कक्ष, और रिटेल दुकानों जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। भविष्य में इस एयरपोर्ट को पूर्ण सुविधायुक्त बनाते हुए एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वॉटर व फायर टैंक, एविएशन फ्यूल फॉर्म, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग और एयरोब्रिज जैसी हाई-टेक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

हवाई अड्डे तक पहुंचने हेतु कुल चार संपर्क मार्गों की पहचान की गई है। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया है कि इन मार्गों के निर्माण हेतु निविदा शीघ्र प्रकाशित कर कार्य प्रारंभ करें। इसके अलावा डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मानसून से पहले अधिकतम कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि निर्धारित समयसीमा में उड़ान सेवा का शुभारंभ सुनिश्चित किया जा सके।

निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा या तकनीकी अड़चन आने पर सभी अभियंताओं और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें, जिससे समाधान में विलंब न हो और कार्य अनवरत चलता रहे। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, भवन, ग्रामीण व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्णिया एयरपोर्ट केवल एक आधारभूत परियोजना नहीं, बल्कि सीमांचल के करोड़ों लोगों की वर्षों की अपेक्षाओं और सपनों का प्रतीक बन चुका है। इसके शुरू होते ही न सिर्फ व्यापार और रोजगार को नई दिशा मिलेगी, बल्कि सीमांचल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर एक नई पहचान भी मिलेगी। जिला प्रशासन की यह तत्परता इस बात की गवाही है कि अब पूर्णिया आसमान छूने को तैयार है।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में चला जागरूकता अभियान, मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प

छपरा: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले में मच्छर जनित रोगों, विशेषकर डेंगू के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं जिला मलेरिया कार्यालय में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को डेंगू के लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में सूचित कर उन्हें सतर्क एवं सजग बनाना था। इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम “देखें, साफ करें, ढकें: डेंगू हराने के उपाय करें” रखी गई, जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई केवल स्वास्थ्यकर्मियों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।

डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डेंगू एक गंभीर मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ जमा पानी में पनपता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते एवं कमजोरी शामिल हैं। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीबीडीएस मारूति करूणाकर, सोनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

बचाव के लिए दिए गए यह सुझाव

डीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि डेंगू से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण और उनके प्रजनन स्थलों को नष्ट करना। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे:
• अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।
• पानी जमा न होने दें, विशेषकर कूलर, फूलदान, पुराने टायर, बाल्टी आदि में।
• पानी के सभी बर्तनों को ढककर रखें।
• पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
• मच्छरदानी एवं रिपेलेंट का उपयोग करें।

स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाया गया संकल्प

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सीएचओ, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा साफ-सफाई के प्रति सतर्कता फैलाने का संकल्प दिलाया गया। यह भी तय किया गया कि वे लोगों को डेंगू से जुड़े मिथकों से अवगत कराकर वास्तविक जानकारियों से अवगत कराएंगे।

सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता

डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि डेंगू जैसी बीमारी को केवल सतर्कता और सामुदायिक भागीदारी से ही रोका जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए निकली तिरंगा यात्रा 

Chhapra: भारतीय सेना अदम्य शौर्य पराक्रम एवं बलिदान के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा में सभी लोगों ने हाथ में तिरंगा और देशभक्ति के गीतों के साथ भारतीय सेना की जय-जयकार लगाया।  तिरंगा यात्रा का नेतृत्व एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्षों एवं नेताओं के साथ-साथ शहर के बुद्धिजीवी एवं अवकाश प्राप्त सैनिकों ने हिस्सा लिया।

तिरंगा यात्रा शिशु पार्क से म्युनिसिपल चौक तक निकाली गई यात्रा। समाप्ति पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि भारतीय सेवा ने हमेशा ही देश के महान सामान एवं गौरव को बढ़ाने का काम किया है। भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं बलिदान के आगे पूरा देश नतमस्तक है।

पूर्व विधायक को प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना शक्ति एवं साहस का प्रतीक है।  जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि पुरा मुल्क आज भारतीय सेना के साथ हैं और उनके सम्मान में नतमस्तक।  लोजपा आर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि भारती के लिए सेवा सबसे सशक्त एवं बहादुर है पूरे विश्व में।

हम जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने कहां की आज पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सेना देश की गौरव है।  सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह कहा कि देश की सेना अतुल्य है महान है।  जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से भारत की महिलाओं के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया।

मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना की वजह से आज देश सुरक्षित है। पुर्व मेयर राखी गुप्ता भारतीय सेवा के बलिदान के आगे भारत की पूरी महिलाएं नतमस्तक है भारतीय सेवा में महिलाओं की सिंदूर की लाज रखी।

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, प्रदेश के नेता हेम नारायण सिंह, महामंत्री निरंजन शर्मा ,महामंत्री धर्मेंद्र शाह ,जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, अजय माझी, राहुल पासवान अनु सिंह, सुषमा सोनी, सुनीता कुमारी, पूर्व मंत्री राजेश सिंह, राकेश कुमार, ममता मिश्रा, शत्रुघन भक्त, पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, बलवंत सिंह मदन सिंह, धर्मेंद्र चौहान, रिंकू सिंह, वरुण प्रकाश, नंदन जायसवाल,  जीतू कुशवाहा, शांतनु कुमार, अनूप यादव, चंदन सोनी, संस्कार कुमार, महासचिव इं प्रभास कुमार बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

स्कूलों के आसपास तंबाकू की बिक्री, लगा 3250 रुपये का जुर्माना

धमतरी:  तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं, इसके तहत स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में इन सामग्रियों का विक्रय प्रतिबंधित है। बावजूद उसके स्कूल च काॅलेज के आसपास 100 मीटर के दायरे में इनका विक्रय हो रहा है। जिलास्तरीय निरीक्षण दल द्वारा गुरुवार को धमतरी जिले और मगरलोड में स्कूल- काॅलेज के आसपास तंबाकू से संबंधित सामग्रियों का विक्रय करते हुए 31 दुकानों पर कार्रवाई की गई और इनसे 3250 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

धमतरी शहर और मगरलोड में स्कूलों के आसपास तंबाकू और तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानों पर निरीक्षण दल द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। स्कूलों के आसपास के 100 मीटर क्षेत्र में ऐसी 31 दुकानों पर छापामार कार्रवाई में तंबाकू उत्पादन बेचते पाए जाने पर तीन हजार 250 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। जिलास्तरीय निरीक्षण दल ने यह कार्रवाई कोटपा एक्ट के प्रावधानों के तहत की है। निरीक्षण दल ने धमतरी शहर के रामबाग, गोकुलपुर, रूद्री और कलेक्टोरेट के आसपास के इलाके में यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही मगरलोड विकासखंड मुख्यालय में भी तंबाकू उत्पादों के बिक्री पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले लोगों के साथ-साथ कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वाले जनरल स्टोरों, पान दुकानों, चाय दुकानों और किराना दुकानों में की गई है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षण दल ने सभी दुकानों में तंबाकू नियंत्रण के लिए वैधानिक चेतावनी वाले बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गुटखा, तंबाकू या तंबाकू उत्पाद बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। कार्रवाई करने वाले निरीक्षण दल में औषधि निरीक्षक संदीप सूर्यवंशी, लुकेश साहू और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार शामिल रहे हैं।

तरैया में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से हुए तथाकथित लूट की घटना का सफल उद्भेदन

 प्राथमिकी दर्ज होने के 06 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त गबन किये गये 15 लाख 80 हजार रूपये में से 15 लाख 60 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना को हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के महिला कर्मी के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि उनके द्वारा कंपनी का पैसा बहरौली एटीएम ले जाया जा रहा था तभी तरैया थानान्तर्गत छपिया में मोटरसाइकिल सवार 02 हथियार बंध अपराधकर्मी द्वारा उनके पास रखे 15 लाख 80 हजार रूपया छिन लिया गया है। मामले की जाँच की गयी। जांचोपरान्त उक्त प्रकरण को संदिग्ध पाया गया एवं कंपनी के मास्टर फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया।

ततपश्चात हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के मास्टर फ्रेंचाइजी नवीन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तरैया थाना कांड सं0-132/25, दिनांक-14.05.25, धारा-316(2)/318(4)/303(2)/316(5)/61 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान कर तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 06 घंटे के भीतर गबन किये गये पैसे में से 15 लाख 60 हजार रूपया महिला कर्मी के भसूर मनोज महतो के ससुराल परसा थानान्तर्गत अंजनी मठिया से बरामद किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त महिला कर्मी, वाहन चालक एवं महिला कर्मी के 02 परिजन कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्‌तार अभियुक्तों के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

1. सनोज महतो, पिता-रामजीत महतो, सा०- गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

2. मनोज महतो, पिता-रामजीत महतो, सा०-गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

3. राजु पासवान, पिता-पलटन मांझी, सा०-गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

जप्त सामानों की विवरणी

1. नगद राशि-15 लाख 60 हजार रूपये,

2. मोबाइल-04

3. स्कॉर्पियो-01

प्रधानाध्यापक पंडित सवलिया मिश्र का 44-45‌वां स्मृति समारोह का हुआ आयोजन 

छपरा: स्थानीय लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण +2 उच्च विद्यालय में विद्यालय के निर्माता कहे जाने वाले प्रधानाध्यापक पं. सवलिया मिश्र का 44-45वां संयुक्त स्मृति समारोह मनाया गया। गणमान्य विशिष्ट व्यक्तियों एवं विद्वतजनों तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्र- छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति में संपन्न इस समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एवं आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। समारोह की शुरुआत नटराज संगीत कलाकेंद्र के संगीताचार्यो विवेक समदर्शी एवं विश्वनेक समदर्शी के निर्देशन में प्रस्तुत उनके शिष्यों के अत्यंत आकर्षक गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान तथा चित्ताकर्षक युगल नृत्य से हुई।

समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पं. सवलिया मिश्र आजादी के उपरांत सारण जिले के शैक्षिक जगत के एक महान प्रेरणा स्त्रोत थे जिनका अनुकरण किया जाना आज के क्षरण के युग में और भी जरूरी हो गया है। प्रमुख अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ मृदुल कुमार शरण ने कहा कि जबतक यह भव्य विद्यालय शिक्षा का प्रकाश फैलाता रहेगा तबतक पं. सवलिया मिश्र की कीर्ति जीवित रहेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण की अध्यक्षता में संपन्न इस सारस्वत समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य विद्वानों ने शिरकत की जिनमें पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ कामेश्वर सिंह विद्वान, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रो. डॉ लालबाबू यादव, कश्मीरा सिंह, सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अ. प्रा. आरक्षी उपाधीक्षक रामनाथ सिंह एवं स्थानीय पूर्व पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया एवं पंडित सवलिया मिश्र के अद्भूत गुणों का बखान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के विगत एवं वर्तमान सत्र के सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 52 छात्र छात्राओं को पंडित सवालिया मिश्र मेधावी छात्र सम्मान एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी बच्चों में कलम एवं टॉफियों का भी वितरण किया गया। समारोह का समापन लोक कलाकार रामेश्वर गोप द्वारा गाए गए छपरा के ही रहने वाले कविवर रघुवीर नारायण के कालजयी भोजपुरिया राष्ट्रगान बटोहिया से हुआ। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक तथा पंडित मिश्र के कनिष्ठ पुत्र साहित्यकार एवं जेपी सेनानी अविनाश नागदंश ने, संचालन कार्यक्रम के समायोजक ओम प्रकाश गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण ने किया। सनद रहे कि विगत वर्ष लोकसभा चुनावों के कारण 44वें पं. स्मृति समारोह को स्थगित कर दिया गया था जिसे भी आज संयुक्त रूप से संपन्न किया गया।

Chhapra:  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शिखर चौधरी ने बताया कि नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के 02 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर देने की घटना कारित की गयी थी।

इलाज के क्रम में 01 जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति नेहाल कुरैसी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-12.05.25, धारा-126 (2) / 115 (2)/125 (बी)/109/103(1)/352/351 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

इस संदर्भ में गठित SIT टीम द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी कर पुर्व में 02 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज दिनांक-15.05. 25 को कांड में संलिप्त दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. सागर कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पे० राजू चौधरी सा० मोहन नगर ब्राह्मण स्कूल के पीछे थाना नगर जिला सारण।

2. सन्नी कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पे० बचुली प्रसाद सा० मौन चौक थाना नगर जिला सारण