यूपीएससी के आईएफएस में किसलय ने लाया 44वां रैंक,बधाई देने वालों का लगा तांता

यूपीएससी के आईएफएस में किसलय ने लाया 44वां रैंक,बधाई देने वालों का लगा तांता

यूपीएससी के आईएफएस में किसलय ने लाया 44वां रैंक,बधाई देने वालों का लगा तांता

अररिया: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ। फारबिसगंज के परवाहा के किसलय झा ने पूरे देश में 44 वां रैंक लाकर गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है।

यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में सफल किसलय ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है।जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। किसलय ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के मुताबिक तैयारी करने का मैसेज दिया। किसलय के पिता विशुद्धानंद झा दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर और मां सोनी झा होममेकर हैं।

किसलय के चाचा पूर्व कस्टम उपायुक्त सह जीएसटी अधिकारी विवेकानंद झा एवं श्रीनगर अंचल में कार्यरत अंचलाधिकारी विद्यानंद झा हैं जिन्होंने किसलय की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया और परवाहा के लिए गौरव बताया। मालूम हो कि किसलय की बहन अदिति ने वर्ष 2023 में विश्व की सबसे बड़ी बैंक जेपी मॉर्गन में इंजीनियर हैं।किसलय की इस सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।

छात्र किसलय के इस सफलता पर उनके पैतृक गाँव परवाहा में खुशी का माहौल है। किसलय के इस सफलता पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, मायानंद ठाकुर, अनूप जायसवाल, डॉ हरेंद्र मिश्र, सुभाष मिश्र, दिलीप पटेल, इन्द्रकांत ठाकुर, अविनाश आनंद,आयुष अग्रवाल, क्रांति कुँवर,कलपु केसरी,पुण्यानंद मंडल, रंजीत शर्मा, परमानंद मंडल आदि ने बधाई दिया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें