विशेष अभियान में एक हजार बीस वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन, 61 अभियुक्त गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रि विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल-61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-10, शराब सेवन-16, वारंट में-24, हत्या का प्रयास-05, चोरी में-03, एससी/एसटी एक्ट में-02 एवं आर्म्स एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं।
सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 577 वारंट, 355 सम्मन, 73 इश्तेहार एवं 15 कुर्की का निष्पादन किया गया।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-29 वाहनों से 92,500 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 100 ली0, विदेशी शराब-152.10 ली0, मोटरसाइकिल-01, स्कूटी-01, अपहृता-01 एवं ट्रक-01 बरामद ।