Patna, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। उनका कार्यकाल 2028 तक का होगा। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है

राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी।लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी। पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है।

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उनका कार्यकाल 2028राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी। लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी।

पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है। लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Chhapra: पीडीएस डीलर प्राशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपकी पहुंच सीधे तौर पर घरों तक होती है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अनुमंडल के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यशाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की गयी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोई नया काम नहीं,और न ही पहली बार हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार साल में तीन बार अर्हता तिथि को पुनरीक्षण सतत चलता है। उसी प्रकार यह भी अभियान है। इसमें केवल यह अन्तर है कि मतदाताओं का सत्यापन भी कराया जा रहा है। बिहार में गहन पुनरीक्षण 2003 में भी हुआ था।

20 साल में उसमें बहुत से नाम जुड़े तो अशुद्धियां भी रह गयी हैं। उन्हें ही ठीक कर एक हेल्दी मतदाता सूची बनाने के लिए गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता है। अभियान के तहत बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को प्रीफिल्ड गणना फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनपर हस्ताक्षर कर एक डाक्यूमेंट के साथ वापस करना करना है। जिलाधिकारी समीर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है। इसमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है। आप जनता के बीच प्रशासन की आंख के रूप में हैं। कम से कम 200 घरों से आपका सीधा जुड़ाव है। आप परिवार के सदस्यों से भी वाकिफ हैं। लोगों को फॉर्म वितरण कराने और कलेक्शन में मदद करें। ताकि कोई एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। बीएलओ के समपर्क में रहें और उनको दैनिक रूप से फॉर्म अपलोड करने के लिए भी प्रेरित करें। डीएम ने 2003 के मतदाता सूची के ऑनलाईन उपलब्ध होने और बीएलओ के पास हार्ड कॉपी होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसमें जिनके नाम हैं उन्हें अपने और बच्चों के लिए वह मान्य डाक्यूमेंट होगा। कोई दूसरा कागज या प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं। जिलाधिकारी ने अभियान चला कर चार से पांच दिनों में कार्य पूरा कराने में सहयोग की अपील की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमरे आलम को अन्य अनुमंडल में भी कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से अभियान की मॉनीटरिंग कराने और रिपोर्ट करने का निदेश देने को कहा। पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा, महत्वपूर्ण तारीख और मान्य कागजात की जानकारी दी।

Patna,05 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर शनिवार को अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। एक तरफ प्रदेश में विधापसभा चुनाव कर सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं बढ़ते अपराधों को लेकरराजनीतिक दल नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और उनसे कानून व्यवस्था के बाबत सवाल खड़े कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली

मुख्यमंत्री नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

अपराध करनेवाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय: मुख्यमंत्री नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करनेवाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय। उन्होंने कहा कि घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाये और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन पूरी मुश्तैदी से कार्य करें।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सीवान में तीन लोगों की तलवार और फरसा से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

Chhapra: एनटीए ने सीयूईटी यूजी परिणाम 2025 जारी किये। परीक्षा में Acharya Narendra Deo Public School, Khalpura के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

परीक्षा में कॉमर्स (वाणिज्य) संकाय के दिव्यांशु प्रवीर (पिता – अरुण कुमार सिंह, खलपुरा) ने 966 अंक, नारायण कुमार (पिता – अनिल कुमार, भैरोपुर निजामत) ने 863.9 अंक एवं अनिकेत कुमार (पिता – सुमन कुमार, लोदीपुर चिरांद) ने 792.2 अंक प्राप्त हुआ। मैथमैटिक्स (गणित) संकाय के आदित्य आनंद (पिता – शैलेन्द्र कुमार सिंह, नेहरू चौक) को 760.3 अंक तथा आर्यन शेखर (पिता – चंद्रशेखर सिंह, अवधपुरा) को 535.25 अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कल्पना कुमारी (पिता – हरिबल्लभ कुमार, तेलपा पावरहाउस) को 672.34 अंक तथा प्रिंस कुमार गुप्ता (पिता – धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता, महाराजगंज) को 644.4 अंक प्राप्त हुआ।

विद्यालय परिवार इस बात से प्रसन्न है कि सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र बन गए हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इन सभी छात्रों ने अपनी 10+2 की शिक्षा स्कूल से पूरी की और सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम का पालन करना उनकी सीयूईटी की तैयारी में भी काफी मददगार रहा।

सचिव अनीता सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि एएनडी स्कूल सारण जिले के उन छात्रों के लिए एक अनूठा मंच बनकर उभरा है जो 10+2 की शिक्षा के साथ सीयूईटी परीक्षाओं की तैयारी करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षकों, छात्र एवं उनके अभिभावकों भी उपस्थित थे।

Bhojpuri Entertainment: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और सुपरहिट गाना जुड़ गया है। भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सतीश रे का नया गाना “सइयां जी प्रधान” हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ और रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा।

प्यार और मज़ाकिया टोन का शानदार मिश्रण

गाने में ग्रामीण राजनीति, प्यार और मज़ाकिया टोन का शानदार मिश्रण देखने को मिला। अक्षरा सिंह अपने दमदार अभिनय और गायिकी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतती नज़र आईं, वहीं सतीश रे ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और सहजता से गाने को और भी मनोरंजक बना दिया। गाने के बोल शिवा शंकर द्वारा लिखे गए हैं और इसे प्रस्तुत किया है Bhojpuri IT Cell, जो इन दिनों लगातार भोजपुरी से जुड़े बेहतरीन कंटेंट ला रहा है। “सैयां जी प्रधान” सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि एक मनोरंजन से भरपूर है जो की राजनीति, प्रेम और संवाद को मजकिया अंदाज़ में पेश करती है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गूंज

अक्षरा सिंह और सतीश रे का यह गाना “सइयां जी प्रधान” 2 जुलाई 2025 को Bhojpuri IT Cell के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। Bhojpuri IT Cell अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भोजपुरी संगीत जगत में लगातार बेहतरीन और मौलिक गीत ला रहा है, जो दर्शकों के बीच खासकर के लोकप्रिय हो रहे हैं। इस मंच ने पिछले वर्ष ‘हाथी लेवे, घोड़ा लेवे’ नामक एक गाना रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और लंबे समय तक ट्रेंड में बना रहा। गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिलने लगे और सोशल मीडिया पर इसके रील्स खूब वायरल हुए। 

sports, 5 जुलाई (हि.स.)। लंदन के द ओवल में शुक्रवार को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने करियर का 144वां विकेट लेकर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा डार की बराबरी भी कर ली।

महिला टी20आई में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज़ मेगन शट के नाम है

दीप्ति शर्मा महिला टी20आई में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ भी हैं। अब उनके बाद राधा यादव इस सूची में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज़ बन गई हैं, जिन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था

27 वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर एक विकेट लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4 विकेट पर 10 रन है, जो उन्होंने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था।

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़

1. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट

2. दीप्ति शर्मा (भारत) – 144 विकेट *

3. निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट

4. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 138 विकेट

5. हेनरिएटे इशिम्वे (रवांडा) – 132 विकेट

05 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 56वीं बटालियन की फुलकाहा कंपनी ने बीती देर रात भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के मानिकपुर ब्राउन सुगर और भारतीय एवं नेपाली करेंसी के साथ तस्कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। एसएसबी ने इसके पास से 136.38 ग्राम ब्राउन सुगर,80 हजार 570 रूपये भारतीय करेंसी,64 हजार 25 रूपये नेपाली करेंसी,तीन एंड्रॉयड फोन और सीसीटीवी के एक हार्ड डिस्क के साथ गिरफ्तार किया।

अररिया के रहने वाले पिता-पुत्र को एसएसबी गिरफ्तार किया

मामले में एसएसबी ने अररिया के मानिकपुर वार्ड संख्या दस के रहने वाले पवन कुमार यादव और उसके पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया।एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में चौदह सदस्यीय एसएसबी की विशेष टीम के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र में बोर्डर से आठ सौ मीटर की दूरी पर की।

एसएसबी ने गिरफ्तार पिता पुत्र से मामले में पूछताछ करने के बाद दोनों गिरफ्तार पिता पुत्र तस्करों के साथ जब्त समानों को फुलकाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।जिनसे पुलिस पूछताछ कर एनडीपीएस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

New Delhi, 5 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 57 वर्षों में अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो दोनों देशों के संबंधों में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

अर्जेंटीना के साथ संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “अर्जेंटीना के साथ संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं। राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात और विस्तृत चर्चा का इंतजार है। सांस्कृतिक जुड़ाव में दूरी कभी बाधा नहीं बनती!”

हवाई अड्डे पर उन्हें औपचारिक स्वागत दिया गया। उनके होटल पहुंचने पर अर्जेंटीना में बसे भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया। इस पर उन्होंने कहा, “हजारों किलोमीटर दूर, यहां भारतीय समुदाय के माध्यम से भारत की आत्मा को महसूस करना अत्यंत भावुक कर देने वाला अनुभव है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे दोनों देशों के बीच “स्थायी मित्रता का उत्सव” मनाने का अवसर बताया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, संस्कृति, विज्ञान और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर उच्चस्तरीय वार्ताएं होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि भारत और अर्जेंटीना के संबंध ऐतिहासिक और बहुआयामी रहे हैं, लेकिन यह यात्रा द्विपक्षीय संवाद को एक नई गति देने वाली मानी जा रही है। दोनों देशों के नेताओं के बीच प्रस्तावित बातचीत से रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

श्रीराम मंदिर से जुड़ेगा सरयू रिवरफ्रंट

– पर्यटन विभाग तकरीबन 23.46 करोड़ की लागत से करा रहा निर्माण

– सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य पूरा, छतरी के फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में सरयू नदी के तट पर बन रहा सरयू रिवरफ्रंट अयोध्या की खूबसूरती और सुविधाओं को और बढ़ाने जा रहा है। यह रिवरफ्रंट श्रीराम मंदिर से जुड़कर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 23.46 करोड़ रुपये की लागत से सरयू रिवरफ्रंट का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य अयोध्या को एक ऐसी नगरी के रूप में स्थापित करना है, जहां श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही आध्यात्मिक और सौंदर्यपूर्ण अनुभव प्राप्त कर सकें। रिवरफ्रंट के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है, जिसमें सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त, छतरियों के फाउंडेशन का कार्य भी प्रगति पर है, जो इस परियोजना को और भव्यता प्रदान करेगा।

सुविधाजनक स्थल के रूप में उभरकर आएगा सामने

सरयू रिवरफ्रंट का निर्माण न केवल सरयू नदी के तट को सुंदर बनाने के लिए है, बल्कि यह पर्यटकों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थल के रूप में भी उभरेगा। इस रिवरफ्रंट पर श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान के साथ-साथ ध्यान, योग और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा, पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएं जैसे बैठने की व्यवस्था, छायादार स्थल और सैर-सपाटे के लिए सुंदर पथ भी उपलब्ध होंगे। रिवरफ्रंट का डिज़ाइन इस तरह तैयार किया गया है कि यह प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आध्यात्मिकता को भी संजोए रखे।

रामनगरी में तेजी से हो रहा विकास

श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण, हवाई अड्डे का निर्माण, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सरयू रिवरफ्रंट का निर्माण अयोध्या को एक नया आयाम देगा। यह परियोजना रोजगार के अवसर भी पैदा कर रही है।

जल्द ही खोला जाएगा पर्यटकों के लिए

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि रिवरफ्रंट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लक्ष्य के अनुरूप इसे तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें 24 इंटरप्रिटेशन वाल,शिलालेख, साइनेज एवं 100 मीटर घाट की सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। 9 नग छतरी के फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा अयोध्या में अन्य पर्यटन सुविधाओं जैसे होटल, गेस्ट हाउस, और परिवहन व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है।

पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पर गंभीर आरोप, राह चलते व्यक्ति को अगवा कर जानलेवा हमला

पूर्णिया: रुपौली की पूर्व विधायक एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति और पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर एक व्यक्ति को जबरन उठाकर अपने आवास ले जाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है।


घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल, कुसहा मलिक (बरहरी पंचायत) निवासी हैं। भोला मंडल ने बताया कि वह भवानीपुर बाजार जा रहे थे, तभी सर्किल टोला बजरंगबली मंदिर के पास से अवधेश मंडल ने अपने चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर लोगों के साथ हथियार के बल पर जबरन उठा लिया।

पीड़ित के अनुसार, उसे भवनदेवी टोला स्थित अवधेश मंडल के आवास पर ले जाया गया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और तेज धारदार छेवनी से सिर पर जानलेवा वार किया गया। किसी तरह जान बचाकर वह भाग निकले और भवानीपुर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।

घायल की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि पूर्व में भी अवधेश मंडल उनके घर आकर मारपीट कर चुके हैं और उनके खिलाफ केस भी दर्ज है। पिंकी का आरोप है कि उसी पुराने मुकदमे को लेकर यह हमला हुआ है। उन्होंने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

चार ट्रकों से सैकड़ों मवेशी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर:  भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चार ट्रकों में लदे सैकड़ों मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी कर सीमावर्ती इलाकों में ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जिसमें सैकड़ों मवेशी ठूंसे हुए पाए गए। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और झारखंड से मवेशियों को लेकर सीमावर्ती जिलों तक पहुंचाता था।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस पूरे नेटवर्क के कई अन्य तार जुड़ने की संभावना है। साथ ही ट्रकों और मवेशियों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई न केवल पशु तस्करी पर सख्त संदेश देती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे इस अवैध धंधे पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

मुख्यमंत्री ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगा पथ अन्तर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ओपी शाह सामुदायिक भवन, पटना सिटी एवं पटना घाट के पास रूककर निर्माणाधीन कार्य को देखा और साइट मैप के माध्यम से निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभहोकर पटना घाट होते हुये जेपी गंगा पथ तक सम्पर्कता प्रदान करेगा। इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ एवं मारूफगंज मंडी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं जेपी गंगा पथ का एनएच-30 (पटना-बख्तियारपुर पथ) से सम्पर्कता प्राप्त होगी।

52.54 करोड़ की लागत राशि से पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक पथ का निर्माण किया जा रहा है। इस पथ का निर्माण राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच भूमि के परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर किया जा रहा है। यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पटना घाट होते हुए जेपी गंगा पथ तक संपर्कता प्रदान करेगा। इस पथ की कुल लंबाई 1.5 किमी है।

प्रस्तावित पथ में अशोक राजपथ पर फ्लाई ओवर का प्रावधान किया गया है। पथ के दोनों तरफ दो लेन का सर्विस पथ एवं सर्विस पथ के साथ स्ट्रीट लाईट, रोड मार्किंग इत्यादि का यथोचित प्रावधान किया गया है।