CUET Result 2025: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

CUET Result 2025: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Chhapra: एनटीए ने सीयूईटी यूजी परिणाम 2025 जारी किये। परीक्षा में Acharya Narendra Deo Public School, Khalpura के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

परीक्षा में कॉमर्स (वाणिज्य) संकाय के दिव्यांशु प्रवीर (पिता – अरुण कुमार सिंह, खलपुरा) ने 966 अंक, नारायण कुमार (पिता – अनिल कुमार, भैरोपुर निजामत) ने 863.9 अंक एवं अनिकेत कुमार (पिता – सुमन कुमार, लोदीपुर चिरांद) ने 792.2 अंक प्राप्त हुआ। मैथमैटिक्स (गणित) संकाय के आदित्य आनंद (पिता – शैलेन्द्र कुमार सिंह, नेहरू चौक) को 760.3 अंक तथा आर्यन शेखर (पिता – चंद्रशेखर सिंह, अवधपुरा) को 535.25 अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कल्पना कुमारी (पिता – हरिबल्लभ कुमार, तेलपा पावरहाउस) को 672.34 अंक तथा प्रिंस कुमार गुप्ता (पिता – धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता, महाराजगंज) को 644.4 अंक प्राप्त हुआ।

विद्यालय परिवार इस बात से प्रसन्न है कि सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र बन गए हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इन सभी छात्रों ने अपनी 10+2 की शिक्षा स्कूल से पूरी की और सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम का पालन करना उनकी सीयूईटी की तैयारी में भी काफी मददगार रहा।

सचिव अनीता सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि एएनडी स्कूल सारण जिले के उन छात्रों के लिए एक अनूठा मंच बनकर उभरा है जो 10+2 की शिक्षा के साथ सीयूईटी परीक्षाओं की तैयारी करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षकों, छात्र एवं उनके अभिभावकों भी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें