Bhojpuri Song: “सइयां जी प्रधान” रिलीज के साथ ही Akshara Singh – Satish Ray की जोड़ी ने मचाया धमाल

Bhojpuri Song: “सइयां जी प्रधान” रिलीज के साथ ही Akshara Singh – Satish Ray की जोड़ी ने मचाया धमाल

Bhojpuri Entertainment: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और सुपरहिट गाना जुड़ गया है। भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सतीश रे का नया गाना “सइयां जी प्रधान” हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ और रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा।

प्यार और मज़ाकिया टोन का शानदार मिश्रण

गाने में ग्रामीण राजनीति, प्यार और मज़ाकिया टोन का शानदार मिश्रण देखने को मिला। अक्षरा सिंह अपने दमदार अभिनय और गायिकी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतती नज़र आईं, वहीं सतीश रे ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और सहजता से गाने को और भी मनोरंजक बना दिया। गाने के बोल शिवा शंकर द्वारा लिखे गए हैं और इसे प्रस्तुत किया है Bhojpuri IT Cell, जो इन दिनों लगातार भोजपुरी से जुड़े बेहतरीन कंटेंट ला रहा है। “सैयां जी प्रधान” सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि एक मनोरंजन से भरपूर है जो की राजनीति, प्रेम और संवाद को मजकिया अंदाज़ में पेश करती है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गूंज

अक्षरा सिंह और सतीश रे का यह गाना “सइयां जी प्रधान” 2 जुलाई 2025 को Bhojpuri IT Cell के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। Bhojpuri IT Cell अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भोजपुरी संगीत जगत में लगातार बेहतरीन और मौलिक गीत ला रहा है, जो दर्शकों के बीच खासकर के लोकप्रिय हो रहे हैं। इस मंच ने पिछले वर्ष ‘हाथी लेवे, घोड़ा लेवे’ नामक एक गाना रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और लंबे समय तक ट्रेंड में बना रहा। गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिलने लगे और सोशल मीडिया पर इसके रील्स खूब वायरल हुए। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें