Chhapra: छपरा शहर एवं जिला के अन्य स्थलों में जिला परिषद द्वारा विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया।

सांढा ढाला के पास व्यवस्थित यातायात के उद्देश्य से सड़क के चौड़ीकरण एवं नाला के निर्माण हेतु जिला परिषद द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी ने निविदा की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण करते हुये कार्य प्रारंभ करने को कहा। नाले की सुगम निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया। इस स्थल को व्यवस्थित करने हेतु अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। ऑटो रिक्शा/टोटो की पार्किंग के लिये जिला परिषद की जमीन पर व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही मोटरसाइकिल/कार पार्किंग हेतु भी स्थल चिन्हित करने को कहा गया।

महिला आई टी आई के पास नये बस स्टैंड का निर्माण:- नये बस स्टैंड के निर्माण हेतु महिला आई टी आई के पास लगभग 5 एकड़ जमीन चिन्हित है। इसके विकास के लिये बुडको द्वारा समेकित डीपीआर बनाया गया है। बताया गया कि नये बस स्टैंड का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सबसे पहले स्थल पर मिट्टी भराई एवं अलग अलग जोन एवं लेन के निर्माण हेतु तत्काल कार्रवाई का निदेश दिया। तत्काल किये जाने वाले कार्यों के लिये अविलम्ब प्राक्कलन तैयार करने का निदेश बुडको के अभियंता को दिया गया। जिला अभियंता को भी तुरंत स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।

खैरा-बिनटोलिया सड़क के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को त्वरित अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया। इसके माध्यम से नये बस स्टैंड को बाईपास सड़क से कनेक्टिविटी मिलेगी। थाना चौक से जोगनिया कोठी तक सड़क निर्माण हेतु भी कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया।

सोनपुर में डाकबंगला एवं रमना मैदान के विकास हेतु भी कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला अभियंता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, बुडको के सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने तीन प्रकार की फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) की शुरुआत की।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप सिंह और सीडीओ डॉ आरपी सिंह सहित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा मीडिया कर्मियों, जीएनएम कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ ही एनसीसी कैडेटों ने भी दवाओं का सेवन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि फाइलेरिया रोग से मनुष्य में अपंगता हो जाती है और वह इससे उबर नहीं पाता है। इसलिए यह दवा सभी को खानी चाहिए। दवा खाना ही मात्र इस रोग का बचाव है। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता की टीम लोगों को दवा देकर नहीं आएगी बल्कि अपने समक्ष दवा खुद खिलाएगी, जिससे शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके। इस दवा के खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों में फाइलेरिया के कीटाणु होंगे उन्हें दवा खाने पर चक्कर आ सकता है परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी का पता लगने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। इसलिए आईडीए के दौरान मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोग की दवा जरूर खाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ आरपी सिंह, उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीडीसी सुधीर कुमार, डीसीएम व्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, एचएम राजेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के प्रिंस राज, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक, डीसी बिनोद श्रीवास्तव, एडीसी अमित कुमार, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, पीरामल के बीसी पंकज कुमार शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

लगभग 7 लाख घरों के 44 लाख लोगो को खिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले के 21 प्रखंडों में कुल 51, 44, 728 लोगों की जनसंख्या है। जिसके आधार पर 43, 73, 019 लोगों को लक्षित किया गया है। जिनको आईडीए के तहत दवाओं का सेवन कराया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 2130 भ्रमणशील टीम का गठन किया गया है। जिनमें आशा कार्यकर्ता, आईसीडीएस की सेविकाएं और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल है। जो 6, 85, 963 घरों में जाकर लाभुकों को अपने समक्ष दवाओं का सेवन कराएंगी। इनकी निगरानी के लिए 208 पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आईडीए का यह अभियान 17 दिनों तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ लगाकर दवाएं खिलाई जाएंगी। वहीं, 14 दिनों तक घर घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ सहयोगी संस्थान जैसे: – डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य, पीसीआई इंडिया, सिफार, जीविका, आईसीडीएस, एनसीसी, एनएसएस व अन्य संस्थानों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, लोगों को सामुदायिक स्तर पर जागरूक किया जा सके।

उम्र के हिसाब से करना होगा फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन: डॉ दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को आईवरमेक्टिन, डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। जिलेवासियों से अपील है कि आप सभी अल्बेंडाजोल का सेवन आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में चबाकर ही खाना है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोई भी दवा नहीं खिलानी है। कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी।

सदर अस्पताल परिसर से प्रचार प्रसार के लिए चार वाहन को शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही दूसरी तरह जीएनएम, एएनएम और एनसीसी कैडेटों द्वारा रैली निकाली गई।

ध्यान रखने योग्य अहम जानकारी:
– किसी भी हालत में खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।
– स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही दवा खाना है।
– अल्बेंडाजोल की गोली चबाकर ही खाना है।
– फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।
– सोते समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।

बिहार में हेडमास्टर और हेड टीचरों की बहाली

Patna; बिहार में नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर अब हेडमास्टर और हेड टीचरों की बहाली करेगी. सूत्रों के हवाले के अनुसार, लगभग 50 हजार की संख्या में वैकेंसी निकलेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अधिकारियों  आदेश भी दे दिया है.

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियों के  रोस्टर मांगे गए हैं. संभावना है कि 10 मार्च तक ही बहाली के लिए विज्ञापन जारी होगा. बताया जा रहा है कि आचार संहिता से पहले बहाली प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य है. हाई और प्लस 2 स्कूल में हेड मास्टर के 6 हजार पदों पर बहाली की संभावना है. वहीं, प्राइमरी में हेड टीचर के लिए 40 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकलेगी.

हाई स्कूल और प्लस 2 में सरकारी और निजी स्कूल के शिक्षक भी  अप्लाय कर सकेंगे. रोस्टर तैयार होते ही बीपीएससी को भेजी  वैकेंसी भेजी जाएगी. शिक्षक बहाली के साथ हेडमास्टर और हेड टीचर की भी बहाली होगी. बताया जा रहा है कि अप्रैल में परीक्षा  लेने का लक्ष्य रखा गया है.

पटना में 16-17 फरवरी को आटो सहित सभी वाहन रहेंगे बंद

Patnaआल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार ने राजकुमार झा के नेतृत्व में हिट एंड रन कानून के विरोध में 16 एवं 17 फरवरी को होने वाले चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए पटना जंक्शन टाटा पार्क आटो स्टैंड से जन जागृति रथ की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आटो चालक मौजूद थे।

जन जागृति रथ में राजकुमार झा, जिला आटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव, सीटू के उपाध्यक्ष कामरेड अरुण मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, बिजली प्रसाद शामिल थे। जन जागृति रथ गुरुवार को पटना से हाजीपुर, महुआ, समस्तीपुर होते हुए बेगूसराय पहुंचेगा।

राज कुमार झा ने केंद्र सरकार से मांग किया कि हिट एंड रन कानून को वापस लें। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है।

दो दिवसीय हड़ताल से मैट्रिक परीक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 15 फरवरी से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा है। ऐसे में वाहनों के हड़ताल से बच्चे प्रभावित हो सकते है।

जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारा

Gumla: जमीन के विवाद को लेकर गुमला में खूनी खेल का मामला सामने आया है। जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बाद इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से वार कर एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिसई थाना क्षेत्र सकरौली गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, पुस्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से दो पक्षों के बीच विवाद टल रहा था। पूर्वजों द्वारा उक्त जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया है। उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाइयों के बीच विवाद था। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि भाई-भाई में ही खूनी संघर्ष शुरू हो गया और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।

इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी हमला बोल दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटकर चार लोगों को लहूलुहान कर दिया। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

बीपीएससी टीचर के लिए शिक्षा विभाग का नया आदेश

पटना;  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर बहाली परीक्षा के तहत सफल हुए शिक्षक जो राज्य के अलग अलग स्कूल में अपना योगदान दें रहे हैं उनको लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग के एसीएस के तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि जो अभ्यर्थी प्रथम चरण (TRE-1) में टीचर के पद पर चयनित होकर स्कूल में बच्चे को पढ़ा रहे हैं और उनका सलेक्शन दूसरे चरण में भी हुआ है। ऐसे टीचरों का त्यागपत्र मंजूर होने के बाद ही दूसरे चरण के तहत ज्वॉइनिंग कराएं।

शिक्षा विभाग की तरफ से बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी हुआ है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को पत्र लिखा है

आपको बताते चलें कि, TRE-2 के तहत वैसे अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है जो पहले चरण में सफल होकर स्कूलों में सेवा दे रहे हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 25 हजार है। गृह जिला के नजदीक या फिर गृह जिला में आने को लेकर पहले चरण की नियुक्ति को छोड़कर दूसरे चरण में योगदान दे रहे हैं। बिहार में पहले चरण में एक लाख 10 हजार और सेकेंड फेज में 96 हजार शिक्षकों का चयन हुआ था।

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान दें की भरता सरकार ने घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों विभूतियों को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए अपने x संदेश में लिखा कि

यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव गरू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में, नरसिम्हा राव गरू ने विभिन्न क्षमताओं में भारत की बड़े पैमाने पर सेवा की। उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक संसद और विधानसभा सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है। उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने, देश की समृद्धि और विकास के लिए एक ठोस नींव रखने में सहायक था।

प्रधान मंत्री के रूप में नरसिम्हा राव गारू का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों द्वारा चिह्नित किया गया था जिसने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया, जिससे आर्थिक विकास के एक नए युग को बढ़ावा मिला। इसके अलावा, भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा क्षेत्रों में उनका योगदान एक ऐसे नेता के रूप में उनकी बहुमुखी विरासत को रेखांकित करता है, जिन्होंने न केवल महत्वपूर्ण परिवर्तनों के माध्यम से भारत को आगे बढ़ाया बल्कि इसकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को भी समृद्ध किया।

 

यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है।

 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।”

– भारतीय मूल की भाविनी पटेल और क्रिस्टल कौल भी अमेरिकी राजनीति में हुई सक्रिय

वॉशिंगटन, 9 फरवरी (हि. स.)। भारतीय मूल की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी कर रही निक्की हेली ने अमेरिकी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत अमेरिका का साझेदार बनना चाहता है लेकिन कम भरोसे के कारण वह अपनी जरूरतों के लिए वह रूस से निकटता बनाए हुए है। भारतीय मूल की भाविनी पटेल और क्रिस्टल कौल भी अमेरिकी राजनीति में सक्रिय होते देखा जा सकता है।

रिपब्लिकन पार्टी की राष्ष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए निक्की हेली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने डटकर खड़ी हैं। हालांकि आयोवा, न्यू हैंपशायर की पराजय के बाद नेवादा में भी शर्मनाक हार के बाद उन्होंने अपना ध्यान अब कैलिफोर्निया प्राइमरी के लिए केंद्रित कर दिया है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी में प्रत्याशी के लिए जो बाइडन के सामने कोई खास नहीं चुनौती हैं, लेकिन रिपब्लिंकन पार्टी में घमासान है।

नेवादा में हेली को तगड़ा झटका लगा है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह दौड़ से हटने वाली नहीं हैं। लॉस एंजिलिस में उन्होंने इंडोर रैली में अपने समर्थकों से कहा कि वह कहीं नहीं जा रहीं। हेली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत बेहतर समन्वय से रूस से संबंध बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि मेरी पीएम नरेन्द्र मोदी से बात हुई है। भारत अमेरिका का साझेदार बनना चाहता है न कि रूस का। वहीं, ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि नेवादा प्राइमरी चुनाव को नजरअंदाज कर दीजिए, जनता ने हेली को शर्मनाक हार का मजा चखा दिया है। दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ से लेखिका व अध्यात्मिक गुरु मैरिएन विलियमसन हट गई हैं। उन्होंने बुधवार को इसका एलान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मैं प्रत्याशी बनने के लिए जो बाइडन को चुनौती दूं या सम्मानपूर्वक दौड़ से बाहर हो जाऊं। लेकिन मैंने अभियान रोकने का निश्चय कर लिया है। इस प्रकार बाइडन के सामने अब ज्ञात दावेदारों में केवल डील फिलिप्स बचे हैं।

इंडिया ऑन व्हील्स नाम से फूड ट्रक संचालित करने में अपनी मां की मदद करने वाली भारतवंशी भाविनी पटेल प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ रही हैं। गुजराती मूल की 30 वर्षीया भाविनी पेन्सिलवेनिया के 12वें क्रांगेसनल डिस्ट्रक्ट से डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावा पेश कर रही हैं। भाविनी ने अपने अभियान के दौरान 3,10,000 डॉलर चंदा जुटाए हैं।

इसी प्रकार एक और भारतवंशी क्रिस्टल कौल वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल जिले से डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। यह चुनाव लड़ने वाली वह पहली कश्मीरी महिला हैं। उन्होंने अभियान के दौरान 5,67,000 डालर चंदा जुटाए हैं। वह एक पूर्व अमेरिकी सेना अधिकारी और विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ हैं।

शहर की सफाई पर निगम आयुक्त सख्त, कहा सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए कचड़ा

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी के द्वारा डोर टू डोर किए जा रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 17 में डोर टू डोर कचरा का संग्रहण नहीं किए जाने को शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की गई. जिसके लिए नगर आयुक्त ने सख्त आदेश दिया कि 100% डोर टू डोर कचरा का संग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही वार्ड नंबर 17 में नाला उराही का कार्य एवं सफाई का कार्य का निरीक्षण किया गया. 18 नंबर वार्ड में भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. वहां के सफाई निरीक्षक को आदेश दिया गया कार्य का अनुश्रवण सही तरीके से करें. वार्ड से कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए.

उसके बाद निचला रोड का सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. नाला को भर दिया गया था उसको तत्काल नाला को उराही करने का आदेश नगर प्रबंधक को दिया गया.

वार्ड नंबर 39 के लाला टोली नाला के बारे में अद्धतन जानकारी की गई. लाला टोली में नाला का निर्माण कर दिया गया है और जल जमाव की जो समस्या थी उसको भी समाप्त कर दिया गया है.

वार्ड 39 में नल जल का पाइप टूटा पाया गया कुंदन कुमार सहायक अभियंता को आदेश दिया गया इसका जल्द से जल्द निवारण करें.

नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर डस्टबिन भरा हुआ पाया गया. जज कॉलोनी के पास डस्टबिन भर पाया गया, नगर आयुक्त ने दोनों सिटी मैनेजर एवं सभी सफाई निरीक्षक को सख्त आदेश दिया गया कि शहर में कहीं भी गंदगी पड़ा हुआ नहीं रहना चाहिए.

जिसका अनुश्रवण करना है और नगर आयुक्त को सूचना देना है.

सफाई एजेंसी अगर सही तरीके से काम नहीं कर रही है और डोर टू डोर का कार्य 100% सभी वार्डों में नहीं हो रहा है तो उसकी सूचना लिखित रूप से कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे.

सभी वार्डों में सफाई एजेंसी के द्वारा कचरा उठाव के लिए हाथ ठेला का प्रयोग नहीं किया जा रहा है.

जिसके लिए सफाई एजेंसी को सख्त आदेश दिया गया की हाथ ठेला का उपयोग करें.

सभी वार्डों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की भी जांच किया गया. वार्ड 43, 44 और 45 में बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बन रहा है. जिसके लिए संबंधित कर्मी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया.

वार्ड नंबर 17 एवं 18 में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच की गई जिसमें से 11 मजदूर में से चार मजदूर ही उपस्थित पाए गए.

गांधी चौक से नेहरू चौक तक का रोड का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम एवं आर सीडी के आपसी सानिध्य के द्वारा पूरा किया जाएगा.

उपनगर आयुक्त ओमप्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश बरनवाल, नीरज कुमार झा, सफाई निरीक्षक एवं नगर निगम कर्मी उपलब्ध थे.

घर में लगी आग, हजारों की सामान जलकर राख

Chhapra: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में मड़वा बसहिया गांव निवासी गजाधर सहनी के फुसनुमा घर मे बुधवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में मवेशी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए।

बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब दस बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। घर मे सो रहे सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई एवं शोर मचाया।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के

ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में बकरी, साइकिल, बर्तन, कपड़े, अनाज सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर मड़वा बसहिया पहुँचे एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की उन्होंने पदाधिकारियों से बात कर हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया।

10 फरवरी को रोजगार शिविर का होगा आयोजन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक) रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में खुशग्राम खादी ग्रामोद्योग लिमिटेड, गोपालगंज, नियोक्ता कंपनी द्वारा ब्लॉक सेल्स आफिसर के 60 रिक्तियों पद के विरुद्ध चयन किया जाएगा.

ब्लॉक सेल्स आफिसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष एवं वेतन -15000 रूपये होगी. इनका कार्यस्थल सारण जिला अंतर्गत होगा.

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में होना अनिवार्य है. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.

पूरे बिहार को मांझी सीएचसी ने दिया संदेश, यक्ष्मा के सभी मरीजों को समाज के सक्षम व्यक्तियों द्वारा लिया गया गोद

Chhapra: सामाजिक स्तर पर समाज द्वारा टीबी मरीजों को तिरस्कार या कलंकित किया जाना यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में सबसे बड़ा बाधक है। लेकिन इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने मांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में निक्षय मित्रों द्वारा 41 रोगियों को गोद लेकर फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान कही।

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 41 मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, एमओआईसी डॉ रोहित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सीएस ने यह भी कहा कि टीबी बीमारी की जांच एवं उपचार की सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। हालांकि निक्षय मित्र योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि विशेष रूप से उनके पोषण का ध्यान रखा जाता है। ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण टीबी के प्रमुख कारण हैं। लेकिन जनजागरूकता से ही लगाम लगायी जा सकती है।

उद्घाटन समारोह को सीएस, सीडीओ, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार और प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जबकि इस अवसर पर यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी, वर्ल्ड विजन के डीसी रणधीर कुमार, बीएचएम राम मूर्ति, बीसीएम विवेक कुमार, एसटीएस राजीव कुमार, एलटी मिथिलेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।