Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में विज्ञप्ति के माध्यम से सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.04.24 को मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही सं०-1418 कुसुम लता कुमारी के द्वारा स्वयं अपने बाँये हाथ के कलाई का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसकी जाँच की गई। जांच के उपरांत  पाया गया कि उक्त महिला सिपाही का एक अन्य सिपाही जो दूसरी जाति का है जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिससे शादी की बात पर अन-बन के बाद यह क़दम उठाया गया है। 

पुलिस ने बताया है कि उक्त महिला सिपाही ख़तरे से बाहर है एवं इनके परिजन को सूचित किया गया है। इस संबंध में घटना की जाँच की जा रही है।

Chhapra: स्थानीय काठ की देवी माता भुवनेश्वरी देवी जी के मंदिर से जलभरी यात्रा निकाली गई। सनातन हिंदू नव वर्ष संवत्सर 2081का आगमन सामूहिक पूजा पाठ से प्रारंभ किया गया। लगभग 400 वर्षों पुरानी मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया । माता भुवनेश्वरी देवी के दर्शन मात्र से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है ।

इस अवसर पर नव वर्ष शुक्ल प्रतिपदा को जल -भरी यात्रा बाजे गाजे के साथ निकल गई जो गुदरी राय चौक सत्यनारायण मंदिर सांवलिया मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए छपरा शहर के प्रधान धर्मनाथ मंदिर तक गई। धर्मनाथ मंदिर में पूजन कर नव वर्ष का स्वागत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया।

इस अवसर पर धर्म प्रसार जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद अरुण पुरोहित ने महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के पाठ के साथ शुरुआत की नव वर्ष के विषय में माताओं एवं बहनों को जानकारी दी ।

ब्रह्मा के सृष्टि का प्रथम दिन आज कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि के दिन सनातन धर्मावलंबी नववर्ष के रूप में मनाते हैं । अपने घरों पर भगवान ध्वज फहराएं संध्याकालीन कम से कम पांच पांच दीप अपने घरों और घर के पास मंदिरों में प्रज्वलित कर उत्सव मनावें। घर पर नाना प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान को भोग लगावे और प्रसाद पावें। अपने बच्चों और कुटुंब को नव वर्ष के बारे में बताएं ।

9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भगवान राम का जन्म उत्सव मनावें। नव वर्ष के रोज दीप प्रज्वलित करने से घर में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है आपकी काया (शरीर) निरोग रहती है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया।

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 15 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को किया जायेगा।

05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी 15 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को गुवाहाटी से 18.00 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.17 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार जं0 से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.17 बजे, बरसोई जं0 से 06.03 बजे, कटिहार जं0 से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.15 बजे, खगड़िया जं0 से 09.10 बजे, बेगूसराय से 09.48 बजे, बरौनी जं0 से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर जं0 से 12.40 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, सीवान से 16.17 बजे, भटनी से 17.15 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.50 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम जं0 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.20 बजे, इटावा से 06.40 बजे, शमशाबाद टाउन से 09.32 बजे, आगरा कैण्ट से 10.40 बजे, भरतपुर जं0 से 11.22 बजे, बांदीकुंई जं0 से 13.45 बजे, गांधीनगर जयपुर से 14.48 बजे, जयपुर जं0 से 15.25 बजे, रिंगस जं0 से 16.10 बजे, सीकर जं0 से 17.20 बजे, चुरू से 20.00 बजे, रतनगढ़ से 20.55 बजे, श्री डूंगरगढ़ से 21.50 बजे, चैथे दिन बीकानेर से 00.25 बजे, लूनकरनसर से 01.30 बजे, अरजनसर से 02.32 बजे, सूरतगढ़ जं0 से 03.35 बजे, रायसिंह नगर से 04.25 बजे तथा श्री करनपुर से 04.53 बजे छूटकर श्री गंगानगर 06.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, महामदा में दीक्षांत सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

सोनी कुमारी, प्राचार्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वागत अभिभाषण दिया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विधालय में प्रतिदिन उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान करके किया गया।

इस दीक्षांत समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पुरस्कृत छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो उदय शंकर ओझा, अंग्रेजी विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय उपस्थित थे। उन्होंने अपने अभिभाषण में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन सुश्री रिचा कुमारी शिक्षिका गणित द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री मनोज कुमार, प्राचार्य,मध्य विद्यालय द्वारा किया गया।

बसंत नवरात्रि चैत्र माह के शुक्लपक्ष के प्रतिपदा तिथि से लगातार 9 दिनों तक चलने वाला त्योहार है. ऐसे तो साल में चार नवरात्रि होता है लेकिन दो नवरात्रि को विशेष रुप से मनाया जाता है. लेकिन उसमें बसंत नवरात्रि का महत्वपूर्ण ज्यादा रहता है.

नवरात्रि में माँ के नव रूपों का पूजन होता है।  इस वर्ष वसंत नवरात्री पर विशेष योग भी बन रहा है।  सर्वार्थ सिद्ध योग तथा अमृत सिद्धि योग इस विशेष योग में माता के नौ रूपों का पूजन करने से आपके उपर पारिवारिक कष्ट बना हुआ है वह दूर होगा। जिन लोगों को चंद्रमा का दोष बना हुआ है बसंत नवरात्रि में माँ भगवती का पूजन शक्ति प्रदान करने वाली होती है। विधि विधान से इसका पूजन करने से आपके ऊपर कई गुना आशीर्वाद बढ़ जाता है। बसंत नवरात्रि के दिन से नया संवत्सर का आरम्भ होता है।  इस साल नवरात्रि 09 अप्रैल से आरम्भ होगा और 17 अप्रैल तक चलेगा।

कलश स्थापना कौन से मुहुर्त में नहीं करे

कलश स्थापना करने से देवी शक्ति का एक विशेष पूजन है।  इसका पूजन करने से हमें शक्ति प्रदान होता है। लेकिन कलश स्थापना अगर शुभ मुहूर्त में नहीं हो देवी पूजन का लाभ नही
मिलता है। इस वर्ष कलश स्थापना करने के लिए विशेष मुहुर्त है।  कलश स्थापना अनुचित समय पर करने से देवी शक्ति का प्रकोप होता है।  अमावस्या तथा वैधृत योग एवं चित्रा नक्षत्र में कलश की स्थापना नहीं करे इससे परेशानी बढ़ जाती है।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार समय सुबह 11:15 से 12:24 दोपहर तक.

प्रतिपदा तिथि का आरम्भ 08 अप्रैल 2024 रात्रि 11:55 से
प्रतिपदा तिथि का समाप्त 09 अप्रैल 2024 रात्रि 09:43 तक.

अभिजित मुहूर्त 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार समय सुबह 11:15 से 12:24 दोपहर तक.

वैधृत योग का आरंभ 08 अप्रैल 2024 संध्या 06:16 से

वैधृत योग का समाप्त 09 अप्रैल 2024 संध्या 03:18 तक

सर्वार्थ सिद्ध योग का आरम्भ 09 अप्रैल 2024 सुबह 07:32 से
सर्वार्थ सिद्ध योग का समाप्त 10 अप्रैल 2024 सुबह 05:06 तक

अमृत सिद्ध योग का आरम्भ 09 अप्रैल 2024 सुबह 07:32 से
अमृत सिद्ध योग का समाप्त 10 अप्रैल 2024 सुबह 05:06 तक

कलश स्थापना कैसे करे .
मिट्टी के चौड़े मुंह का वर्तन रखे उसके निचे सप्तधान्य रखे यानि सप्तधान्य के ऊपर मिट्टी से बना कलश रखे कलश में जल भरे ,कलश को लाल कपड़ा से लपेटे कलश के गर्दन में
कलावा बांधे कलश में आम का पल्लव को कलश के ऊपर रखे उसके बाद लाल कपड़ा में नारियल को लपेटकर कलश के ऊपर रखे ,कलश में सुपारी,एक पैसा डाले ,दूर्वा ,रोली,
सिंदूर, पान के पता ,कलश पर चढ़ाए कलश स्थापना होने के बाद माँ भगवती का पूजन करे.

वसंत नवरात्रि में माता का घोड़े पर सवार होकर आयेगी.

इस वर्ष नवरात्रि का आरम्भ मंगलवार के दिन से आरम्भ होगा मंगलवार के दिन नवरात्रि आरंभ होने से माता घोड़े पर सवार होकर आएगी भगवती को घोड़ा पर आना ठीक नहीं होता है
घोड़ा का सवारी करते हुए आती है देश में प्राकृतिक आपदा , महामारी ,सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव बनेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्लपक्ष के प्रतिपदा तिथि से होगी। नए संवत्सर 2081 का नाम पिंगल है, नए वर्ष के राजा मंगल तथा मंत्री शनि रहेंगे। मंगल और शनि इन दोनो ग्रह को एक साथ रहना ठीक नहीं होता है.

09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से नया साल का आरम्भ होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार इस साल नए की शुरूआत सर्वार्थ सिद्धि योग तथा अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है।  इस दिन से नए हिन्दू पंचांग की शुरुआत होती है .

इस तिथि से व्रत त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार आरंभ हो जाता है. संवत के धन के स्वामी मंगल रहेंगे. दुर्गेश शनि, धान्येश चंद्रमा, फलेस शुक्र, रसेश गुरु, नीरसेश मंगल, मेघेशो शनि रहेंगे। नए संवत्सर के पहले दिन रेवती नक्षत्र तथा शुभ योग रहेगा। जो बहुत ही शुभ है। इस दिन चंद्रमा गुरु की राशि मीन में रहेंगे शनि, चन्द्रमा, सूर्य, शुक्र ग्रह की युति मीन राशि में बन रहा है। इस दिन को अलग अलग नाम से भी जाना जाता है। 

इस दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। साथ ही सतयुग का आरम्भ भी इसी दिन से हुआ था. भगवान राम का राज्याभिषेक भी हुआ था. इस दिन से बसंत नवरात्रि का आरंभ हो जाता है। इसलिए इस तिथि को अत्यंत महतवपूर्ण माना जाता है। सभी शुभ कार्य का आरंभ इस दिन से करते है.

कैसा रहेगा नया संवत्सर
नए संवत् में शनि और मंगल एक साथ होने से एक दुसरे से मतभेद बना रहेगा। छोटी -छोटी बात पर एक दुसरे को खिचाव करेगे, लेकीन लोग पूजा -पाठ में ध्यान रखेगे। इस समय व्यक्ति के बौधिक क्षमता का विकाश होगा. राजनितिक क्षेत्र में एक दुसरे पर आरोप -प्रति आरोप लगा रहेगा. राज्य अधिकारो को लेकर मतभेद बनेगा. सीमाओं को लेकर विवाद बन सकता है. शेयर बाजार में वृद्धि होगा अर्थव्यवस्था अनुकूल स्थिति में रहेगा. मौसम ठीक नहीं रहेगा लेकिन बीच बीच  में पठारी भागो में आपदा होगा.

नए संवत्सर में क्या करे
नए संवत्सर के दिन अपने घर की सफाई करे। स्नान करके अपने आराध्य देव तथा कुल देवता का पूजन करे। घर में मुख्य दरवाजे पर तोरण लगाए साथ ही स्वस्तिक बनाये. अपने घर पर केशरी रंग का धर्म का ध्वजा विधिपूर्वक पूजा पाठ करके घर की आगे लगाये. इस दिन घर में हवन करने से वास्तुदोष के साथ ही ग्रहों का दोष बना हुआ था वह दूर होगा, ब्राह्मण को भोजन कराए, तिलक लगाए आपके सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

नए संवत्सर के दिन क्या नहीं करे

नए संवत्सर के दिन सयम से रहे शुद्ध भोजन करे इस दिन किसी से पैसा का लें देन नहीं करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक

Chhapra: खेतों में फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण के नुकसान के साथ साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम होती है।

राज्य सरकार द्वारा फसल अवषेश प्रबंधन हेतु विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों- स्ट्रॉ बेलर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, रीपर-बाइंडर , स्ट्रॉ रीपर, रोटरी मल्चर आदि पर अनुदान दिया जाता है।

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फसल अवशेष हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक आहुत की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार जिला में किसी भी कंबाइन हार्वेस्टर के संचालन हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। बगैर वैध पास के हार्वेस्टर का संचालन अवैध होगा।

खेतों में फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे किसानों को डीबीटी पोर्टल पर तीन वर्षों के लिये ब्लॉक कर दिया जाता है। इस अवधि में वे कृषि विभाग के किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित रहेंगे।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग एवं आत्मा के माध्यम से किसानों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसान चौपाल के माध्यम से उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अन्य विभागों के सहयोग से भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भी किसानों को इस संबंध में जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

चमकी बुखार (जेई- एईएस) की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ एईएस पर कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी

शहरी क्षेत्र के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर टेक्निकल मालाथियॉन का फॉगिंग कराने को लेकर दिया गया आवश्यक निर्देश

Chhapra: सदर अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय होना चाहिए: सिविल सर्जन जेई- एईएस के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का तत्परता से निर्वहन कर इस बीमारी को आसानी के साथ रोका जा सकता है। उक्त बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने जेई- एईएस से सबंधित अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने- अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी भौतिक रूप से सभागार में उपस्थित थे। जबकि इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, डीआईओ डॉ चंदेश्वर प्रसाद सिंह, एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सुधीर कुमार सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ एईएस पर कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ एईएस पर कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है। आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को पारासिटामोल एवं ओआरएस का कीट उपलब्ध कराने तथा वितरण से संबंधित प्रखण्डवार रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से नियमित अनुश्रवण कर सूचना प्राप्त करने तथा उससे अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।

शहरी क्षेत्र के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर टेक्निकल मालाथियॉन का फॉगिंग कराने को लेकर दिया गया आवश्यक निर्देश: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने सिविल सर्जन और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ दिलीप कुमार को जेई- एईएस के चिकित्सकीय प्रबंधन में सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित रखने को लेकर निर्देशित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से जिला अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर और मढ़ौरा में 05/05 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 02/02 बेड सुरक्षित रखने, एसओपी के अनुसार चिन्हित औषधियों की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने, चिकित्सकों का 24X7 रोस्टर ड्यूटी रखने, दर्पण प्लस ऐप के माध्यम से चिकित्सकों की उपस्थिति का अनुश्रवण करने, आईईसी सामग्रियों का वितरण करने, ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत परिचालित एम्बुलेंसों का पंचायतों से टैगिंग तथा शहरी क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ियों, अस्पताल परिसरों में नगर निगम और नगर पंचायतो के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर टेक्निकल मालाथियॉन का फॉगिंग कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

सदर अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय होना चाहिए: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि जिले में अत्यधिक गर्मी बढ़ने पर चमकी के मामले अक्सर देखें जाते है। क्योंकि यह बच्चों की एक गंभीर जानलेवा बीमारी है। जिसमें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। लेकिन इस संबंध में इलाज या व्यवस्था में कोताही बरते जाने पर किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। सभी अस्पतालों में बेड, दवा और एंबुलेंस के साथ- साथ संबंधित चिकित्सको को 24 घंटे उपलब्ध रहना होगा। वहीं संबंधित क्षेत्र के अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों द्वारा क्रय किये गये वाहनों की टैगिंग संबंधित प्रखंड के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के साथ सुनिश्चित करने को कहा गया। इन वाहनों का उपयोग चमकी के मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिये किया जायेगा। चमकी के मरीज को अस्पताल लाने वाले वाहनों को तुरंत नगद भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह प्रशस्ति पत्र वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra:  स्थानीय सन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता के प्रांगण में बिहार सरकार के आदेश अनुसार शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह प्रशस्ति पत्र एवं वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर स्थानीय शिक्षाविद पारस सिंह ने छात्रों को बताया कि विद्यालय में अनुशासित होकर रहना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए माधव सिंह एवं भगवान यादव ने शिक्षक एवं छात्र के समन्वय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यालय ऐसी संस्था है जिसमें छात्र शिक्षक के तालमेल से हैं छात्रों का भविष्य अच्छा होता है। मंच संचालन के दौरान सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने प्राइवेट विद्यालय के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। जिसे विद्यालय में पठन-पाठन बाहर के संस्थानों से अच्छे हो रहे हैं एवं इस विद्यालय के लड़के बिहार में अपना परचम लहरा रहे हैं।

इस अवसर पर प्राचार्या मैना कुमारी उपाध्याय ने बताया कि आप सभी समय से विद्यालय आए और समय से जाएं जिसे पढ़ाई अच्छे ढंग से हो सकेगा। अनामिका सिंह एवं कोमल कुमारी के देखरेख में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रिचा कुमारी के देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में करुणा कुमारी प्रथम विश्वजीत पांडे द्वितीय और सुहानी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुजीत कुमार, मनीषा कुमारी, मिथिलेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, विकास मिश्रा इत्यादि के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, सत्येंद्र चौधरी, अरविंद यादव, रंजीत कुमार सुरेश कुमार यादव अनामिका सिंह सरिता कुमारी शशिकांत कुमारी, प्रियंवदा, मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार, सज्जाद अली, सुभाष कुमार, भूपेंद्र तिवारी, मनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, रिचा कुमारी, खुशबू कुमारी, सफीक बैग, विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में लायंस क्लब छपरा सारण की टीम ने लिया हिस्सा

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की जिला इकाई द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक जिला अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। सत्र 2024 -25 हेतु दो दिवसीय 43वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन शनिवार और रविवार को मुजफ्फरपुर के लैंडमार्क रिजॉर्ट में किया गया, जिसमें पूरे बिहार एवं झारखंड के क्लबों के साथ लायंस क्लब छपरा सारण की टीम ने भी हिस्सा लिया और अपने सेवा कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।

छपरा से रहे लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे ने बताया कि यह अधिवेशन जिस भी जिला में आयोजित किया जाता है उस जिला के लिए यह गौरव की बात होती है, छपरा भी 2018-19 में पूरे बिहार का नेतृत्व कर चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवेशन में हीं नए सत्र के लिए पूरे बिहार को गवर्न करने के लिए चुनाव का भी आयोजन होता है जिसमें सभी क्लबो के सदस्य वोट देते हैं और अपना जिलापाल चुनते हैं। सत्र 2024-25 के लिए पटना की लायन संगीता नंदा भारी मतों से जीतकर पूरे बिहार की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दो के लिए चयनित हुई।

अधिवेशन में भाग ले कर सभी सदस्यों को पूरे बिहार के सदस्यों से मिलने का मौका मिलता है, साथ ही अपने-अपने क्लब के अलग अलग परिधान में पैरेड में शामिल होते हैं जिसका दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।

मौके पर लायंस क्लब के वरीय पदाधिकारियों के साथ छपरा से लायन अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने लगभग 40 सदस्यों के साथ अपने टीम का नेतृत्व किया। उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

इसुआपुर में सैनिक कैंटीन ने रमज़ान पर समरसता का सन्देश देते हुए दावते- ए – इफ्तार का किया आयोजन

इसुआपुर: स्थानीय इसुआपुर बाजार स्थित सैनिक कैंटीन द्वारा रमज़ान के मौके पर समरसता का संदेश देते हुए दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने दावते इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोला. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समरसता के साथ इफ्तार किया.

दावते-ए – इफ्तार की जानकारी देते हुए सैनिक कैंटीन के पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिश ने बताया कि रमजान के पाक महीने में रोजेदार 30 दिनों का रोजा रखते है.

इसुआपुर की धरती भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है जहां सभी तरह के पर्व त्यौहार में सभी समुदाय बढ़ चढ़कर एकता के साथ मनाते है. सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसमे मुस्लिम भाइयों के साथ साथ अधिसंख्य संख्या में हिंदू भाई भी शामिल हुए.

वही मेराज अहमद ने बताया कि रमजान का महीना ही हमे सद्भाव सिखाता है. इस पाक माह में सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर इस दावत-ए-इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोल रहे है.

इस मौके पर जिप सदस्य छविनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पूर्व मुखिया दीदार वारिस, श्याम कुमार, पप्पू कुमार सिंह, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार सरकार के आदेशनुसार उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार के प्रांगण में प्रगति प्रतिवेदन प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके साथ ही आज के दिन प्रवेश उत्सव भी मनाया गया। 
इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य मनकेश्वर मिश्र द्विज ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में मनकेश्वर मिश्र दूज ने कहा कि आज पूरे बिहार में शिक्षा में जो अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है निश्चित ही उसका लाभ समाज के लोगों तक पहुंच पहुंचेगी।
नरेंद्र कुमार सिंह पूर्व वरीय शिक्षक उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार ने अपने संबोधन में कहा कि मैं 20 साल इस विद्यालय में अपनी सेवा दी है जो इस विद्यालय की गरिमा रही है वह गरिमा आज भी बरकरार है और मैं आशा करता हूं कि वह गरिमा आगे भी बरकरार रहेगी।  इस विद्यालय के छात्र अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाने में काफी आगे रहते हैं हर क्षेत्र में इस विद्यालय के छात्र अव्वल रहा करते हैं। 
विद्यालय की प्राचार्य रीता कुमारी पाल ने कहा कि निश्चित रूप से ही आज जिन बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है वह मेधावी छात्र है और ऐसे ही भविष्य में आगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की संगीत अध्यापिका पुनीता कुमारी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।  इसके साथ ही विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  जिसमें मतदान जागरूकता अभियान, समाज में शिक्षा का अलख जगाने बेरोजगारी इसके साथ ही वर्ग नवम में एवं 11वीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 
वर्ग में अव्वल आने वाले छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता को भी विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक रत्नाकर मिश्रा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित थे जिनमें पुष्पा कुमारी, तारकेश्वर कुमार ,अखिलंदर सिंह, रवीना कुमारी सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंह, कुमार मयंक,पुनीता कुमारी तिवारी निभा कुमारी, विपिन कुमार राय ,छोटन कुमार ,शेषनाथ शुक्ला ,प्रभातेश कुमार, भारतेंदु कुमार पुणेंद्र कुमार ,गुड्डू कुमार ,संजय कुमार ,सुमंगल कुमार ,डेजी कुमारी,प्रतिभा कुमारी,नागेंद्र कुमार, अजय कुमार राम इत्यादि उपस्थित थे।