Chhapra: उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, महामदा में दीक्षांत सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
सोनी कुमारी, प्राचार्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वागत अभिभाषण दिया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विधालय में प्रतिदिन उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान करके किया गया।
इस दीक्षांत समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पुरस्कृत छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो उदय शंकर ओझा, अंग्रेजी विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय उपस्थित थे। उन्होंने अपने अभिभाषण में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन सुश्री रिचा कुमारी शिक्षिका गणित द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री मनोज कुमार, प्राचार्य,मध्य विद्यालय द्वारा किया गया।