उच्च विद्यालय जलालपुर के प्रांगण में प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: बिहार सरकार के आदेशनुसार उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार के प्रांगण में प्रगति प्रतिवेदन प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके साथ ही आज के दिन प्रवेश उत्सव भी मनाया गया। 
इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य मनकेश्वर मिश्र द्विज ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में मनकेश्वर मिश्र दूज ने कहा कि आज पूरे बिहार में शिक्षा में जो अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है निश्चित ही उसका लाभ समाज के लोगों तक पहुंच पहुंचेगी।
नरेंद्र कुमार सिंह पूर्व वरीय शिक्षक उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार ने अपने संबोधन में कहा कि मैं 20 साल इस विद्यालय में अपनी सेवा दी है जो इस विद्यालय की गरिमा रही है वह गरिमा आज भी बरकरार है और मैं आशा करता हूं कि वह गरिमा आगे भी बरकरार रहेगी।  इस विद्यालय के छात्र अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाने में काफी आगे रहते हैं हर क्षेत्र में इस विद्यालय के छात्र अव्वल रहा करते हैं। 
विद्यालय की प्राचार्य रीता कुमारी पाल ने कहा कि निश्चित रूप से ही आज जिन बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है वह मेधावी छात्र है और ऐसे ही भविष्य में आगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की संगीत अध्यापिका पुनीता कुमारी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।  इसके साथ ही विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  जिसमें मतदान जागरूकता अभियान, समाज में शिक्षा का अलख जगाने बेरोजगारी इसके साथ ही वर्ग नवम में एवं 11वीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 
वर्ग में अव्वल आने वाले छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता को भी विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक रत्नाकर मिश्रा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित थे जिनमें पुष्पा कुमारी, तारकेश्वर कुमार ,अखिलंदर सिंह, रवीना कुमारी सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंह, कुमार मयंक,पुनीता कुमारी तिवारी निभा कुमारी, विपिन कुमार राय ,छोटन कुमार ,शेषनाथ शुक्ला ,प्रभातेश कुमार, भारतेंदु कुमार पुणेंद्र कुमार ,गुड्डू कुमार ,संजय कुमार ,सुमंगल कुमार ,डेजी कुमारी,प्रतिभा कुमारी,नागेंद्र कुमार, अजय कुमार राम इत्यादि उपस्थित थे।
0Shares
A valid URL was not provided.