Chhapra: जिले में लू का प्रकोप शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, लेकिन लू से बचाव के लिए लोगों को अपने स्तर पर भी उचित प्रबंध करना होगा। ताकि वह स्वयं के साथ- साथ अपने परिवार के सदस्यों खास कर बच्चें और बुजुर्गो को लू की चपेट में आने से बचाव कर उसकी हिफाजत किया जा सके। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति की लू की चपेट में आ जाता है, तो समय रहते इसका उपचार कराना आवश्यक होता है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपकी सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता हैं। हालांकि गर्मियों में कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखते हुए लू से बचा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर लू की चपेट में आए लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के साथ- साथ अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर और मढ़ौरा सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड सुरक्षित कर लिया गया है। क्योंकि आपात कालीन स्थिति में इसका उपयोग आसानी से किया जा सके।

लू लगने के बाद समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकती है गंभीर समस्या: प्रभारी सिविल सर्जन
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जब कोई लू के बीच बाहर निकलता है, तो गर्म हवाओं के कारण शरीर से पानी का ह्रास होने लगता है। जिस कारण शरीर में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। क्योंकि पानी के साथ- साथ शरीर से कई प्रकार की आवश्यक पोषक तत्व भी बाहर निकल जाते हैं। जिस वजह से शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि बढ़ती गर्मी को कंट्रोल करने शरीर को काफी मुश्किल हो जाता है। लू की चपेट में आने पर सबसे पहले लोगों में बुखार की समस्या देखने को मिलती है, उसके बाद धीरे- धीरे व्यक्ति की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। जिस कारण गंभीर सिरदर्द, उल्टी और दस्त सहित कई अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे अहम बात यह है कि लू लगने के बाद समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर रूप ले सकता है। इसकी वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी रोग, फेफड़ों से जुड़ी समस्या अगर किसी व्यक्ति को पहले से है, तो उनकी स्थिति बदतर हो सकती है। इसलिए लू लगने के बाद मरीज को तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए। जिससे उसकी जान बचाई जा सके।

अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकार्ड: मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार सुबह के 7 से ही हिट वेब शुरू हो गया था। जिसमें 7 बजे 30, 8 बजे 33, 9 बजे 36, 10 बजे 39, 11 बजे 41 तो 12 बजे दोपहर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है, जबकि पछुवा हवा की बात करें तो सुबह के 7 बजे 14, 8 और 9 बजे 16, तो 10 बजे 21, वही 11 बजे 26 तो 12 बजे दोपहर में 29 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल रहा था। लेकिन 12 बजे दोपहर के बाद 34 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पछुवा हवा लोगो के चेहरे को जलाने के काफी था। हालांकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

लू लगने के मुख्य लक्षण:
बहुत अधिक पसीना आना, हार्ट बीट बहुत धीमी या तेज होना, उल्टी और मतली की समस्या उत्पन्न होना, मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना, शारीरिक रूप से कमजोरी का एहसास होना, गंभीर सिरदर्द, बहुत थकान, चक्कर आना और ठंडी त्वचा का होना इसके मुख्य लक्षण हो सकते है।

गर्मियों में लू की चपेट में आने से बचाव करना बेहद जरूरी:
– कोशिश करें कि गर्मियों में पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन अत्यधिक मात्रा करना चाहिए।

– बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

– दिन के समय धूप और गर्म मौसम के बीच अधिक समय तक व्यतीत करने से बचना जरूरी।

– गर्म मौसम में हल्का या ढीला ढाला कपड़े पहनना चाहिए।

-धूप में जाते समय छाता या टोपी पहन कर ही निकला चाहिए।

– अनिवार्य रूप से कमरे का तापमान हल्का ठंडा होना चाहिए।

बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान की फिल्म आ रही हो तो दर्शकों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है। उनकी फिल्में और सीक्वल हमेशा हिट रहते हैं। सलमान खान की 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। ये फिल्म सभी को पसंद आई और फिल्म ने सलमान खान के करियर पर काफी असर डाला। इस फिल्म के दूसरे पार्ट की चर्चा पिछले कुछ महीनों से हो रही थी। आखिरकार दर्शकों और सलमान के फैंस को ये खुशखबरी मिल गई।

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के दूसरे पार्ट की जानकारी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रुसलान’ की इवेंट में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। विजयेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की है कि सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल यानी ‘बजरंगी भाईजान 2’ जल्द बनाया जाएगा। इस बारे में एक बड़ी जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और समय मिलते ही सलमान खान को कहानी सुनाई जाएगी। इसके बाद ही फिल्म का आगे का काम शुरू होगा। इसके अलावा तेलुगु में ‘राउडी राठौड़ 2’ पर भी काम शुरू हो चुका है, जिसकी कहानी भी तैयार है।

‘बजरंगी भाईजान’ का किरदार सलमान खान के मशहूर किरदारों में से एक है। इस फिल्म में करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारे नजर आये थे। फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर हर कोई उत्सुक था।

‘बजरंगी भाईजान 2’ का ऐलान हो चुका है लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सलमान अगले साल ईद पर अपनी एक फिल्म जरूर लेकर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी। एक्टर ने हाल ही में इसकी घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी।

छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या, 09104 छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2024 को छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 08.05 बजे, बनारस. से 09.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे, नैनी से 11.27 बजे, मानिकपुर से 13.52 बजे, सतना से 15.15 बजे, कटनी मुरवारा से 17.05 बजे, दमोह से 19.05 बजे, सागर से 20.45 बजे, बीना से 22.20 बजे, दूसरे दिन सन्त हरदाराम नगर से 01.25 बजे, उज्जैन से 04.20 बजे, रतलाम से 06.00 बजे, गोधरा से 09.02 बजे, वड़ोदरा से 10.10 बजे, भरूच से 11.02 बजे, सायण से 11.32 बजे तथा सूरत से 12.15 बजे छूटकर उधना 13.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 19 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

पिछले काफी दिनों से रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। रोहित पिछले कई दिनों से इस फिल्म के एक्टर्स के लुक शेयर कर रहे हैं। इसी तरह रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण का लुक भी शेयर किया है।

रोहित शेट्टी ने दीपिका का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरा हीरो…रील में भी और रियल में भी… लेडी सिंघम।’ वही गॉगल्स और पुलिस की वर्दी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दीपिका फिलहाल प्रेगनेंट हैं और ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रही हैं। कुछ दिनों पहले सेट पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

‘सिंघम अगेन’ की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन फिल्म में एकबार फिर सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका, करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

स्वीप कार्यक्रम में भाग लेकर जीते पुरस्कार, पेंटिंग, निबंध, गीत संगीत प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर लोगों की सहभागिता के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, सारण द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है:-

1)निर्वाचन से संबंधित लोगो प्रतियोगिता

2) मतदान से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता

3) “लोकतंत्र एवं हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता

4) निर्वाचन एवं मतदान थीम पर गीत/संगीत प्रतियोगिता

कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपनी रुचि की विधा से संबंधित कंटेंट तैयार कर अपने पूरा नाम,पता एवं मोबाईल नंबर के साथ अपने फेसबुक/एक्स/यूट्यूब आईडी से शेयर कर उसका एक लिंक ईमेल Sveepsaran@gmail.com एवं व्हाट्सएप नंबर 9748433841/ 9631010032 पर अपने पहचान के साथ प्रेषित कर सकते हैं।

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

पटना, 20 अप्रैल (हि.स.)। बिहार सरकार के सबसे चर्चित अधिकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक फोन नहीं उठाने वाले बिहार के 25 जिलों के 67 प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का फोन नहीं उठाने के आरोप में इन 67 बीईओ पर कार्रवाई की गयी है।

केके पाठक द्वारा जिन अधिकारियों के खिलाफ यह आदेश जारी किया गया है, उनमें नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण अररिया, औरंगबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, मधुबनी और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र भेजते हुए तत्काल 67 बीईओ का वेतन बंद करने का आदेश दिया।

डीईओ से कहा गया है कि वो इन बीईओ से स्पष्टीकरण मांगे कि ये लोग फोन क्यों नहीं उठाते हैं ? बार-बार फोन किये जाने पर भी ये लोग कॉल रिसिव तक नहीं करते हैं । जबकि इनसे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आई शिकायतों के संबंध में फोन किया जाता है लेकिन बीईओ फोन उठाना भी उचित नहीं समझते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग ने यह आदेश दिया है कि यदि इन बीईओ का वेतन पहले से बंद है तो इनके खिलाफ आरोप पत्र गठित करें। यदि कोई पहले से सस्पेंड है या उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित है तो पूरक आरोप पत्र गठित कर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करें।

स्वीप प्रोग्राम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

हम हैं भविष्य, लोकतंत्र के!हमारी बात, युवा संवाद!

“मेरा पहला वोट देश के लिए” संदेश के साथ लोकतंत्र की थीम पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में गंगा सिंह महाविद्यालय की टीम “डेमोक्रेसी” रही अव्वल, जगदम महाविद्यालय की टीम “वीवीपैट” द्वितीय एवं जगलाल महाविद्यालय की टीम ” मॉक पोल” तृतीय स्थान पर रही

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर युवाओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा आज लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन छपरा के प्रेक्षा गृह में किया गया।

इस प्रतियोगिता में छपरा के 7 महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया। पृथ्वीचंद विज्ञान महाविद्यालय की टीम “ईवीएम”, जगदम महाविद्यालय की टीम “वीवीपैट, जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम “मॉक पोल”, राजेन्द्र कॉलेज की टीम “नॉमिनेशन”, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की टीम “कांस्टीट्यूएंसी”, रामजयपाल सिंह यादव महाविद्यालय की टीम “वोटर्स” एवं गंगा सिंह महाविद्यालय की टीम “डेमोक्रेसी” ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में चार अलग अलग राउंड में लोकतंत्र एवं निर्वाचन से संबंधित थीम पर प्रश्न पूछे गये। अंत में गंगा सिंह महाविद्यालय की टीम “डेमोक्रेसी” ने प्रथम स्थान पाया। जगदम महाविद्यालय की टीम “वीवीपैट” द्वितीय एवं जगलाल महाविद्यालय की टीम ” मॉक पोल” तृतीय स्थान पर रही।

विजेता टीमों को उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।

क्विज कांटेस्ट का संचालन चंचला तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी युवाओं से अनिवार्य रुप से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं चुनाव के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सभी युवाओं को जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करते हुये मतदान कर्मी मतदान कराने हेतु बूथ पर जाते हैं। सभी लोगों को मताधिकार के अपने महत्वपूर्ण अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिये।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी कुमारी अनुपमा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित कोषांग के अन्य सहयोगी पदाधिकारी/कर्मी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी व लालू यादव की पुत्री डा रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सभी से अपने पक्ष में समर्थन मांगा, इस दौरान उनका जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं से आशीर्वाद लिया वहीं इस दौरान एक बच्ची उनसे मिलने पहुंची, जिसने खराब सड़क और जलजमाव की समस्या को उनके समक्ष रखा। जिस पर डॉ रोहिणी आचार्य ने कहा कि “इस बार दीदी की सरकार बनाओ, दीदी सब काम करेगी।”

उनकी बातों को सुनकर बच्ची ने उनका आभार जताया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, प्रीतम यादव समेत राजद के कई नेता उपस्थित थे।

आज का पंचांग
दिनांक 20 /04 /2024 शनिवार
चैत्र शुक्लपक्ष द्वादशी
रात्रि 10:41 उपरांत त्रयोदशी
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :पूर्वाफाल्गुन
दोपहर 02:04 उपरांत उतराफाल्गुन
चन्द्र राशि सिह
रात्रि 08:51 उपरान्त कन्या
सूर्योदय 05:22 सुबह
सूर्यास्त :06:15 संध्या
चंद्रोदय :03:15 दोपहर
चंद्रास्त 03:50 सुबह (21 अप्रैल 2024)
लगन :मेष 06:44 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 05:22 सुबह 06:59 सुबह
शुभ 06:59 सुबह 08:35 सुबह
रोग 08:36 सुबह 10:12 सुबह
उद्देग 10:12 सुबह11:48 दोपहर
चर 11:48 दोपहर 01:25 दोपहर
लाभ 01:25 दोपहर 03:02 दोपहर,
अमृत 3:02 दोपहर 04:38 संध्या
काल 04:38 संध्या 06:15 संध्या
राहुकाल
सुबह 08:35 से 10:12 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:23 से 12:14 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरख खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मित्रों तथा संबंधियों का सहयोग कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नए काम मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं, प्रयास करें। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह तथा प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं, प्रयास करें। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह तथा प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता कम हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति संभव है। धन प्राप्ति सुगम होगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
घर में मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में चैन रहेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा। कोई कारोबारी बड़ा सौदा लाभ दे सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट व दुर्घटना से हानि तथा पीड़ा का योग बनता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें, क्लेश हो सकता है। पार्टनरों से मतभेद हो सकता है। शारीरिक‍ शिथिलता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। उत्साह में कमी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। दौड़धूप अधिक रहेगी। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपने काम पर ध्यान दें।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ प्राप्त होगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है। काम में मन लगेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में अधिकारी वर्ग प्रसन्नता जाहिर करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे। पारिवारिक सहयोग मिलने से प्रसन्नता, उत्साह व संतुष्टि रहेंगे। कुसंगति से बचें।
लकी नंबर 1 लकी कलर लाल

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग हैं। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी मे प्रभाव बढ़ेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उत्साह वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैगनी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मशरक स्थित अपने आवास पर महाराजगंज लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए एक अहम बैठक की। बैठक में उनके समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ लोगों के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सभी पूरे तन मन और धन के साथ रणधीर सिंह और उनके परिवार के साथ खरें हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह और उनके परिवार के साथ धोखा हुआ है जिसका जवाब महाराजगंज की जनता महाराजगंज के बेटे रणधीर सिंह को भारी मतों से जीत दिलाकर दिखाएगी।

रणधीर सिंह ने कहा कि जिस परिस्थिति में जब सभी राजद का साथ छोड़ चुके थे, उस वक्त उनके पिता प्रभुनाथ सिंह उनके साथ खड़े थे और आज वही लोग उनके परिवार को धोखा देने का काम किया है। प्रभुनाथ सिंह किसी के आगे झुके नहीं थे, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। वैसे ही उनका बेटा भी किसी के आगे नहीं झुकेगा। क्योंकि पूरा महाराजगंज उनका परिवार है और हमेशा उनके साथ है।

उन्होंने महाराजगंज की जनता से आग्रह किया है कि आगामी 28 अप्रैल दिन रविवार सुबह 11:00 बजे शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज, मशरक में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन करेंगे जहां से वे अपने चुनाव लड़ने की घोषणा भी करेंगे।

चुनाव प्रशिक्षण कार्य में भाग नहीं लेने वाले 156 कर्मियों से 24 घंटे के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में विगत 13 अप्रैल से चुनाव कार्य में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। शहर के विभिन्न केंद्र पर चुनाव कार्य को लेकर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी एक, मतदान कर्मी दो एवं मतदान कर्मी तीन को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसी बीच विगत 13 अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण केंद्र से अनुपस्थित 156 कर्मियों की सूची जारी करते हुए निर्वाचन कार्मिक कोषांग द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

इस सूची में शामिल सभी 156 कर्मी प्रशिक्षण कक्ष में 13 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण कैंप से अनुपस्थित पाए गए हैं।

निर्वाचन कार्य को लेकर गठित कार्मिक कोषांग द्वारा जारी 156 विभिन्न विभागों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मी शामिल है।

जारी पत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए अगले 24 घंटे के अंदर इन अनुपस्थिति की सूची में शामिल कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

छपरा के रास्ते लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 14.30 बजे, भोजीपुरा से 15.55 बजे, पीलीभीत से 16.23 बजे, पूरनपुर से 17.25 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.05 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे, आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुँचेगी।

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.32 बजे, बर्द्धमान से 01.47 बजे, दुर्गापुर से 02.39 बजे, आसनसोल से 03.35 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड ये 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे, कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 11.00 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे, तथा किच्छा से 12.45 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।