स्वीप कार्यक्रम में भाग लेकर जीते पुरस्कार, पेंटिंग, निबंध, गीत संगीत प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर लोगों की सहभागिता के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, सारण द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है:-
1)निर्वाचन से संबंधित लोगो प्रतियोगिता
2) मतदान से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता
3) “लोकतंत्र एवं हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता
4) निर्वाचन एवं मतदान थीम पर गीत/संगीत प्रतियोगिता
कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपनी रुचि की विधा से संबंधित कंटेंट तैयार कर अपने पूरा नाम,पता एवं मोबाईल नंबर के साथ अपने फेसबुक/एक्स/यूट्यूब आईडी से शेयर कर उसका एक लिंक ईमेल Sveepsaran@gmail.com एवं व्हाट्सएप नंबर 9748433841/ 9631010032 पर अपने पहचान के साथ प्रेषित कर सकते हैं।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।