चुनाव प्रशिक्षण कार्य में भाग नहीं लेने वाले 156 कर्मियों से 24 घंटे के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण
Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में विगत 13 अप्रैल से चुनाव कार्य में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। शहर के विभिन्न केंद्र पर चुनाव कार्य को लेकर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी एक, मतदान कर्मी दो एवं मतदान कर्मी तीन को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी बीच विगत 13 अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण केंद्र से अनुपस्थित 156 कर्मियों की सूची जारी करते हुए निर्वाचन कार्मिक कोषांग द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
इस सूची में शामिल सभी 156 कर्मी प्रशिक्षण कक्ष में 13 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण कैंप से अनुपस्थित पाए गए हैं।
निर्वाचन कार्य को लेकर गठित कार्मिक कोषांग द्वारा जारी 156 विभिन्न विभागों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मी शामिल है।
जारी पत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए अगले 24 घंटे के अंदर इन अनुपस्थिति की सूची में शामिल कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।