छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल को

छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या, 09104 छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2024 को छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 08.05 बजे, बनारस. से 09.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे, नैनी से 11.27 बजे, मानिकपुर से 13.52 बजे, सतना से 15.15 बजे, कटनी मुरवारा से 17.05 बजे, दमोह से 19.05 बजे, सागर से 20.45 बजे, बीना से 22.20 बजे, दूसरे दिन सन्त हरदाराम नगर से 01.25 बजे, उज्जैन से 04.20 बजे, रतलाम से 06.00 बजे, गोधरा से 09.02 बजे, वड़ोदरा से 10.10 बजे, भरूच से 11.02 बजे, सायण से 11.32 बजे तथा सूरत से 12.15 बजे छूटकर उधना 13.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 19 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.