Chhapra: सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी व लालू यादव की पुत्री डा रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सभी से अपने पक्ष में समर्थन मांगा, इस दौरान उनका जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं से आशीर्वाद लिया वहीं इस दौरान एक बच्ची उनसे मिलने पहुंची, जिसने खराब सड़क और जलजमाव की समस्या को उनके समक्ष रखा। जिस पर डॉ रोहिणी आचार्य ने कहा कि “इस बार दीदी की सरकार बनाओ, दीदी सब काम करेगी।”
उनकी बातों को सुनकर बच्ची ने उनका आभार जताया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, प्रीतम यादव समेत राजद के कई नेता उपस्थित थे।