लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव एवं उपाय से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निदेश

Chhapra: समाहरणालय सभाकक्ष में लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव के उपाय से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने उपस्थित पदाधिकारियों को लू से बचाव हेतु आवश्यक उपाय शीघ्रता से करने का निदेश दिया ताकि अनचाही घटनाओं से बचा जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यप्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी, सहायक अभियंता बूडको सारण आदि उपस्थित थे। जबकि अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने फोन पर आ रहे हीट वेव की समस्या की जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दी तथा इसके कारगर बचाव हेतु निदेशित किया। कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. के द्वारा जलालपुर प्रखंड के कई पंचायतों के साथ अन्य प्रखंड पंचायतों में भी नल-जल खराब होने की जानकारी दी गयी जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सारण को नल-जल की शीघ्र मरम्मति कराते हुए योजना को सुचारु रुप से कार्यान्वित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही चापाकल की मरम्मति एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों से मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने हेतु सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया । साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों के माध्यम से ही पंचायतों में लू के प्रकोप से बीमार पशुओं की स्थिति का आकलन भी करने का निदेश दिया गया। आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्याऊ लगाने हेतु निदेश दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा गया कि प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लू से बचाव हेतु किसानों को जागरुक किया जाय। सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बीमार पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी को पावर कट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए पावर कट कम करने तथा खराब ट्रान्सफॉरमर को अतिशीघ्र बदलने का निदेश दिया गया। सहायक अभियंता, बूडकों द्वारा अमृत योजना अंतर्गत हो रही पानी की स्पलाई में नगर निगम क्षेत्र के 09 वार्डों में पानी का फोर्स धीमा होने के कारणों की जानकारी दी गयी। इसके लिए सहायक अभियंता बूडको को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने का निदेश दिया गया।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने जिम्मेवारी देते हुए कहा कि लू के प्रकोप के कारण आ रही स्वास्थ्य समस्याओं की निगरानी करें। लू से प्रभावित व्यक्तियों की इलाज शीघ्रता से की जाय। लू से बचाव हेतु ओ.आर.एस. इत्यादि का वितरण आशा/एन.एन.एम के माध्यम से करायी जाय। सभी अंचलाधिकारी को एक्टिव मोड मे रहने के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर क्षेत्र की हीट वेव की जानकारी रखें। कोई समस्या आने की स्थिति में घटना स्थल / अस्पताल में भी भ्रमण करें और मरीजों की स्थिति की जानकारी रखें।

शिक्षा विभाग: सन्नी सिन्हा बने माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत

Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार सन्नी सिन्हा को दिया गया है. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सुधीर कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा दिनांक 31.05.2024 को वार्द्धक्य सेवानिवृत हो रहे हैं. इनकी सेवानिवृति के उपरान्त सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक के लिए सन्नी सिन्हा (आई०आर०एस०एस०), प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लि०, पटना को अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) दिया जाता है.

बताते चले की शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव के विश्वसनीय पदाधिकारी थे. विगत दिनों कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने को लेकर सरकार से उनके एक्सटेंशन की भी मांग की गई थी. जो आचार संहिता एवं अन्य विभागीय कारणों से स्वीकृत नहीं हो पाई थी. शिक्षा विभाग में विगत 1 वर्षों से लगातार हो रहे परिवर्तन एवं पत्र निर्गत के मामले में कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव काफी चर्चित निर्देशक माने जाते थे. कई बार इनके द्वारा पत्र निर्गत करने के कुछ ही मिनट बाद स्वयं उसी पत्र को रद्द भी किया जाता था. जो खासे चर्चा का विषय बना रहता था अब इनके सेवानिवृत्ति के उपरांत सन्नी सिन्हा को इस विभाग का प्रभारी निदेशक बनाया गया है.

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा जन जीवन हरियाली योजना के सम्बन्ध मे कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ बैठक आहूत की गई.

बैठक मे पूर्व किए गए जन जीवन हरियाली योजना में कुआँ 297 का सर्वे किया गया था। जिसका पोर्टल पर 100% प्रविष्टि नहीं होने के कारण विभाग से कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बार बार रिमांडर आ रहा है जिसके लिए नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा कार्यपालक अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व मे सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के द्वारा वार्ड वार टीम बनाकर कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

गठित टीम द्वारा आज तक 180 कुआँ का जी पी एस के माध्यम से सर्वे पूर्ण करा लिया गया है। 6 दिनों के अंदर 100% कुआँ का प्रविष्टि MIS पर अपलोड कर दिया जायेगा.

विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे हर माह जन जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की जाती है. उसके बाद शहर के नये टेंडर, रोड, नाला, पार्क, इत्यादि मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा हुई.

बैठक मे कार्यपालक अभियंता, विकास कुमार, सहायक अभियंता, राजश्री, सहायक अभियंता, राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियंता, अभय कुमार, रवि कुमार मौजूद थे.

पारा मेडिकल संस्थान और एएनएम स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

छात्र और छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक: मनोवैज्ञानिक

बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद, लेकिन इसके लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक: एनसीडीओ

बिहार में अधिकांश मुंह कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: सिविल सर्जन

chhapra: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित पारा मेडिकल संस्थान के अलावा एएनएम स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र—छात्राओं को तंबाकू की लत से होने वाले नुकसान तथा बचने के उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर गैर – संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ) डॉ भूपेंद्र कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट वरुण कुमार सिंह, मनोवैज्ञानिक निधि कुमारी, एएनएम स्कूल की प्राचार्या काजल कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं पारा मेडिकल संस्थान तथा एएनएम स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पेंटिंग भी बनाया गया। जिसमें छोटू कुमार, गजेंद्र कुमार, राधा कुमारी, काजल कुमारी, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, शशिकांत, अनुभा कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका, नेहा, ज्योति, कल्पना, साक्षी, मनीषा कुमारी ने भाग लिया।

छात्र—छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक: मनोवैज्ञानिक

मनोवैज्ञानिक निधि कुमारी ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र और छात्राओं से अपील किया गया की अपने आस पास के वैसे लोग जो तंबाकू का सेवन कर रहे है, वैसे लोगों को इसके दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। तभी हमलोग इसको सार्थक रूप दे सकते हैं। हालंकि इसके साथ ही उस्पथित सभी छात्रों से जिंदगी में कभी भी तंबाकू सेवन नही करने के लिए शपथ दिलाई गई। क्योंकि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों और युवाओं पर हो रहा है। बिहार में तंबाकू का प्रयोग करने वाले 25.9 प्रतिशत, धुआं रहित तंबाकू यानी पान मसाला, जर्दा, खैनी का प्रयोग करने वाले 23.5 प्रतिशत, बीड़ी पीने वाले 4.2 प्रतिशत और सिगरेट पीने वाले 0.9 प्रतिशत लोग हैं।

बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद, लेकिन इसके लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक: एनसीडीओ
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ)

डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि तंबाकू सेवन के कारण कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन तंबाकू, सिगरेट व्यवसाय जैसे शक्तिशाली व्यावसायिक समूह से मुकाबला करने के लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक है। क्योंकि युवाओं में नशा करना भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो। लेकिन यह जिंदगी में बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण भी माना जाता है। हालांकि लोग भले ही इसका मजा कुछ पल के लिए करते हैं लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक माना जा रहा है। क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन के बाद थूकना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी खतरा होता है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर प्रकार की गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।बिहार में अधिकांश मुंह

कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा का कहना है कि तंबाकू सेवन की रोकथाम को लेकर विभागीय स्तर से दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहला सरकार एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर, दूसरा समाज में जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत रोकथाम लागू करने के लिए हमलोग कटिबद्ध है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान जिले में शुरुआत की जा चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि 40% कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है। बिहार में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर होता है जिसमें 90% कैंसर तंबाकू सहित बीड़ी, सिगरेट, गांजा आदि के सेवन से होता है। तंबाकू का सेवन करने वाला सिर्फ अपना नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी खराब कर देता है। अगर कोई गर्भवती महिला तंबाकू का सेवन करती है तो इससे उनके होने वाले बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। जैसे- जन्म के समय ही मृत्यु हो जाना, बच्चे का सही तरीके से विकास नहीं होना, कम वजन का बच्चा होना या कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होना। तंबाकू का सेवन करने से आपके जीवन से 11 साल कम हो जाता है। तंबाकू सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है।इसीलिए तम्बाकू का सेवन सभी लोग अविलंब छोड़ें।

सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे विद्यानंद ठाकुर

Chhapra: सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर विद्यानंद ठाकुर को पदस्थापित किया गया है. इस आशय से संबंधित आदेश निदेशक प्रशासन पर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा जारी कर दिया गया है.

विद्यानंद ठाकुर विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना में पदस्थापित थे. जिनकी प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के रूप में की गई है.

बताते चले की शुक्रवार 31 मई 24 को सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

श्री सिंह के सेवानिवृत्ति के उपरांत निदेशक प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए विद्यानंद ठाकुर को प्रतिनिधित्व किया गया है.

सरकारी विद्यालय के संचालन अवधि में बदलाव 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होंगे संचालित

Chhapra: सारण जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन समय अवधि में बदलाव किया गया है. राज्य में चल रहे गर्मी के प्रकोप एवं हीट वेव को लेकर पूर्व में ही सरकार के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों पर पूर्ण बंदी है.

वहीं शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए जिले के सरकारी विद्यालयों में के संचालन अवधि में भी बदलाव किया है.

जारी पत्र के अनुसार डीईओ श्री सिंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा.

श्री सिंह ने कहा कि गर्मी एवं हीट वेव को लेकर सारण जिला अधिकारी के निर्देश पर पूर्व में ही आगामी 8 जून तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, साथ ही शिक्षकों को विद्यालय में आने के लिए भी पूर्व के समय अनुसार निर्धारित किया गया था. लेकिन अब शिक्षक एवं कर्मी सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही कार्य करेंगे.

वहीं श्री सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था 8 जून तक लागू रहेगी इसके अलावा 11:30 बजे से सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में भाग लेंगे.

Chhapra:  छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 31वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 – 2 जून को राजेंद्र स्टेडियम के नजदीक स्थित निजी स्कूल में किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में सारण जिले का किसी उम्र का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है । इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी तथा दिव्यांग खिलाड़ियों का कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा । प्रतियोगिता के प्रथम 10 विजेताओं के साथ कुल 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

संघ के सचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी, बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनायी गई है जिसमें डॉ संजीव कुमार सिंह को आयोजन अध्यक्ष, राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी धनंजय कुमार को आयोजन सचिव एवं रिबेल के निदेशक विक्की आनंद को आयोजन कोषाध्यक्ष बनाया गया है । राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगे जबकि उपेंद्र कुमार सिन्हा एवं सनी कुमार सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे । संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प प्रतियोगिता निदेशक होंगे ।

 

Chhapra: लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव के उपाय से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई।

जिलाधिकारी अमन समीर ने उपस्थित पदाधिकारियों को लू से बचाव हेतु आवश्यक उपाय शीघ्रता से करने का निदेश दिया ताकि अनचाही घटनाओं से बचा जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यप्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी, सहायक अभियंता बूडको सारण आदि उपस्थित थे। जबकि अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने फोन पर आ रहे हीट वेव की समस्या की जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दी तथा इसके कारगर बचाव हेतु निदेशित किया । ।कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. के द्वारा जलालपुर प्रखंड के कई पंचायतों के साथ अन्य प्रखंड पंचायतों में भी नल-जल खराब होने की जानकारी दी गयी जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सारण को नल-जल की शीघ्र मरम्मति कराते हुए योजना को सुचारु रुप से कार्यान्वित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही चापाकल की मरम्मति एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों से मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने हेतु सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया । साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों के माध्यम से ही पंचायतों में लू के प्रकोप से बीमार पशुओं की स्थिति का आकलन भी करने का निदेश दिया गया। आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्याऊ लगाने हेतु निदेश दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा गया कि प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लू से बचाव हेतु किसानों को जागरुक किया जाय। सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बीमार पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी को पावर कट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए पावर कट कम करने तथा खराब ट्रान्सफॉरमर को अतिशीघ्र बदलने का निदेश दिया गया। सहायक अभियंता, बूडकों द्वारा अमृत योजना अंतर्गत हो रही पानी की स्पलाई में नगर निगम क्षेत्र के 09 वार्डों में पानी का फोर्स धीमा होने के कारणों की जानकारी दी गयी। इसके लिए सहायक अभियंता बूडको को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने का निदेश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने जिम्मेवारी देते हुए कहा कि लू के प्रकोप के कारण आ रही स्वास्थ्य समस्याओं की निगरानी करें। लू से प्रभावित व्यक्तियों की इलाज शीघ्रता से की जाय। लू से बचाव हेतु ओ.आर.एस. इत्यादि का वितरण आशा/एन.एन.एम के माध्यम से करायी जाय। सभी अंचलाधिकारी को एक्टिव मोड मे रहने के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर क्षेत्र की हीट वेव की जानकारी रखें। कोई समस्या आने की स्थिति में घटना स्थल / अस्पताल में भी भ्रमण करें और मरीजों की स्थिति की जानकारी रखें।

‘पंचायत-3’ सीरीज  : 28 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है। पहले दो सीजन की तरह तीसरा सीजन भी काफी लोकप्रिय है। फुलेरा गांव, एक सचिव, मुखिया और गांव की राजनीति पर आधारित यह सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर सिंह, फैसल मलिक की अहम भूमिका है। इसके साथ ही एक किरदार है, जो काफी मशहूर है, वो है भूषण। उनके डायलॉग ‘देख रहे हो बिनोद’ पर भी सैकड़ों मीम्स बन चुके हैं।

भूषण का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम दुर्गेश कुमार है। ‘पंचायत’ में दुर्गेश कुमार अभिनीत भूषण फुलेरा गांव के शासकों का विरोध करने का कारण ढूंढते हैं। निर्माताओं ने इस किरदार को दूसरे सीज़न में पेश किया, यह किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ। लेकिन दुर्गेश कुमार का इस स्टारडम तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था।

बिहार के दरभंगा जिले में जन्मे दुर्गेश ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थिएटर की पढ़ाई के दौरान वह एक स्कूल में पढ़ाते थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने फिल्म ‘हाईवे’ में एक छोटी सी भूमिका से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बाद में उन्हें काम तो मिला, लेकिन सभी रोल छोटे-छोटे थे। ये दौर उनके लिए बहुत कठिन था। दुर्गेश का कहना है कि 2013 से 2022 तक नौ साल में वह दिए गए हर ऑडिशन में फेल हो गए। दुर्गेश ने कहा, “कास्टिंग डायरेक्टर कहते थे कि आपमें प्रतिभा है, लेकिन वह ऑडिशन में नहीं दिखती।”

इस मुश्किल वक्त में काम नहीं मिल रहा था और पैसों की जरूरत थी, इसलिए दुर्गेश को सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों में काम करना पड़ा। दुर्गेश ने कहा था, “मैं अभिनय के बिना नहीं रह सकता, मैं अपनी क्षमताओं को जानता हूं और खुद पर विश्वास करता हूं, इसलिए जो भी मेरे सामने आया मैंने किया।”

कोरोना काल में मौका मिला

इतने सालों तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार दुर्गेश को कोरोना काल में नौकरी मिल गई। उन्हें ‘पंचायत-2’ में भूषण की भूमिका के लिए चुना गया था। अब तीसरे सीजन में भी दुर्गेश का रोल काफी बड़ा है। दुर्गेश ने ओटीटी की वजह से काम मिलने पर खुशी जाहिर की है। अब हमें काम मिल रहा है, जो बड़ी बात है। वरना हम क्या करते, हमें कोई एक्शन शो में नहीं लेता। यह अच्छा लगता है कि कम से कम कॉमेडी हमें ऐसे मौके तो देती है।

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा आगामी मानसून को देखते हुए 40 मुख्य नालो की सफाई युद्ध स्तर पर सफाई एजेंसी के माध्यम से कराई जा रही हैI 40 मुख्य नालो मे से एक मुख्य नाला खनुआ नाला भी है, जिसकी सफाई नगरपालिका चौक से गाँधी चौक तक कराई जा रही है।

एजेंसी द्वारा बताया गया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नालो एवं वार्ड के नालो की सफाई पूरी कर ली जाएगी I

नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा रात्रि मे हो रहे नालो की सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि शहर के मुख्य एवं वार्ड के नालो की सफाई ससमय की जा सके.

नगर निगम के द्वारा मानसून के आपात स्थिति में 6 सक्सन मशीन, एवं 4 पंप की व्यवस्था की गयी है, ताकि मानसून में शहर में कही भी जल -जमाव ना होI

नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा क्यू आर टी टीम का गठन किया गया है, ताकि किसी वार्ड मे मानसून के समय जलजमाव ना हो. इस टीम मे सभी वार्ड के सफाई निरीक्षक, दोनों सिटी मैनेजर एवं दोनों स्वच्छता पदाधिकारी हैंI

पटना, 31 मई (हि.स.)। बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेब के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बुधवार से गुरुवार शाम तक लू लगने से 73 लोगों की मौत हुई है। पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और बेगूसराय समेत कई जिलों में गुरुवार की रात या तो बारिश हुई या इसके कारण हवा में ठंडक आई लेकिन इससे पहले बुधवार सुबह से गुरुवार शाम तक सड़क, बस स्टैंड, स्टेशन पर चलते-टहलते या मतदान की तैयारी कर रहे लोगों की मौतों की संख्या 73 पहुंच गई।

औरंगाबाद में गुरुवार को सर्वाधिक 15 मौतें हुईं। इसके बाद पटना में 11 मौतों की खबर सामने आयी। भोजपुर में पांच मतदानकर्मियों सहित 10 की मौत हुई जबकि रोहतास में आठ, कैमूर में पांच, गया में चार, मुजफ्फरपुर में दो के अलावा बेगूसराय, जमुई, बरबीघा और सारण में एक-एक व्यक्ति की ऐसे ही चलते-फिरते मौत होने की जानकारी आई। गुरुवार को 59 और बुधवार को 14 मौतों के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 73 हो गई है। चूंकि, ज्यादातर लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा रहा है, इसलिए प्रशासनिक तौर पर लू से मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है।

बिहार में बुधवार को करीब साढ़े तीन सौ बच्चे और शिक्षक स्कूलों में लू के कारण बेहोश हुए तो राज्य सरकार ने शाम छह बजे जाकर घोषणा की कि गुरुवार से आठ जून तक स्कूल बंद रहेंगे। गुरुवार को स्कूल खुले और बच्चों को लौटा दिया गया लेकिन शिक्षकों को दोपहर बाद डेढ़ बजे तक बैठाए रखा गया।

इधर, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियों में जुटे लोगों पर भी संकट रहा। रोहतास में मतदान ड्यूटी वाले दो शिक्षकों की मौत की खबर आई। भोजपुर में एकमुश्त पांच मतदानकर्मियों की मौत हो गई। हीटवेव से जिन लोगों की मौतें हुई उनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 50 साल से 85 साल के बीच बताई जा रही है। बिहार के जिलों में लगातार बढ़ती गर्मी के चलते अस्पतालों में स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और थकान के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मामले बिहार के पटना में सामने आ रहे हैं।

फिलहाल, मरने वालों को कोई मुआवजा नहीं मिल रहा। मतदान में सरकारी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों को मुआवजा तब दिया जाएगा जब उनकी मौत की वजह का प्रमाण जमा होगा। इन मौतों की कोई प्रशासनिक पुष्टि भी नहीं हो रही है।

file photo

आज का पंचांग

दिनांक 31/05/2024 शुक्रवार

ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अष्टमी

सुबह 09:38 उपरांत नवमी

विक्रम सम्वत :2081

नक्षत्र : शतभिखा

सुबह 06:14 उपरांत पूर्वभाद्रपद

चन्द्र राशि कुम्भ

रात्रि 11:10 उपरांत मीन

सूर्योदय 04:59 सुबह

सूर्यास्त :06:36 संध्या

चंद्रोदय :01:02 रात्रि

चंद्रास्त 12:18 सुबह

लगन :वृष 06:00 सुबह उपरांत

मिथुन लगन

ऋतू : ग्रीष्म

चौघडिया

दिन चौघड़िया:

चर 04:59 सुबह 06:41 सुबह

लाभ 06:41 सुबह 08:23 सुबह

अमृत 08:23 सुबह 10:05 सुबह

काल 10:05 सुबह 11:47 दोपहर

शुभ 11:47 दोपहर 01:30 दोपहर

रोग 01:30 दोपहर 03:12 दोपहर,

उद्देग 3:12 दोपहर 04:54 संध्या

चर 04:54 संध्या 06:36 संध्या

राहुकाल

सुबह 10:05 से 11:47 सुबह

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:20 से 12:14 दोपहर

दिशाशूल पच्छिम

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। व्यापार-व्यवसाय में इच्छित लाभ की संभावना है।

लकी नंबर 4 लकी कलर महरुम

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी। शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा।

लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं।

लकी नंबर 5 लकी कलर सफेद

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। बुद्धि एवं मनोबल से सुख-संपन्नता बढ़ेगी। व्यापार में कार्य का विस्तार होगा।

लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा।

लकी नंबर 1 लकी कलर बैगनी

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं। संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी। प्रयास की मात्रा के अनुसार लाभ की अधिकता रहेगी।

लकी नंबर 2 लकी कलर नीला

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। विवादों से दूर रहना चाहिए।

लकी नंबर 6 लकी कलर गुलाबी

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ अधिकाधिक लेना चाहिए।

लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। व्यवहार कुशलता एवं सहनशीलता के बल पर आने वाली बाधाओं का समाधान हो सकेगा।

लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे।

लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे।

लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

 

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847