छपरा: भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से आम बजट में 10 बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने निम्न बिन्दुओं पर वित्त मंत्री से ध्यान देने का निवेदन किया है.

1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए.
2. सोना (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो.
3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए.
4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए.
5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो.
6. बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या-क्या चीजें सस्ती हुई है आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो.
7. बजट की घोषणाओं में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए.
8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है.
10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है. एफडीआई पर भी बजट में स्पष्टता हो.

इस ध्यानाकर्षण के माध्यम से वित्त मंत्री से गुजारिश की है जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े.

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन सारण के जिलाधिकारी DM दीपक आनंद ने 18 परीक्षार्थियों को नक़ल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वही दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य से हटाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी सबसे पहले राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. जहाँ उन्होंने नक़ल करते 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा और निष्कासित कर दिया. इसके बाद जिला स्कूल केंद्र पर उन्होंने 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया साथ ही वीक्षण कार्य में लगी एक महिला वीक्षक को हटाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया.

जिलाधिकारी ने JPM कॉलेज से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया और यहाँ भी एक वीक्षक को हटाने का निर्देश उन्होंने दिया. DM ने बी. सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर किया निष्कासित. जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गए है. जहाँ पर भी कदाचार करते छात्र पाए जा रहे है उस केंद्र के केन्द्राधीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए है. किसी भी स्थिति में कदाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

 

 

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हुई.  कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए छात्रों के बॉडी जाँच का परीक्षार्थियों ने विरोध कर दिया. परीक्षा के पहले ही दिन शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने उत्पात किया. परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले की जा रही जांच ने नाराज हो गए और उग्र हो गए. उग्र परीक्षार्थियों का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान दर्जनों बेंच, कुर्सियों को तोड़ दिया गया. वही इस दौरान हुए पथराव में कई वाहनों  के शीशे टूट गए.  

घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ और SDPO मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.  

 

Breaking News: शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर चैकिंग के…Breaking News: शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर चैकिंग के विरोध में परिक्षार्थियों ने की तोड़फोड़, SDO सदर ने मौके पर पहुँच छात्रों को शांत कराया.

Posted by Chhapra Today on Tuesday, February 23, 2016

नई दिल्ली: आखिरकार जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान ने मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है, जहां से उन्हें वसंत विहार थाने ले जाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमर खालिद और अनिर्बान मंगलवार रात जेएनयू कैंपस से बाहर निकले. जेएनयू परिसर में छात्रों ने मीडिया की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की ताकि मीडिया इन दोनों छात्रों का पीछा न कर सके. जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तक पहुंचाया.

आरोप है कि इन छात्रों ने 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में देशविरोधी नारे लगाए. करीब 10 दिन फरार रहने के बाद गत रविवार रात उमर और उसके साथी जेएनयू कैंपस में दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपियों से कहा था कि वे सरेंडर कर दें लेकिन आरोपियों ने 23 फरवरी की रात सरेंडर किया है.

छपरा: जिले के 56 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा से जिले भर से 62097 परीक्षार्थी शामिल हो रही है. प्रशासन द्वारा इस बार परीक्षार्थियों पर नज़र रखने के लिए सीसी टीवी कैमरा परीक्षा केन्द्रों पर लगायी गयी है. राज्य सरकार व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. जिसे लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां की है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 2474 परीक्षार्थी पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में परीक्षा देंगे जबकि सबसे कम 419 परीक्षार्थी जगलाल चौधरी कॉलेज में परीक्षा देंगे.

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी/सुरभित दत्त सिन्हा 

किसी भी देश में समय-समय पर प्रचलित मुद्राओं में वहां के इतिहास की झलक मिलती है. जब किसी एक ही स्थान पर विभिन्न देशों की प्राचीन मुद्राओं का संग्रह हो तो यह अपने आप में अद्भुत है. छपरा शहर के शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ नन्हे ने विभिन्न देशों के प्राचीन सिक्कों तथा नोटों का अनूठा संग्रह कर रखा है. उनके पास मुगलकालीन एवं ईस्ट इंडिया कंपनी तथा ब्रिटिश क्राउन की याद दिलाने वाले प्राचीन सिक्कों के साथ ही एशिया और यूरोप के विभिन्न देशों के पुराने नोटों का बेहतरीन खजाना है.

शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर चाय की दूकान लगाने वाले शत्रुधन प्रसाद उर्फ नन्हे को 8 साल की उम्र (1980) से ही सिक्कों को संग्रह करने का शौक लग गया. समय गुजरने के साथ ही उनका यह शौक जुनून में बदल गया. उन्हें पता चले कि किसी के पास कोई प्राचीन सिक्का है तो वे उससे संपर्क कर उसे अपने संग्रह में शामिल करते. 

अपनी दूकान पर चाय बेचते शत्रुघ्न
अपनी दूकान पर चाय बेचते शत्रुघ्न

इस समय उनके पास करीब 175 देशों के विभिन्न प्राचीन सिक्के और करेंसी नोटों का संग्रह हैं. इनमें 16वीं सदी में मुगलकालीन कुछ सिक्के तो ऐसे हैं जिन पर चांद, सितारा के साथ ही अरबी भाषा में लिखा है. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा जारी अनेक सिक्के उन्होंने सहेज कर रखे हैं. ब्रिटिश शासन के लंबे दौर में भारत में प्रचलित रहे किंग जार्ज पंचम व षष्टम तथा रानी विक्टोरिया की तस्वीर वाले तमाम सिक्के अपने इतिहास को समेटे हैं. 4

आज की पीढ़ी को आश्चर्य हो सकता है कि इस देश में कभी एक पैसे का तांबे का सिक्का भी चलन में था. इस संग्रह में एक पैसे के सैकड़ों सिक्के आज भी चमचमा रहे हैं. शत्रुघ्न के पास सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि नेपाल, बंग्लादेश, पाकिस्तान, सऊदी अरब, ईरान, कुवैत, जर्मनी, यूरोपियन देशों समेत 175 देशों के पुराने नोट व सिक्के एकत्र हैं. 2

शत्रुघ्न को अपने जीवन में काफी संघर्ष भी करना पड़ा. चाय की दूकान से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है. वह कहते हैं कि “सिक्कों, नोटों के संग्रह में उन्हें अपने पिता स्व. सुखनंदन प्रसाद तथा भाई मोहन जी का पूरा सहयोग मिलता रहा है”. प्राचीन सिक्कों, नोटों के संग्रह का उद्देश्य पूछे जाने पर वह कहते हैं कि “सिर्फ शौक है. मेरे इस शौक को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिले”. 3

मुद्राओं के संकलन का शौक रखने वाले शत्रुघ्न के पास अपना घर नही है. जन्म से लेकर वर्तमान तक किराये के मकान में रहते चले आ रहे है. शत्रुघ्न की पत्नी ने बताया कि विदेशी मुद्राओ का संकलन के शौक में वह अपने पति का सहयोग करती है. हालाँकि इतनी विदेशी मुद्राओं को एकत्र करने वाले के बच्चे पैसे के आभाव में सरकारी स्कूलो में पढाई कर पाते है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा मंगलवार को छपरा पहुंचे. महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने सुलभ शौचालय, वेटिंग हाल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया. टिकट काउंटर के पास जमीन में बैठे लोगों को देख कर उन्होंने पर्याप्त मात्र में कुर्सियों को लगाने का निर्देश दिया. GM ने छपरा जंक्शन पर दिव्यांग लोगों, मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर रखने का निर्देश अधिकारीयों को दिया. GM 2

पत्रकारों से बात करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहाँ यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

जंक्शन पर बनेगे 3 नए प्लेटफॉर्म

GM ने कहा कि छपरा जंक्शन पर बहुत जल्द 3 और नए प्लेटफार्म बनाये जायेंगे. जिसके बाद यहाँ प्लेटफार्म की संख्या बढ़ कर 8 हो जाएगी. वही प्लेटफॉर्म पर कोच की जानकारी देने के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.

यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र तत्काल दो चलंत सीढीं लगाये जायेंगे बाद में इनकी संख्या चार कर दी जाएगी.

टिकट के लिए लगेंगे स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन

जंक्शन पर टिकट में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकेट वेंडिंग मशीन लगाये जायेंगे.

31 मार्च तक आमान परिवर्तन पूरा होने की सम्भावना

छपरा से थावे तक जाने वाली 108 किमी रेल लाइन के आमान परिवर्तन का काम 31 मार्च तक पूरा होने की सम्भावना है. आमान परिवर्तन के बाद इस रूट पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू किया जायेगा. बाद में सवारी गाड़ियों का भी परिचालन शुरू किया जायेगा. इस रूट पर छपरा ग्रामीण स्टेशन से भी ट्रैक मिलायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण की जानकारी के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ेGM के आगमन पर दुल्हन की तरह सजा छपरा रेलवे स्टेशन 

पटना: सूबे में पंचायत चुनाव का बिगुल बाज़ गया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव की तारीखों पर सरकार ने मुहर लगा दी.
पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान 30 मई को होगा. हर चौथे दिन मतदान होगा. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब ढाई लाख पदों के लिए मतदान होना है.

चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी. जिसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
मतदान 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 2 मई, 6 मई, 10 मई, 14 मई, 18 मई, 22 मई, 26 मई और 30 मई को होगा.

पहले चरण की अधिसूचना 2 मार्च को जारी होगी. दूसरे चरण की 4 मार्च, तीसरा चरण 8 मार्च, चौथा चरण 10 मार्च, पांचवा चरण 11 मार्च, छठा चरण 26 मार्च, सातवां चरण 28 मार्च, आठवां चरण 30 मार्च, नौंवा चरण 4 अप्रैल और दसवें चरण की अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी होगी.

पंचायत चुनाव में मुखिया के 8397, सरपंच के 8397, ग्राम पंचायत सदस्य के 114650, ग्राम कचहरी पंच के 114650, पंचायत समिति सदस्य के 11516 और जिला परिषद सदस्य के 1162 पदों के लिए चुनाव होंगे. राज्य में कुल पद 258772 है.

छपरा: सारण पुलिस एसोसिएशन द्वारा पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन शराब बंदी को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलिस केंद्र छपरा में आयोजित इस कार्यक्रम में कई महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में चित्रकार मेहंदी शॉ, डीएसपी सारण मौजूद रहे.

वही समाहरणालय के सभागार में पुलिस-पब्लिक रिलेशन पर एक परिचर्चा सह वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके निर्णायक की भूमिका मे प्रो॰ एच के वर्मा ने निभाई. सभी प्रतिभागियों को अगामी 26 फरवरी को पुलिस लाईन में होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा.

छपरा: मद्य निषेध अभियान के अन्तर्गत जिला संचालन समिति की बैठक में डीएम दीपक आनंद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मद्य निषेध के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के लिए सभी सरकारी विधालयों में प्रार्थना के समय मद्य निषेध के संकल्प के साथ-साथ मद्य निषेध से संबंधित नारे भी लगवाएं जाएं.

डीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 16 से देशी एवं मशालेदार शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. प्रतिबंध को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जनता में जागरूकता आवश्यक है और यह सामाजिक सहयोग के द्वारा ही शत प्रतिशत सफल हो सकता है. डीएम ने कहा कि जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी विभिन्न विभागों की भागीदारी से समयवद्ध तालिका के अनुसार अभियान चलाएं और अपेक्षित परिणाम दें. मद्य निषेध के प्रति समाज में जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विद्यालय-सह-अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम संवाद कार्यक्रम, सांस्कृतिक जागरूकता अभियान सरकार द्वारा निर्धारित समय तालिका के अनुसार सम्पन्न कराया जाए. विद्यालय-सह-अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम में प्राथमिक मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से एक संकल्प पत्र उनके अभिभावकों से भरवाया जाना है. डीएम ने कहा कि यह संकल्प पत्र इलेक्शन मोड में भरवाकर मंगवाया जाए और सम्पूर्ण जागरूकता अभियान इलेक्शन मोड में सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए.

डीएम ने उपस्थित नवपदस्थापित उत्पाद अधीक्षक रेणु सिन्हा को निर्देश दिया कि वे व्यापक छापेमारी लगातार चलाएं और गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यनारायण को निदेश दिया कि वे 1 मार्च से नदियों में Patrolling सुनिश्चित कराएं.

डीएम ने कहा कि आदतन शराबियों के लिए डीइडिक्शन सेन्टर तैयार हो रहा है जहां ऐसे आदतन शराबियों की इलाज एवं काउंसलिंग की व्यवस्था रहेगी. प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय संचालन समिति की बैठक 26 फरवरी तक कराने का निर्देश दिया और कहा कि इस अभियान को हल्के में कोई न लें और पूरी गंभीरता एवं मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाएं.

बैठक में एएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीपीआरओ बीके शुक्ला समेत अन्य अधिकारी व साक्षरता के कर्मी उपस्थित थे.

छपरा/बनियापुर: गरीब परिवार के हित में शुरू की गई कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित कन्याओं को विवाहोपरांत मिलने वाली सरकारी सहायता राशी का चेक लगातार बाउंस होते जा रहा है.

सारण जिला के बनियापुर में विवाहोपरांत मिलने वाली आर्थिक मदद का चेक बाउंस होने की घटना सामने आई है.बनियापुर प्रखंड के सरैया,कमता,धंवरी समेत कई क्षेत्रों में सैकड़ों महिला लाभुकों के चेक बाउंस हो गए हैं.

सूत्र बताते हैं कि बैंक लाभुकों को सम्बंधित खातों में राशी अनुपलब्ध होने की बात कह कर वापस लौटा दे रहा है.कुछ महिला लाभुकों ने बताया कि चेक हमें उस समय मिला जब इसका डेट समाप्त होने वाला था इस वजह से इसे री-वैलिड कराया गया,बावजूद इसके चेक बाउंस हो गया.

महिलाओं का यह भी कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में विगत एक वर्ष से कन्या विवाह योजना का आवेदन भी नहीं लिया जा रहा है,जिस कारण नवविवाहित कन्याओं को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है.

इस सन्दर्भ में प्रखंड बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कन्या विवाह योजना से सम्बंधित शिकायतों का निपटारा कर लिया जाएगा.

सरकार की इस योजना के अंतर्गत नवविवाहित कन्या आवेदकों को विवाह के 21 दिन बाद 5 हजार रूपए का चेक दिया जाता है.

सीवान (नवीन सिंह परमार, DNMS): केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत तक आजकल एक चर्चा बहुत ही जोड़ो है ‘बेटी बचाओ बेटी बढाओं’. इस अभियान का असर भी दिखाई देने लगा है.

लेकिन सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में एक गांव ऐसा भी है जो सरकार के द्वारा इस बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान के शुरू करने के पहले से ही इस अभियान को केवल अपने यहां शुरू ही नहीं किया बल्कि इस अभियान का असर भी अब साफ दिखाई देने लगा है.

हम चर्चा कर रहे है सीवान जिले के पंजवार गांव की जहां आज कदम-कदम पर महिला सशक्तीकरण का असर झलक ही नहीं रहा है बल्कि पंजवार गांव आज पुरे क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण अभियान का नेतृत्व कर रहा है.
पंजवार गांव की बेटियां आज जहां पुरूष समाज के साथ कन्धें से कन्धा मिलकर चल रही है वहीं विभिन्न उच्च सरकारी पदों पर चयनित होकर महिला सशक्तीकरण का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है.

हाल ही में पंजवार पुखरी मुहल्ला निवासी व पेशा से राजमिस्त्री रहें स्वर्गीय ताज मोहम्मद की बेटी अफसाना खानम ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा को पास कर के पंजवार के इस महिला सशक्तीकरण अभियान को एक नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया है.
अफसाना बचपन से ही पढनें में मेधावी छात्रा रही है और पिता की गरीबी कभी उसके पढाई में बाधक नहीं बनीं. यही नहीं पिछले दिनों जब उसकी शादी वैशाली जिले में हुई तो ससुराल पक्ष विशेषकर उसके पति जो पेशे चिकित्सक है. डॉ. सरवर इकबाल ने भी अफसाना की लगन को देख कर उसके मनोबल को बढाने का कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज सुदूर गांव की बेटी झारखंड सरकार के वित्त विभाग में एक प्रथम श्रेणी की अधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही है.

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा पास करने के बाद संवाददाता से बात करते हुए अफसाना ने बताया की बचपन में आर्थिक अभाव व सामाजिक परिवेश के कारण जब मन पढाई से विमुख हो रहा था तो गांव के समाज सेवी घनश्याम शुक्ल व संजय सिंह ने हौसला बढाया और मुझे आगे पढने के लिए प्रेरित किया अगर शुरुआती दौर में इन लौगो का सहयोग व मार्गदर्शन नहीं मिला होता तो शायद मै आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती. अफसाना ने बताया की शादी के बाद जब ससुराल पक्ष को पता लगा कि मै आगे पढना चाहती हूँ साथ ही PSC की तैयारी भी करना चाहती हूं तो ससुराल पक्ष विशेषकर मेरे पति ने मेरे मनोबल को ही नहीं बढाया बल्कि कदम-कदम पर मेरा साथ भी दिया. आज मुझे खुशी हैं कि मैं JPSC की परीक्षा पास कर के शुक्ल सर, संजय जी व अपने पति डॉ. सरवर इकबाल के विश्वास पर खङा उतरी हूँ.

एक प्रश्न के जबाब में अफसाना कहां कि आज महौल अनुकुल है और सभी लड़कियों को केवल उच्च शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज जीवन के हर क्षेत्रों में आगे बढ कर आना होगा और इसके लिए बचपन में ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर के तैयारी करनी होगी.
अफसाना का मानना है कि जब हम लक्ष्य तय कर के आगे बढेगे तभी कोई घनश्याम शुक्ल, संजय सिंह व डॉ. इकबाल जैसे लोग हमारी सहयोग करने के लिए आगे आएगे.

अफसाना खानम की शैक्षणिक सफर—एक नजर

# 1994 में कस्तूरबा गांधी प्रोजेक्ट विद्यालय पंजवार से दशवी उत्तीर्ण

# 1996 में सीवान से 10+2 उतिर्ण

# 2001 में जयप्रकाश विश्वविद्दालय से स्नातक

# 2006 में नेट की परीक्षा उतिर्ण
2014 में PHD

# 2016 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की पांचवी बैच में राज्य वित्तीय सेवा के लिए चयनित.