छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज जैसे ही शिवालयों के पट खुले श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी. लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर भक्त भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए खड़े दिखे.

शहर के धर्मनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक को पहुंची थी.

महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम किये गए है.

सीवान(DNMS): नगर के जेड ए इस्लामिया कालेज के सभागार में रविवार को यूजीसी द्वारा ‘मानवीय मूल्य एवम् नैतिकता’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व  तिलक मांझी विश्वविद्यालय के कुलपति डाक्टर रामशंकर दुबे ने कहा कि हमारी संस्कृति मानवतावादी है अहिंसा, ईमानदारी, सत्य परोपकार, मानवता हमारी नैतिकता है. नैतिकता से हमारी मानवीय मूल्य संरक्षित है. शिक्षक समाज में नैतिक मूल्यों को स्थापित करते हुए उच्च कोटि के छात्र गढ़ सकते है. देश की अपनी संस्कृति है और इसकी आत्मा नैतिकता है. हम सब एक ही परमपिता के सन्तान है जो हमे भाईचारा और सम्वेदनशीलता सिखाती है. देश के कई विश्वविद्यालय राष्ट्रीयता के नीव पर खड़ी है जो भारतीयता का सन्देश देती है. उन्होंने शिक्षको से अपील किया की ऐसे छात्र तैयार करे जो नैतिकता व् मानवीय मूल्य से परिपूर्ण हो.

सेमिनार में विषय प्रवेश कराते हुये  बलिया (उत्तर प्रदेश) के अपर समाहर्ता संजय सिंह ने कहा कि सारी दुनिया में निति के मूल स्थान यूनान है. अच्छा जीवन कैसे जिया जाय यह नैतिकता सिखाती है. और अच्छे जीवन का क्या मानदण्ड हो यह मूल्य तय करता है. समाज शास्वत है यह चुनौतियों से चलता है. समाजिक मूल्य और नैतिकता के मापदण्ड से ही हम इंसान बनें  है. मनुष्य चाहे लाख तरकी कर जाये लेकिन वह नैतिकता और मानवीय मूल्य को नही बदल सकता  है.
वही सेमिनार को सम्बोधित करते हुए बिहार के महामहिम राज्यपाल के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार पाठक ने कहा कि मनुष्य की एक संज्ञा व्यक्ति है. यानि जो व्यक्त करता है इसलिए वह अन्य प्राणियो से भिन्न है.  विकास के प्रक्रिया में कहाँ बिसङ्गति है महसूस कर रहे है इसका निदान भारतीय मूल्य और संस्कृति में  है. उन्होंने कहा कि मनुष्य बड़ा हो गया और उसका मानस छोटा. अर्थात दिमाग बड़ा हो गया है और दिल छोटा. साथ ही समन्वय नही हो रहा है.

सेमिनार को संबोधित करते हुए बिहार के प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कान्त ओझा ने कहां की मूल्य थोपा नही जा सकता. इसे व्यवहार में उतरना पड़ेगा. मूल्य में सास्वत संस्कृति सारे धर्मो में है. जो हमे एकसाथ कुछ मापदण्डों के साथ रहना सिखाती है. व्यक्ति के व्यवहार गत मूल्य माँ है इसके बाद शिक्षक है  लेकिन बड़े भारी मन से कहना पड़ रहा है की आज की शिक्षा निति में ऐसे शिक्षक तैयार है जिनमे नैतिकता मूल्य का अभाव है. सेमिनार को संबोधित करते हुए. जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ लोकेश चन्द्र प्रसाद ने कहा कि नैतिकता व् मूल्य जिंदगी के हर कदम पर प्रति पल आते है.
सेमिनार को  जयप्रकाश विश्वविद्दालय के  कुलसचिव डॉ अशोक कुमार ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ अशोक प्रियम्बद ने किया. कार्यक्रम में सचिव जफर अहमद गणि, प्राचार्य डाक्टर  अशद हसन सहित दर्जनों विश्वविद्यालय के शिक्षक व शोध  छात्र  व जेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ हारून शैलेन्द्र, डॉ अशोक मिश्र, डॉ संगीता कुमारी, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डाक्टर इदरीश आलम सहित महाविद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक व सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.

साभार: DNMS SIWAN

 

छपरा: नगर थाना परिसर में महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेते हुए शिवविवाह शोभा यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

सदर एसडीपीओ मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए शांति समिति के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों एवं शिव विवाह शोभा यात्रा से जुड़े लोगों से महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने में पूर्ण सहयोग की अपील की.

इस बैठक में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव,सामजिक कार्यकर्त्ता श्यामबिहारी अग्रवाल, नारायण राय समेत शांति समिति से जुड़े लोग शामिल हुए.

छपरा: 8 मार्च को आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर सेक्रेट हार्ट मिशन स्कूल के परिसर में एकता स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग दो सौ महिलाओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि हमें ‘अबला नही बल्कि सबला के रूप में अपनी पहचान बनाने की जरुरत है’.

 

इस कर्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की संचालिका सिस्टर ज्योति ने कहा कि अभी भी महिलाओ को जितना अधिकार मिलना चाहिए उतना मिल नहीं पा रहा  है बावजूद इसके हमलोगो ने लगभग दो सौ से ज्यादा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के उत्थान हेतु कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया है.
SONY DSC

इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओ द्वारा असामी नृत्य और लालच में धोखा तथा लोहरा डांडिया नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम में समाज सेविका सिस्टर ज्योति, सेक्रेट हार्ट मिशन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर क्लारा, सिस्टर रेखा, सिस्टर दीपा, सिस्टर फ्रांसिस्का, सिस्टर फिलोमिना, सोहन मांझी, दिनेश, मोहन, मंजू व उषा देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

छपरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाजीपुर में आयोजित होने वाली सभा को लेकर छपरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की बैठक छपरा नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में स्नेही भवन में हुई. बैठक में 12 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा में हाजीपुर जाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई.  बैठक में हजारों भाजपा के कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाने का फैसला लिया गया.

प्रचार-प्रसार के लिए शहर से लेकर गांव तक बैनर-पोस्टर तथा तोरण द्वार बनाये जायेंगे. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा विधानसभा से सैकड़ो वाहन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाया जायेगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने भी बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह, राजेश फैशन, संजय आर्या, सत्या सिंह, पियुश आनंद, सुमन दुबे,मनोज कुमार गुप्ता, उपेन्द्र राम,अजय प्रसाद, विश्वनाथ बैठा, गौरी सिंह आदि सदस्य उपस्थित हुए.

छपरा: सरकारी स्कूल में चल रही मध्याहन भोजन योजना को लेकर विद्यालय प्रशासन को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी विद्यालयों में चावल सप्लाई के दौरान सप्लायरों द्वारा कम वजन के चावल का पैकेट दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसपर संज्ञान लेते हुए सारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ललित नारायण रजक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को चावल के पैकेट को तौलवाकर लेने का निर्देश जारी किया है.

विदित हो कि हाल ही में छपरा के रिविलगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय गोदना में निरीक्षण के दौरान सप्लाई किये जा रहे चावल के पैकेट की वजन में गड़बड़ी पायी गई थी. इस विद्यालय में 50 किलो के पैकेट की जगह 40 से 42 किलो के बीच के वजन का ही पैकेट सप्लाई किया जा रहा था .

इस सम्बन्ध में ललित नारायण रजक ने एमडीएम डीपीओ अवधेश बिहारी को सूचित करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चावल तौलकर लेने का निर्देश दिया है. गड़बड़ी पाए जाने पर विद्यालय में चावल सप्लाई करने वाले साधनसेवियों पर भी करवाई की जाएगी.

श्रीनगर: दिल छू लेने वाली मिसाल कायम करते हुए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुसलमानों ने एक कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार किया. कुलगाम में 84 साल के मालवान के निवासी जानकी नाथ की शनिवार को हुई थी. जानकी नाथ आतंकवादियों के खतरे के बावजूद घाटी छोड़कर कहीं नही गये लेकिन उनके घर वाले घाटी से पलायन कर गए.
अंतिम विदाई देने के लिए गांव के पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी पहुँचीं. उनके घर में सिर्फ़ उनकी पत्नी हैं जो बहुत कमज़ोर हैं. उनकी बेटी की शादी हो गई है और वह घर पर नहीं थीं. इसलिए अंतिम संस्कार स्थानीय मुसलमानों ने कराया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि “जानकीनाथ जी की मौत से हम सब दुखी हैं क्योंकि यहां अब एक ही पंडित परिवार रहता था. हम यहां पंडित बरादरी के साथ उसी तरह रहते थे जैसे हम मुसलमान आपस में रहते हैं. जानकी नाथ पिछले दो महीनों से बहुत ज़्यादा बीमार थे. हम हर दिन उनके घर जाते और रात देर तक उनके पास ही बैठते थे.

नई दिल्ली: पटना साहिब से दूसरी बार भाजपा के लोकसभा सांसद चुने गए शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के उस भाषण की पतारीफ की जो उसने तिहाड़ जेल से अपनी रिहायी के बाद दिया था.

सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा कि ‘माननीय अदालत द्वारा कन्हैया को जमानत (यद्यपि सशर्त) प्रदान करने को लेकर प्रसन्न हूं और खुशी है कि उसे जेल से रिहा कर दिया गया है’. एक और अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि ‘उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह स्वयं को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ’.  सिन्हा ने कहा, ‘जेल से रिहा होने के बाद जब कन्हैया जेएनयू में भाषण दे रहा था तब वह ऊर्जा से ओतप्रोत था और उसकी भावभंगिमा प्रभावी थी’
भाजपा के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कन्हैया के समर्थन में इसलिए बोले क्योंकि उन्होंने युवक को देश के खिलाफ कुछ भी बोलते हुए नहीं देखा और इसलिए भी क्योंकि वह बिहार का रहने वाला है. सिन्हा ने कहा कि कहा कि ‘बिहार मेरी ताकत और बिहार मेरी कमजोरी है’.

PHOTO: GOOGLE

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद वृंदावन से वापस दिल्ली लौट रही थीं तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात उनकी कार को उनके काफिले के ही दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई हैं. हालांकि, कई वाहनों के सिलसिलेवार रूप से आपस में टकरा जाने से इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान आगरा के डॉक्टर रमेश के रूप में हुई है.

हादसे के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. ईरानी ने यह भी बताया कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए और उन्होंने इस काम में मदद करने वाले दूसरों लोगों को धन्यवाद भी दिया.

Photo: File

छपरा: शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शिवबारात शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शोभा यात्रा नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से निकलकर  शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी.इस दौरान भव्य जुलुस में हजारों शिवभक्त शामिल होंगे.12821995_1725343797752249_729830584_n

शोभा यात्रा में शिव बारात की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है.हाथी,घोड़े,बैल,ऊंट,बैंड बाजे के साथ बारात निकालने की तैयारियां की जा रही हैं.शिव बारात में भगवान शिव के रथ के साथ सभी भगवान,दानव,गण,नंदी समेत अन्य कई रूप धर कर बारात को जीवंत किया जाता है.

विभिन्न चौक-चौराहों पर बारात के स्वागत के लिए पूजा समितियों द्वारा विशेष इंतजाम किये जाएंगे.बरातियों के लिए शरबत,ठंढा पानी,पूड़ी-सब्जी और भांग की व्यवस्था भी की जा रही है.12788733_1725343777752251_1800526005_o

महाशिवरात्रि इस बार सोमवार को ही है जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है.शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं.

सीवान (DNMS): सीवान मुफ्फसिल थाना के भादा गांव से शुक्रवार को  तरवार थाना के सानी बसंतपुर गांव गई बारात को गांव के मनचलो ने मारपीट कर वापस कर दिया व वापस लौटने के क्रम में बारात की गाङी व ट्रक की सीधी टक्कर हो गई और दुर्घटना में पांच बारातियों की मौत हो गयी.Read More →

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार  किंग खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ का न्यू पोस्टर रिलीज किया गया है. यह पोस्टर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरम आदर्श ने ट्विटर पर साझा किया है.
बताते चलें कि फिल्म ‘फैन’ में किंग खान मुख्य किरदार में हैं. ‘फैन’ के किरदार में शाहरुख काफी कम उम्र के दिखाई दे रहे हैं. इसमें शाहरुख को ‘आर्यन खन्ना’ नाम दिया गया है जिसका फैन ‘गौरव’ है. इस तरह यश राज फिल्मस के बैनर तले तैयार हो रही ‘फैन’ के निर्देशक मनीश शर्मा तथा निर्माता अदित्य चोपड़ा हैं.fan