छपरा: मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा केन्द्रों पर आकर अभिभावक भीड़ न लगाएं. इससे न केवल परीक्षार्थियों को कठिनाई होती है बल्कि यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी डीएम दीपक आनंद ने कही. उन्होंने कहा है कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावकों की भीड़ ज्यादा होगी वहां अभिभावकों को गिरफ्तार कर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. साथ ही ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.

यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के निर्देश
डीएम ने कहा कि तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर अपने-अपने अनुमंडल में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु एक ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसका अनुमोदन कराएंगे. परीक्षा केन्द्रों पर स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडरों की भी सहायता परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान ली जाएगी.

55 केन्द्रों पर 77362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
DPRO BK Shukla - Copy

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा जिले के 55 केन्द्रों पर आयोजित होगी जहां कुल 77362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को पूर्णतः कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु 55 केन्द्राधीक्षक, 55 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, 55 पुलिस पदाधिकारी, 15 गश्ती दण्डाधिकारी, 15 गश्ती पुलिस पदाधिकारी, 6 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, 6 उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी सहित प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर 2-2 महिला पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए चिन्ह्ति संदेहास्पद परीक्षा केन्द्रों एवं अधिक परीक्षार्थी वाले परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त 23 वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू

तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने तक की अवधि परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गयी है.

CCTV एवं वीडियो कैमरा से रखी जाएगी नजर, मोबाइल पर प्रतिबन्ध 

मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी CCTV एवं विडियो कैमरा की नजर में रहेंगे. डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को सख्त निदेश दिया है कि सभी केन्द्राधीक्षक, वरीय पदाधिकारी एवं स्टेटिक दण्डाधिकारी परीक्षा हाॅल में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की जांच कराना सुनिश्चित करें. साथ ही केन्द्राधीक्षक परीक्षा होने से पूर्व केन्द्र के बाहर निरोधात्मक सूचना लगाना सूनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश नहीं करेंगे. मोबाईल इत्यादि उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

सोनपुर: बीती रात डकैतों ने दुस्साहस पूर्ण घटना को अंजाम दिया है. सोनपुर थानाक्षेत्र के बाकरपुर इलाके में डकैतों ने भीषण उत्पात मचाते हुए दीन सिंह के घर में डाका डाला.

घटना के दौरान डकैतों ने दीना सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की जिस दौरान दीना सिंह और उनकी पुत्रवधु संजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, तथा मृतक दीना सिंह के पुत्र और पत्नी पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पार्वती देवी की हालात नाजुक बनी हुई है.

+VdRaI3k

डकैती की इस भीषण घटना के विरोध में ग्रामीणों ने छपरा-सोनपुर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया और घटना का जमकर विरोध किया. गाँव वालों का कहना है कि डकैती के दौरान ही इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे गश्ती दल को सूचना दी गई थी बावजूद उसके कोई करवाई नहीं की गई.

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पंहुच कर मामले को अपने संज्ञान में ले लिया और ग्रामीणों को शांत कराया.  ग्रामीणों के शिकायत पर उस एरिया के गश्ती दल को निलंबित कर दिया गया है.
सारण एसपी ने इस मामले की करवाई का निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है,डकैतों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है.

छपरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जलालपुर और बनियापुर प्रखंड में तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई.इसके साथ ही बुधवार 9 मार्च से दोनों प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जलालपुर में कुल 15 पंचायत है जबकि बनियापुर प्रखंड में पंचायतों की संख्या कुल 25 है.इन दोनों प्रखंडों में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,वार्ड सदस्य और पंच के चुनाव हेतु नामांकन प्रखंड कार्यालयों में किया जाएगा जबकि यहाँ के जिला परिषद सदस्य के चुनाव हेतु नामांकन सदर एसडीओ के कार्यालय में होगा.

पटना: इस साल का पहला आंशिक खग्रास सूर्यग्रहण आज लगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में कुछ देर के लिए ही दिखाई दिया. ग्रहण सुबह 5.43 बजे ग्रहण लगा, जो उत्तर पश्चिम एवं पश्चिम भाग को छोड़कर शेष भारत में सुबह 6.47 बजे तक रहा. ग्रहण की अवधि करीब डेढ़ घंटे की थी.

छपरा:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लियो क्लब छपरा(सारण) ने समाजसेविका सिस्टर ज्योति को सम्मानित किया. केरल की मूल निवासी 75 वर्षीया सिस्टर ज्योति विगत 20 वर्षों से SMMI नामक संस्थान के माध्यम से सारण जिले में समाज सेवा का कार्य करते आ रही है. उनके उत्कृष्ट सामजिक कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों द्वारा उन्हें शॉल और बूके देकर सम्मानित किया गया.

सिस्टर ज्योति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी को समाज में आगे बढ़ कर कदम से कदम मिलाना चाहिए. आज के बदलते परिवेश में महिलाओं को एकजुट होकर समाज में बराबरी का हिस्सेदार बनना चाहिए.

सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष चन्दन कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान है, नारी शक्ति से हमें प्रेरणा मिलती है.लायंस क्लब के सचिव विक्की आनंद और लायन नवीन कुमार ने समाजसेविका सिस्टर ज्योति के अबतक के सामजिक कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला.

सम्मान समारोह का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लियो क्लब के सचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी ने सिस्टर ज्योति के समाजोपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए उनके जीवन वृतांत से लोगों को अवगत कराया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कबीर अहमद एवं अंकित कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे.कार्यक्रम का संचालन लियो सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया.

कार्यक्रम में सिस्टर क्लारा, सिस्टर दीपा, सिस्टर फ्रांसिस्का, सबीना ख़ातून, मधुमिता, दीक्षा भारती, जयप्रकाश, कंचन कुमार, मनीष, कुंवर जायसवाल समेत कई लियो सदस्य सम्मिलित हुए.

छपरा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नया क्षितिज संस्था के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं नाटककार अमियनाथ चटर्जी ने महिलाओं को ‘बेटी पढ़ाएंगी और बेटी बचाएंगी’ के नारे को संकल्प के रूप में लेने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुधा बाला ने कहा कि महिलाएं पूर्ण रूप से सक्षम और सबल है, उन्हें बस संगठित होने की जरूरत है. संस्था की सचिव समाज सेविका कश्मीरा सिंह ने कहा कि आज के दौर में नारी बहुत आगे बढ़ गयी है पर अभी भी कुछ मामलों में उन्हें शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. महिलाओं के उत्थान के लिए हम सब को मिलकर एक सार्थक पहल करने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में प्रो० विजय कुमार सिन्हा, सुनरा देवी, शिखा सिंह, डॉ यू एस विश्वकर्मा एवं पूजा सिंह ने महिलाओं के सन्दर्भ में अपने विचार रखे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सैयद कैसर हसन ने किया. इस अवसर पर सतीश शर्मा, आशीष कुमार, छोटु राय, भीम कुमार, अनामिका कुमारी, अनु प्रिय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छपरा: 11 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती/स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नगरपालिका सभाकक्ष में संबोधित करते हुए डीएम दीपक आनंद ने कहा कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

डीएम ने कहा कि कदाचार मुक्त मैट्रिक की परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने पर संगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो उन्हें एक या एक से अधिक वर्षो के लिए परीक्षा से वंचित करते हुए अन्य संगत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराएंगे. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिला केन्द्रो पर महिला वीक्षको की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी एवं पुरूष केन्द्रो पर पुलिस वीक्षक तैनात रहेंगे.DSC02020

डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा साथ ही वीक्षक एवं केन्द्राधीक्षक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या न उत्पन्न हो. ट्रैफिक यातायात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 11 मार्च से 18 मार्च तक होने वाली परीक्षा के दौरान शहर की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे तथा पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित कराये. एसडीपीओ, एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकाॅपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी.

डीएम ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा/विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुजांइश नहीं रहेगी. यदि उनके द्वारा प्रयास किया गया तो वे पकड़े जाएंगे और एक या एक से अधिक वर्षो के लिए परीक्षा के लिए अयोग्य कर दिए जाएंगे, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी.

बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केन्द्राधिक्षक उपस्थित थे.

मैट्रिक परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

सीवान(DNMS): विश्व महिला दिवस के  अवसर पर मंगलवार को सीवान जिला एवं सत्र न्यायधीश शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में  नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया ) की सीवान इकाई व सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो स्नेही 90.4 FM के सयुंक्त तत्वावधान में सीवान मंडलकारा के अंदर स्थित महिला वॉड मे  विचाराधीन बंदियों के बीच एक  कार्यक्रम आयोजित  किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने किया.UagZiPdY

इस अवसर पर NJUI व रेडियो स्नेही के सहयोग से जरूरतमंद महिला बंदियों के बीच वस्त्र व दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री तेल, साबुन, सेम्पु, वासिंग पाउडर, बिस्कुट व फल का वितरण किया गया. इस मौके पर कुछ महिला बंदियों ने अपनी समस्याएं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सिंह के समक्ष रखी जिस पर श्री सिंह ने कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्यवाई करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर जिला अभियोजन पदाधिकारी अरविन्द कुमार सुमन, काराधीक्षक राधेश्याम सुमन, सहायक काराउपाधीक्षक एफ. जे.डेविड, एन.यू.जे.आई के उपाध्यक्ष नवीन सिंह परमार, महासचिव आकाश कुमार, रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसूदन पंडित, डीएलएसए के कोर कमेटि के सदस्य अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता कमल किशोर सिंह, अधिवक्ता रश्मि तिवारी, अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह, रेडियो स्नेही के विकास कुमार, NJUI के अभय सिंह, अवधेश शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, परवेज अलि, कृति पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन सीवान मंडलकारा स्थित लीगल एड क्लिनिक के प्रभारी अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पाण्डेय ने किया.

  • जरूरतमंद महिला बंदियों को दिए गए वस्त्र व दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री
  • CJM के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • NUJI व रेडियो स्नेही 90.4 FM के प्रयास को जेल प्रशासन व बंदियों ने सराहा
  • न्यायिक क्षेत्र के कई अधिकारी व अधिवक्ता भी हुए कार्यक्रम में शामिलसाभार: DNMS सीवान ब्यूरो, बिहार

(प्रभात किरण हिमांशु) महिलाओं का सम्मान हर देश के लिए गर्व की बात होती है. भारत वर्ष अपनी महिला शक्ति एवं देश के लिए किये गए उनके योगदान हेतु सदैव ऋणी रहेगा.
देश का मजबूत आधार वहां के नागरिकों के व्यक्तित्व के विकास पर निर्भर करता है. जन्म के बाद व्यक्तित्व निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण पाठशाला मातृशक्ति की पाठशाला है. व्यक्तित्व के विकास में मातृ शक्ति का अहम योगदान होता है.

हमारे देश में महिलाएँ हमेशा ही अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रही हैं. बड़ी ही विडम्बना है कि जो महिलाएं पुरुषों को उस योग्य बनाती है जिससे पुरुष वर्ग सामाज में अपने वर्चस्व को प्रतिस्थापित करता है, आज उन्ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पुरुष वर्ग बड़ी-बड़ी बातें करता है.

हर युग में महिलाएं हमारे देश का केंद बिंदु रही हैं. रामायण काल में सीता का सौम्य व्यवहार हो या महाभारत में द्रौपदी का अपने प्रतिष्ठा के लिए लड़ना, दोनों ही महिलाओं ने अपने भीतर की नारी शक्ति के माध्यम से उस कालखंड को काफी प्रभावित किया.

बात अगर भारत के विकास कि हो तो महिलाओं ने सदैव राष्ट्र के विकास के लिए प्रगतिशील कार्य किये हैं. देश की आजादी में रानी लक्ष्मीबाई, समाजसेवा में मदर टेरेसा, संगीत में लता मंगेशकर और राजनीति में इंदिरा गांधी ने जो अमिट छाप छोड़ी है वो नारी शक्ति का जीवंत उद्धाहरण है.

हालाँकि बदलते भारत में महिलाओं के उत्थान के लिए कई सकारात्मक पहल किये गए पर हम सब को ये बात समझनी होगी कि राष्ट्रशक्ति लोगों के व्यक्तित्व के विकास पर आधारित है और उस व्यक्तित्व के निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी हैं राष्ट्र की महिलाएं.

नारी के प्रति सम्मान और सदभाव ही भारत को नई दिशा प्रदान करेगा. देश के विकास के लिए महिलाएं हमेशा आतुर रहती हैं. ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर देश की समस्त नारियों को, हमारे अंदर भावनाओं को प्रस्फुटित करने वाली मातृशक्ति को छपरा टुडे का प्रणाम.

 

 

छपरा: शहर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.सूर्योदय के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

उत्साह के साथ निकली शिव बारात शोभा यात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर(नेवाजी टोला) और रामजानकी मंदिर(छत्रधारी बाजार) से उल्लास पूर्वक शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई.इस शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.हर तरफ उत्साह का माहौल दिखा.

शिव बारात में शिव शंकर स्वयं रथ पर सवार थे,उनके बारात में ब्रम्हा,विष्णु,यमराज,इंद्र,नंदी,नारद,नवग्रह समेत कई देवता और दानव भी मौजूद थे.पाताल लोक से कई रासक्ष,दैत्य,गण,भूत,बैताल भी बारात में शामिल हुए.

डीजे की धुन में झूम उठे श्रद्धालु

शिवरात्रि के अवसर पर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा में दर्जनों की संख्या में डीजे शामिल था.पुरुष हों या महिला,युवा हो या छोटे बच्चे सबने बारात में डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.शहर में पूरा वातावरण भगवान शिव के जयकारों से भक्तिमय हो गया.

17 फुट का राक्षस रहा आकर्षण का केंद्र

शिव बारात में शामिल 17 फुट लंबा आदमकद राक्षस आकर्षण का केंद्र रहा.बारात निकलने के क्रम में चौक-चौराहों पर इस राक्षस को देखने के लिए लोगों में खासकर छोटे बच्चों में काफी उत्सुकता रही.

हर चौक पर बारात का किया गया स्वागत

शिव बारात शोभा यात्रा के स्वागत के लिए हर चौक-चौराहों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई.बारात में शामिल लोगों के लिए शरबत और ठंढे पानी के कई स्टॉल लगाए गए.

बारात के दौरान एलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन

शिव बारात को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखी.सदर एसडीपीओ मनीष कुमार ने खुद ही सुरक्षा की कमान संभाली.दल-बल के साथ वह भी बारात में मौजूद रहे.

  • बाबा महेंद्रानाथ धाम व सोहगरा धाम में पहुंचे लाखो शिव भक्त
  • सीवान नगर के महादेवा शिव मंदिर भी हजारों भक्तों ने चढाया जल

    सीवान (DNMS): महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमङ पड़ी. सीवान के सिसवन प्रखंड के महेन्दार स्थित बाबा महेंद्रानाथ धाम व गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों के द्वारा जल चढाने की सूचना है.

वही रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर, निखती कला, करसर,नरहन, चकरी आदि गांवों के शिव मंदिरों हसनपुरा प्रखंड उसरी-बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर, माय राम मठीया,अरंडा के पवित्र दाहा नदी के तट शिवाला-घाट पर स्थित प्राचीन शिवालय, मलाहिडीह स्थित नया बद्रीनाथ धाम, हसनपुरा में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, तेलकथू के प्राचीन व नविन शिव मंदिर, सहुली शिव मंदिर, चाँद परसा शिव मंदिर, रजनपुरा शिव मंदिर, हरपुर कोटवा शिव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में हजारो श्रद्धालुओं व शिवभक्त महिला-पुरुषो ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को पुष्प, अक्षत, भाँग, धतूर बेलपत्र, धुप-अगरबत्ती आदि से भक्ति भरे माहौल में पूजा अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा कर भगवान भोले नाथ से परिवार, समाज,राज्य व राष्ट के सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मन्नते मांगी.

वही शिवभक्त श्रद्धलुओ के जय शिव-जय शिव व हर-हर महादेव के जय घोष से वातावरण गूंजायमान रहा. इस दौरान मंदिर परिसर व बाजारों में फूल-माला, बेलपत्र, भाँग-धतूरे व बेर सहित प्रसाद के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. वही मंदिर परिसर में बच्चों के लिये जिलेबी, बैलून, खिलौनों, बाँसुरी आदि की दुकानों सहित मिना बाजार तथा विभिन्न प्रकार के झूले लगे थे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन काफी मुश्तैद दिखे.
 
साभार: DNMS ब्यूरो सीवान

छपरा: भूत, पिसाच, दानव और देवताओं संग भगवान शिव की विवाह शोभा यात्रा शहर में भ्रमण के लिए निकल चुकी है. शोभा यात्रा कटरा स्थित मनोकामना नाथ मंदिर से शुरू हुई जो पुरे नगर का भ्रमण करेगी.

शोभा यात्रा में दर्जनों की संख्या में बैंड, डीजे शामिल है.
वहीँ 17 फिट का राक्षस सभी के लिए कौतुहल का केंद्र बना हुआ है.

शोभायात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गए है. सदर SDPO मनीष खुद ही पेट्रोलिंग कर रहे है.