विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदियों के बीच NUJI व रेडियो स्नेही ने किया वस्त्र वितरण

विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदियों के बीच NUJI व रेडियो स्नेही ने किया वस्त्र वितरण

सीवान(DNMS): विश्व महिला दिवस के  अवसर पर मंगलवार को सीवान जिला एवं सत्र न्यायधीश शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में  नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया ) की सीवान इकाई व सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो स्नेही 90.4 FM के सयुंक्त तत्वावधान में सीवान मंडलकारा के अंदर स्थित महिला वॉड मे  विचाराधीन बंदियों के बीच एक  कार्यक्रम आयोजित  किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने किया.UagZiPdY

इस अवसर पर NJUI व रेडियो स्नेही के सहयोग से जरूरतमंद महिला बंदियों के बीच वस्त्र व दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री तेल, साबुन, सेम्पु, वासिंग पाउडर, बिस्कुट व फल का वितरण किया गया. इस मौके पर कुछ महिला बंदियों ने अपनी समस्याएं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सिंह के समक्ष रखी जिस पर श्री सिंह ने कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्यवाई करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर जिला अभियोजन पदाधिकारी अरविन्द कुमार सुमन, काराधीक्षक राधेश्याम सुमन, सहायक काराउपाधीक्षक एफ. जे.डेविड, एन.यू.जे.आई के उपाध्यक्ष नवीन सिंह परमार, महासचिव आकाश कुमार, रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसूदन पंडित, डीएलएसए के कोर कमेटि के सदस्य अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता कमल किशोर सिंह, अधिवक्ता रश्मि तिवारी, अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह, रेडियो स्नेही के विकास कुमार, NJUI के अभय सिंह, अवधेश शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, परवेज अलि, कृति पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन सीवान मंडलकारा स्थित लीगल एड क्लिनिक के प्रभारी अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पाण्डेय ने किया.

  • जरूरतमंद महिला बंदियों को दिए गए वस्त्र व दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री
  • CJM के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • NUJI व रेडियो स्नेही 90.4 FM के प्रयास को जेल प्रशासन व बंदियों ने सराहा
  • न्यायिक क्षेत्र के कई अधिकारी व अधिवक्ता भी हुए कार्यक्रम में शामिलसाभार: DNMS सीवान ब्यूरो, बिहार
0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें