नई दिल्ली: ‘मोगली’ अब सिनेमाघरों धमाल मचाते देखे जा सकता है. ‘द जंगल बुक’ फिल्म के रिलीज़ होने के साथ ही 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बच्चों में लोकप्रिय सीरियल को बड़े परदे पर भी देखना संभव हो गया है. लेखक रूडयार्ड किपलिंग की मोगली की कहानियों पर आधारित डिज्नी ने एक एनिमेटेड फिल्म 1967 में बनाई थी जिसे अब एक नए रूप में डिज्नी पेश कर रहा है.

इस फिल्म में नवोदित अभिनेता नील सेठी ने मोगली का किरदार निभाया है और फिल्म में वह अकेले मानवीय कलाकार हैं बाकि अन्य सभी कलाकार कंप्यूटर ग्राफिक्स से बनाए गए हैं.

लगभग 107 मिनट लंबी इस फिल्म का कथानक इस तरह गढ़ा गया है कि आपको सांस लेने की भी फुरसत नहीं मिलेगी. भालू ‘बालू’ की आवाज को बिल मुरे और हिंदी में इरफान खान ने सजाया है और मोगली के साथ मानवीय बस्ती तक की उसकी यात्रा पर्दे पर रोमांचक प्रतीत होती है.

इसके हिंदी संस्करण में प्रियंका चोपड़ा, इरफान, ओम पुरी, नाना पाटेकर और शेफाली शाह ने किरदारों को अपनी आवाज दी है. मोगली के किरदार में नील सेठी काफी जंचे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए यह एक बेहद यादगार फिल्म होगी और नब्बे के दशक के बच्चे अब माता-पिता की भूमिका में हैं और इसे देखकर वे भी अपना बीता बचपन जरूर याद करना चाहेंगे.

नई दिल्ली: रंगारंग परफोर्मेंस के साथ शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सेशन का उद्घाटन किया गया. बॉलीवुड की तड़क भड़क के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के स्मैश हिट रैप ‘चैम्पियन डांस’ जैसे कार्यक्रमों से लबालब उद्घाटन कार्यक्रम लगभग सवा दो घंटे चला.

सरदार वल्लभभाई स्टेडियम में लोगों का मनोरंजन करने के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिज और पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस दौरान बीसीसीआई के आलाधिकारी, फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक, खिलाड़ियों के अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों का सहायक स्टाफ मौजूद थे.

नई दिल्ली: आईआईटी स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बी. टेक कोर्स की फ़ीस को 90 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गयी है.

गुरुवार को इस सन्दर्भ में आदेश जारी किया गया है. बढ़ी हुई फीस जुलाई स शुरू हो रहे सत्र से लागू होगी.

इस जिस वृद्धि से गरीब विद्यार्थीयों को छूट दी गयी है. आईआईटी में प्रतिवर्ष लगभग 10 हजार छात्र दाखिला लेते है. देश भर में लगभग डेढ़ दर्जन आईआईटी संस्थान है.

नई दिल्ली: भाजपा ने शुक्रवार को तीन राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, फूलपुर से भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्या और मोदी सरकार के मंत्री विजय सांपला को क्रमश: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी ने तेलंगाना में संगठन की कमान के. लक्ष्मण को दी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का जिम्मा तापिर गाओ को सौंपा गया है.

कर्णाटक की कमान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को प्रदेश अध्यक्ष बना कर दी गयी है. जबकि उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से सांसद केशव प्रसाद मौर्या की पहचना पीएम मोदी के पसंदीदा नेता के तौर पर की जाती है. 2012 के चुनाव में उन्हें सिराथू विधानसभा से जीत मिली. यह सीट पहली बार भाजपा के खाते में आई थी. दो साल तक विधायक रहने के बाद केशव ने फूलपुर सीट पर भी पहली बार भाजपा का झंडा फहराया. वही केंद्रीय राज्य मंत्री और पंजाब के होशियारपुर से सांसद विजय सांपला को पंजाब भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया है. सांपला दलित समुदाय से आते हैं. भाजपा ने उन्हें पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का प्रभार सौंपा है.

शनि शिंगणापुर: महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत मिलने के बाद मंदिर का 400 साल पुराना इतिहास बदल गया. इस मंदिर में पहली बार महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत मिली है.

ऐसा बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुआ है. हालाकि कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर न्यास ट्रस्ट महिलाओं को पूजा करने के अधिकार के खिलाफ अड़ा हुआ था. लेकिन शुक्रवार को पुरुष श्रद्धालुओं के जबरन घुसने के थोड़ी देर बाद ही मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत देकर इस मंदिर का इतिहास बदल दिया.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उन पूजा स्थलों पर जाना महिलाओं का मौलिक अधिकार है, जहां पुरुष पूजा करते हैं.

छपरा: नववर्ष विक्रम संवत के आगमन पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नयी परंपरा की शुरुआत करते हुए शहर में सवा लाख दीपक जलाये. कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में दिए वितरित किये गये थे और सभी से शाम में जलने का आग्रह किया गया था. कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से नगरपालिका चौक तक दीप प्रज्ज्वलित किया.

बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर सभी को दीपक वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में पांच दीपक वितरित किया गया है. शहर में दिवाली जैसा प्रतीत हो रहा है. इसका उद्देश्य अपने पर्व त्यौहार के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

इस अवसर पर लक्ष्मी गुप्ता, अनिल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वही दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा नगर के द्वारा स्थानीय अम्बिका आईटीआई में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अश्वनी गुप्ता ने की.  इस अवसर पर विजय सिंह, प्रो पी एन राय, सरोज सिंह, दीपक समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.    

पटना: बिहार सरकार ने जब से राज्य में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की है ऐसा लग रहा है जैसे पियक्कड़ों की तो जान ही निकल गई है. राज्य में सभी मधुशालाएं बंद है जिस वजह से हर रोज शराब पीने के आदत से मजबूर लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे है.

राज्य सरकार ने नई उत्पाद नीति के तहत शराब पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा रखा है पर ताड़ी को पेड़ से उतारने और उसके व्यक्तिगत इस्तेमाल को लेकर कोई प्रतिबन्ध नहीं है. ऐसे में पीने वालों को थोड़ी राहत जरूर मिल गई है. हालाँकि ताड़ी के व्यवसाय करने और उसको सार्वजानिक स्थानों पर बेचना मना है पर पेड़ से उतारकर पीना मना नहीं है. अब पीने के शौकीन लोग ताड़ी के भरोसे अपनी प्यास बुझाने की नई-नई तरकीबें बना रहे हैं.

पटना खेमनिचक के निवासी मन्नू प्रसाद के गाँव में उनका अपना ताड़ का पेड़ है, उन्होंने कहा कि अब रविवार के रविवार वो गाँव जाया करेंगे ताकि उन्हें ताड़ी का आनंद प्राप्त हो सके.

अनिशाबाद के पवन कुमार मांझी जो पेशे से बीमा एजेंट हैं उन्होंने बताया कि शुद्ध ताड़ी पीने से स्वास्थ्य पर कोई खराब असर नहीं पड़ता. इस बार गर्मियों की छुट्टी में जब वो अपने गाँव मखदुमपुर जाएंग तो ताड़ी से ही काम चलाएंगे.

बिहार में जब से पूर्ण शराब बंदी कर दी गई है शराब पीने वालों की बेचैनी बढ़ गई है. हर दिन ऐसे लोग पानी को ही शराब समझ कर अपनी प्यास बुझा रहे है. शराब और शराबियों के बीच का संघर्ष कब तक चलेगा ये कहना तो मुश्किल है पर व्यक्तिगत रूप से ताड़ी का सेवन करने की छूट देकर बिहार सरकार ने पीने वाले लोगों थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है.

छपरा: बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सख्त लहजे में कहा कि इस माह में जिन केन्द्रों पर अनियमितता मिली तो न केवल सेविका, सहायिका चयनमुक्त होंगी बल्कि पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ पर भी गाज गिरेगी.
डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका को टास्क दिया कि वे सूदूर इलाकों के 20-20 आंगनबाड़ी केन्द्रों की गहन जांच कर एवं अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगी. वहीं गलत रिर्पोटिंग के आरोप में मकेर, अमनौर, एवं सोनपुर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का भी आदेश डीएम ने डीपीओ को दिया.

डीएम ने कहा कि जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति न की जाए बल्कि ठोस कार्रवाई हो. डीएम ने डीपीओ को निदेश दिया कि वे जून तक कन्या सुरक्षा योजना का 5000 वाॅण्ड तैयार कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई होगी. परवरिश योजना में सभी लंबित आवेदनों को अविलम्ब विस्तार का निर्देश डीएम ने सभी एसडीओ को दिया.

गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भुगतान स्थगित
दूसरी ओर 12 अप्रैल से आरंभ हो रहे पल्स पोलियो टीकाकरण से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित करते हुए कारण पृच्छा का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गड़खा पर मुख्यालय से अनधिकृत रूप से बाहर रहने की शिकायते लगातार मिल रही थी. बैठक में एक डाक्टर के एप्रौन में नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की और सीएस को निर्देश दिया कि वे जिला से प्रा. स्वा. केन्द्र तक सभी डाक्टर एवं कर्मियों को ड्रेस में रहना सुनिश्चित कराएं.

डीएम ने पोलियो अभियान को पूर्ण सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान किसी भी आंगनबाड़ी सेविका, आशा का ड्राप आउट न हो. सभी स्तर पर अभियान का व्यापक एवं सघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में डीपीओ, सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमनौर: दहेज़ लोभियों द्वारा महिला समेत उसके दो बच्चों को घर में आग लगाकर जिंदा जलाने और घटना को दुर्घटना साबित करने के लिए पूरे घर में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ी पाकर अमनौर की पूजा की शादी डोबही गांव के नवीन सिंह से हुई थी. मृतका के भाई अमन कुमार के अनुसार बीती रात पूजा के ससुराल वालों ने उसके दो मासूमों 3 साल के निखिल और 2 साल के नैतिक एक साथ पहले मौत के घाट उतरा और फिर घर बंद कर उसमे आग लगा दी.

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृत महिला की सास को गिरफ्तार कर लिया है, वही परिवार के अन्य सभी सदस्य घर छोड़कर फरार है.

छपरा: जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 3 मई से 9 मई तक छपरा में आयोजित होगी. खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु डीएम दीपक आनंद ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला खिलाडि़यों की अधिक से अधिक प्रतियोगिता हेतु जिला के महिला काॅलेजों को भी सूचना दी जाए ताकि अधिक से अधिक खिलाडि़यों की प्रतिभागिता हो सके. इसके लिए डीएम ने डीडीसी को निर्देश दिया कि वे अलग से महिला काॅलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक आहुत कर दिशा निदेश देंगे.

10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन  
डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिले के सभी विद्यालय के प्रधान या खिलाडि़यों द्वारा जिला खेल कार्यालय, राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में अपना निबंधन कराना है. डीएम ने स्पष्ट कहा है कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले विद्यालय के प्रधान एवं शारीरिक शिक्षक को दोषी मानते हुए उनपर अनुशासनिक कार्रवाई होगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन 
खेल प्रतियोगिता के दरम्यान खिलाडि़यों के मनोरंजन हेतु संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था करने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी खेल प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सक टीम एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक दवाइयों के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराएंगे.

 

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2016-17 खेल कैलेन्डर सारण, छपरा

क्र0  खेल का नाम       कोटि       आयु वर्ग         दिनांक/स्थल
1.     एथलेटिक्स          B/G       15-17 वर्ष      3-4 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
2.    फुटवाॅल               B/G       15-17 वर्ष      3-4 मई 2016 राजपुत स्कूल छपरा
3.     हैण्डवाॅल             B/G       15-17 वर्ष      5 मई 2016 विश्वेश्वर सेमिनरी, छपरा
4.     बैडमिन्टन           B/G       15-17 वर्ष      5 मई 2016 राजपुत स्कूल छपरा
5.     शतरंज                B/G       15-17 वर्ष      5 मई गल्र्स स्कूल, छपरा
6.    वुशू                      B/G       15-17 वर्ष      5 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
7.    ताइक्वांडों             B/G        15-17 वर्ष     5 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
8.    भारोत्तोलन          B/G        15-17 वर्ष      7 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
9.    सुब्रतो मुखर्जी फुटवाॅल B    15-17 वर्ष      7 मई 2016 राजपुत स्कूल, छपरा
10.  कबडडी              B/G        15-17 वर्ष     8-9 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
11.   वालीवाॅल             B/G        15-17 वर्ष     8-9 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
12.   खो-खो               B/G         15-17 वर्ष     8-9 मई 2016 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा

नोटः- सारण जिला अन्तर्गत सभी सरकारी एवं निजी उच्च विद्यालयों के छात्र/छात्रा वर्ग 9-10 तक (आयु 15-17) वर्ष तक वर्णित खेल विद्या में भाग लेने के इच्छुक है वे दिनांक 10.04.2016 से 26.04.2016 तक जिला खेल कार्यालय राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में कार्यालय अवधि में करा सकते है.

महिला खेल कूद प्रतियोगिता 2016-17 खेल कैलेन्डर सारण

क्र0   खेल का नाम    कोटि      आयु वर्ग         दिनांक एवं स्थल का नाम
1. एथलेटिक्स            महिला    25 वर्ष तक    7 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा
2. हैण्डवाॅल               महिला    25 वर्ष तक    7 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा.
3. कबडडी                महिला    25 वर्ष तक    8 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा.
4. वालीवाॅल              महिला    25 वर्ष तक     8 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा.
5. बैडमिन्टन             महिला    25 वर्ष तक     8 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा.
6. खो-खो                 महिला     25 वर्ष तक     8 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा.
7. लाॅन-टेनिस           महिला     25 वर्ष तक     8 मई 2016  राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा.

नोटः- सारण जिला अन्तर्गत सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों (प्राइवेट सहित) के 25 वर्ष तक की महिलायें जो वर्णित खेल विद्या में भाग लेने के इच्छुक है वे दिनांक 10.04.2016 से 26.04.2016 तक जिला खेल कार्यालय राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में कार्यालय अवधि में अपना निबंधन करा सकती हैं.

 

मुम्बई: दो महीने के ब्रेकअप के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर करीब होते नजर आये हैं. दोनों को मुम्बई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से एक साथ निकलते देखा गया.ट्वीटर पर विराट-अनुष्का फैन क्लब की और से रेस्टोरेंट के बाहर खींची गई एक फोटो भी साझा की गई है.

कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने ख़राब प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर अनुष्का को दोषी ठहराए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और उसके बाद दोनों में थोड़ी दूरी देखने को मिली. हालाँकि हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर विराट ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

छपरा: नव वर्ष विक्रम संवत 2073 के आगमन पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. छात्रों ने विक्रम संवत अमर रहे, भारत माता की जय जैसे नारों के जय घोष के साथ प्रभातफेरी निकाली.

विद्यालय के घोष दल के साथ कदम से कदम मिलकर बच्चे विद्यालय के प्रांगन से निकलकर नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हो गयी. vidya mandir 8 march

पथ संचलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा, विजय रंजन, सचिन्द्र उपाध्याय, हरिप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत आज से हो रही है. प्रकृति में इसका अहसास खुद ही हो जाता है, पेड़ों में नयी पत्तियाँ आ जाती है. पूरा वातावरण नया अनुभव करता है. 

नव वर्ष के अवसर पर पथ संचलन

Posted by Saraswati Shishu Vidya Mandir Darshan Nagar Chapra on Thursday, April 7, 2016

गौरतलब है कि आज ही के दिन शकों को पराजित कर राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की स्थापना की थी. जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन महर्षि दयानंद ने आर्य सामाज की स्थापना की थी.