नववर्ष के आगमन पर बजरंग दल ने शहर में जलाये सवा लाख दीपक

छपरा: नववर्ष विक्रम संवत के आगमन पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नयी परंपरा की शुरुआत करते हुए शहर में सवा लाख दीपक जलाये. कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में दिए वितरित किये गये थे और सभी से शाम में जलने का आग्रह किया गया था. कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से नगरपालिका चौक तक दीप प्रज्ज्वलित किया.

बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर सभी को दीपक वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में पांच दीपक वितरित किया गया है. शहर में दिवाली जैसा प्रतीत हो रहा है. इसका उद्देश्य अपने पर्व त्यौहार के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

इस अवसर पर लक्ष्मी गुप्ता, अनिल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वही दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा नगर के द्वारा स्थानीय अम्बिका आईटीआई में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अश्वनी गुप्ता ने की.  इस अवसर पर विजय सिंह, प्रो पी एन राय, सरोज सिंह, दीपक समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.    

0Shares
A valid URL was not provided.